Madhya Pradesh Bijli Bill Kaise Dekhe | मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें | Mp बिजली बिल कैसे देखे मोबाइल से

Madhya Pradesh Bijli Bill Kaise Dekhe ?

मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें : मध्य प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन घर बैठे कैसे देखें? यह सवाल राज्य के काफ़ी लोगों के किये समस्या का सबब बन चुका है क्योंकि कई बार देखा जाता है कि हमारे बिजली तो आती है लेकिन उसका बिल कितना हो गया है इसकी जानकारी उपभोक्ता को समय और नही मिल पाती है इस बिल से जुड़ी जानकारी पाने के किये बिजली घर आदि के चक्कर लगाने पढ़ते है लेकिन शायद ही इसकी उचित जानकारी मिल पाती है। ऐसी कई समस्याएं भी जिस कारण MP Bijli उपभोक्ता समय पर अपना बिल जमा नही कर पाते है।

MP Electricity Bill Online
Check MP Electricity Bill Online

MP बिजली बिल कैसे चेक करें ?

अगर आप मध्य प्रदेश राज्य में रहते है और आपके यहाँ बिजली कनेक्शन है तो आपके लिए यह जानकर बेहद खुशी होगी कि मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्य के नागरिकों के लिए MP Bijli Bill Status Check करने के लिए Online Portal लांच कर दिया है जहां से राज्य के बिजली उपभोक्ता घर बैठे बिजली बिल स्टेटस चेक कर सकते है। अब कैसे कर सकते है और इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है, और इसके लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या होने चाहिए? आदि जैसी जुड़ी सभी जानकारी को शेयर करने जा रहे हज So इसलिए आज हमारा यह लेख आपके आर्टिकल आपके लिए बहुत Useful होने वाला है।

मध्य प्रदेश MP बिजली बिल कैसे चेक करें?

मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक करना काफी आसान है लेकिन आपको जानकारी दे दे कि MP में मुख्य रूप 3 कंपनियों के द्वारा अलग – अलग क्षेत्र में बिजली supply की जाती है। तो आप किस क्षेत्र में रहते है और आपके क्षेत्र में कौन सी कंपनी बिजली सप्लाई करती है उसकी वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से Bijli Status को चेक कर सकते है। बाकी नीचे हमने कंपनी के नाम और उनकी वेबसाइट ओर विजिट करके किस तरह Bijli Bill Status Check कर सकते है उसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में आप नीचे जान सकते है –

MP बिजली बिल कैसे देखे मोबाइल से ?

दोस्तों एमपी में अलग – अलग क्षेत्रो में 3 कंपनी के द्वारा बिजली प्रदान की जाती है जिनकी ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने की अलग – अलग प्रक्रिया है। नीचे हमने एक – एक प्रक्रिया के बारे में स्टेप by स्टेप बताया है तो जिस क्षेत्र में रहते है उसके अनुसार MP Bijli Bill Status Check कर सकते है , मध्य के पश्चिम क्षेत्र में MPKVVCL कंपनी बिजली सप्लाई करती है तो अगर आप इस प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र में रहते है तो नीचे दी गयी स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपने बकाया बिजली बिल के बारे में जान सकते है –

मध्य प्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण बिजली बिल कैसे चेक करें?

दोस्तों ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने की अलग – अलग प्रक्रिया है। नीचे हमने एक – एक प्रक्रिया के बारे में स्टेप by स्टेप बताया है तो जिस क्षेत्र में रहते है उसके अनुसार MP Bijli Bill Status Check कर सकते है , आइये जानते है पूरा प्रोसेस -
  • सबसे पहले आपको MPKVVCL की Official website पर जाना है जिसका लिंक हमने यहां भी दिया है। तो इस लिंक ओर क्लिक करके सीधे इस वेबसाइट ओर जा सकते है।
मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें
मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें
  • वेबसाइट के होमपेज पर आते ही यहां आपको कुछ ओप्शन मिलेंगे अब आपको इन दिए गए विकल्प में Retail Bill Payment पर क्लिक करके नीचे Enter IVRS No Enter करना है।
  • IVRI no एंटर करने के बाद आपको View &pay Energy Bill के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
Mp बिजली बिल कैसे देखे मोबाइल से
Mp बिजली बिल कैसे देखे मोबाइल से
  • अब यहां आपके सामने आपके बकाया बिजली बिल की सारी डिटेल निकल कर आ जायेगी।
  • यदि आप चाहें तो इस बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश पूर्ब विद्युत वितरण बिजली बिल कैसे चेक करें?

अगर आप मध्य प्रदेश पूर्व बिजली कंपनी से बिजली ले रहे है तो आप नीचे दिए गए पॉइंट को फॉलो करके आसानी से अपने बिजली बिल का स्टेटस चेक कर सकते है –
Mp बिजली बिल कैसे चेक करें
Mp बिजली बिल कैसे चेक करें
  • इसके बाद वेबसाइट पर आते ही इसके होमपेज पर आपको कुछ पूछी गयी जानकारी को आपको सही – सही भर देना है।
  • भरने के बाद आपको इसे सबमिट कर देना है। सबमिट करते ही आपके सामने आपके बिल की जानकारी निकलकर आ जायेगा।
  • यदि आप चाहें तो इस बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।

फ़ोनपे ऐप पर एमपी बिजली बिल कैसे चेक करें?

आप अपना MP बिजली बिल फोन-पे App पर भी देख सकते हैं। यह उन Mobile यूजर्स के लिये है, जो लेनदेन के लिये फोन-पे ऐप इस्‍तेमाल करते हैं।
  • सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe App Download करके रजिस्‍टर कर लें। इसके बाद ऐप Open कीजिये।
  • होम-पेज पर आपको Electricity का विकल्‍प नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप Billers चयन करें। ध्‍यान रहे आप जिस State में रहते हैं आपको उसी राज्‍य का Billers का चयन करना होगा।
  • Next Step में Business Partner Number (BP Number) Fill करने को बोला जाएगा। आप BP अपना नंबर भरें। यह आपका अकाउंट नंबर है। जिसे प्राप्‍त करने का तरीका ऊपर बताया गया है।
  • आप BP नंबर डालने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
  • बिजली नंबर सबमिट करने पर फोन-पे ऐप आपसे रिमाइंडर भेजने की अनुमति मांगेगा। आप रिमांइडर प्राप्‍त करना चाहते हैं तो आप Yes पर Click कर सकते हैं। अन्‍यथा इसकी कोई जरूरत नहीं है।
  • इतना करते ही आपको अपना एमपी बिजली बिल मोबाइल स्‍क्रीन पर दिखाई पड़ने लगेगा। यदि आप चाहें तो इस बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।
तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें – एमपी ग्रामीण बिजली बिल कैसे चेक करें Bijli Bill Check MP यदि आप Bijli Bill Online Check in MP, Check MP Electricity Bill Online से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते है ||धन्यवाद ||

1 comment:

  1. Thanks for letting us know about it, these information are really awesome. You can also check out k electric bill download it will provide you complete bill details. You can easily download the bill.

    ReplyDelete

Any Query Related Post Please Comments

www.fasterjobselection.in. Powered by Blogger.

Search This Blog