Narega Ka Paisa Kaise Check Kare 2020 - नरेगा का पेमेंट कैसे चेक करे 2020-2021
नरेगा का पैसा कैसे चेक करे 2020 : दोस्तों आज हम आप लोगो को नरेगा का पैसा कैसे चेक करे 2020 की जानकारी देने जा रहे है आप लास्ट तक अच्छे से इस पोस्ट को पढ़े तब आप को नरेगा में ऑनलाइन पेमेंट कैसे चेक करे की जानकारी समझ में आएगी नीचे आसन भाषा में समझाने की कोशिश किया हूँ उम्मीद करता हूँ आप को ये जानकारी लाभप्रद साबित होगो तो चलिए जानते है नरेगा का भुगतान कैसे चेक करे.
यह केंद्र सरकार के द्वारा चलायी गयी प्रमुख योजना है, इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्राम का विकास और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को रोजगार प्रदान करना है, इस योजना के द्वारा ग्राम को शहर के अनुसार सुख-सुविधा प्रदान करना है, जिससे ग्रामीणों को अच्छा रोजगार मिल सके |
मनरेगा के पैसे बैंक अकाउंट में आ रहे है या नही ? अपने मोबाइल से कैसे Check करे ?
नरेगा का भुगतान 2021 कैसे जानें : दोस्तों नरेगा को महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा / MNREGA) कहा जाता है इस योजना को भारत में लागू एक रोजगार गारंटी योजना है, जिसे 7th सितम्बर 2005 को विधान द्वारा अधिनियमित किया गया। यह योजना प्रत्येक वित्तीय वर्ष में किसी भी ग्रामीण परिवार के उन वयस्क सदस्यों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराती है जो प्रतिदिन 220 रुपये की सांविधिक न्यूनतम मजदूरी पर सार्वजनिक कार्य-सम्बंधित अकुशल मजदूरी करने के लिए तैयार हैं। 2010-11 वित्तीय वर्ष में इस योजना के लिए केंद्र सरकार का परिव्यय 40,100 करोड़ रुपए था।
नरेगा का पेमेंट देखना है – नरेगा पेमेंट लिस्ट 2020 , MGNREGA भुगतान की स्थिति यहाँ चेक करें ?
इस अधिनियम को ग्रामीण लोगों की क्रय शक्ति को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किया गया था, मुख्य रूप से ग्रामीण भारत में रहने वाले लोगों के लिए अर्ध-कौशलपूर्ण या बिना कौशलपूर्ण कार्य, चाहे वे गरीबी रेखा से नीचे हों या ना हों। नियत कार्य बल का करीब एक तिहाई महिलाओं से निर्मित है। किसी मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल कैसे निकालें सरकार एक कॉल सेंटर खोलने की योजना बना रही है, जिसके शुरू होने पर शुल्क मुक्त नंबर 1800-345-22-44 पर संपर्क किया जा सकता है। शुरू में इसे राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (NREGA) कहा जाता था, लेकिन 2 अक्टूबर 2009 को इसका पुनः नामकरण किया गया।
मोबाइल से नरेगा का पैसा कैसे Check करे-
दोस्तों इसके लिए इंटरनेट पर एक website है, जिसकी मदद से आप पता लगा सकते है कि आपके बैंक अकाउंट में नरेगा मजदूरी के पैसे आ रहे है या नही? और अगर आ रहे है, तो कितने आ रहे है? इसके अलावा किस तारीख को पैसे आये है, आप ये भी पता लगा सकते है।
इस website पर आप मनरेगा के पैसे अपने आधार कार्ड या बैंक अकाउंट नंबर दोनो से check कर सकते है। आप जिस से अपना बैलेंस chack करना चाहे उस से कर सकते है। आधार कार्ड से आप मनरेगा का balance तभी check कर सकते है, जब आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक हो।अगर आधार बैंक अकाउंट से लिंक नही है तो आप उसका बैलेंस आधार कार्ड से check नही कर सकते है। लेकिन ऐसी स्थति में आप अपने bank अकाउंट नंबर से इसके बारे में जान सकते है।
Bank अकाउंट से नरेगा का बलेंस कैसे पता लगाये -
- इसके लिए सबसे पहले आपको google में Know Your Payments PFMS लिख कर search करना है और सबसे पहले जो result show हो उस पर क्लिक करना है।
- अगर आप चाहे तो यंहा क्लिक करके भी उस वेबसाइट पर जा सकते है। पर पहले पूरी पोस्ट पढ़ ले, ताकि आपको बाद में Bank balance check करने में कोई परेशानी ना आये।
- यंहा पर आपको ऊपर फोटो में दिखाई दे रहे code को लिखना है।Last में आपको sumbit पर क्लिक करना है। उसके बाद इसी पेज में नीचे आपके सामने पूरी detail आ जायेगी की आपके अकाउंट में मनरेगा के कितने पैसे आये है और कब कब आये है।
- अगर आप अपने बैंक अकाउंट नंबर से नरेगा के पैसे check करना चाहते है तो आपको यंहा क्लिक करना है। उसके बाद ऐसा पेज ओपन हो जायेगा।
- यंहा पर आपको आपके बैंक का नाम डालना है।
- यंहा दोनों बॉक्स में आपको आपके बैंक अकाउंट नंबर डालने है।यंहा पर आपको ऊपर फोटो में दिखाई दे रहे code को लिखना है।
- और अंत में आपको submit पर क्लिक करना है, उसके बाद इसी पेज में निचे आपके सामने आपके खाते की पूरी detail आ जायेगी।
नरेगा का भुगतान किन किन राज्य का देख सकते है
आंध्र प्रदेश अरुणचाल प्रदेश असाम बिहार छहत्तीसगढ़ गुजरात हरयाण हिमचाल प्रदेश जम्मू एंड कश्मीर झारखण्ड कर्णाटक केरल मध्य प्रदेश महाराष्ट्र मणिपुर मेघालय मिजोरम नागालैंड ओडिश पंजाब राजस्थान सिक्किम तमिलनाडु त्रिपुर उत्तर प्रदेश उत्तराखंड वैस्ट बैंगल अंडमान एंड निकोबार दादर & नगर हवेली दमन & दिउ गोवा लक्षद्वयेप पुडुचेर्री छंदीगढ़ तेलंगाना आदि .
दोस्तों कैसा लगा यह जानकारी Narega Ka Payment Kaise Check Kare 2020 - नरेगा का भुगतान 2021 कैसे जानें, इस तरीके से आप अपने मोबाइल से पता लगा सकते है कि आपके बैंक अकाउंट में नरेगा मजदूरी के कितने पैसे आ रहे है और कब कब आये है। अगर आपको इस में कोई problem आये तो आप कमेंट करके पूछ सकते है।
तो उम्मीद करता हु की ये जानकारी नरेगा का बलेंस कैसे पता लगाये , मनरेगा का पैसा कैसे चेक करे,मनरेगा जॉब कार्ड की हाजरी (Attendance) ऑनलाइन कैसे चेक करे,आपके लिए helpful रही होगी। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी share करे। और अगर आप हमारी posts फ्री में अपने mail box में चाहते है तो नीचे आप अपनी email id डालकर आप हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते है।
#नरेगाकापैसाकैसेचेककरें2020 # naregakapaymentskaisedekhe. नरेगा का पैसा ऐसे चेक करें 2020–21 | How to check narega payment
Sachin yadav
ReplyDeleteआप का कोई सवाल है नरेगा भुगतान सम्बंधित
Deleteनरेगा का खाता नंबर
Deleteकैसे चेक करे
Thanks
ReplyDeleteसर आपका बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा है सर मेरा एक ब्लॉग है जिसमें मैं सरकारी योजनाओ से रिलेटेड जानकारी प्राप्त करवाता हु। Click
मूझे अच्छा लगा ठीक है आम नागरिक को मदद मिलेगी
ReplyDeleteIs site me toh search ka option hi nahi aa raha hai
ReplyDelete743237938546
ReplyDelete87360197069209
ReplyDeleteमारेगा मे पेसा खाता नबार से व आधार से केसे देखते है 1737003WL049889
ReplyDeleteMera payment nahin aaya hai narega ka
ReplyDelete47538100003663
ReplyDeleteपितांबर
ReplyDeleteपितांबर परिचय पत्र
ReplyDelete