Kaise Dekhe Bihar Bijli Bill 2021 | कैसे चेक करें बिहार का बिजली बिल | बिहार बिजली बिल का भुगतान कैसे करें

Kaise Dekhe Bihar Bijli Bill 2021 (बिहार बिजली बिल कैसे देखें)?

बिहार बिजली बिल कैसे देखें : दोस्तों नमस्कार हमारे इस जानकारी में आप सभी का स्वागत है आज हम लोग जानने वाले है बिहार बिजली बिल कैसे देखें की जानकारी ,जैसा की आप को पता है इस समय सभी कंपनियां अपना सभी काम ऑनलाइन माध्यम से ओपरेट कर रही है .

बिहार बिजली बिल का भुगतान कैसे करें
बिहार बिजली बिल का भुगतान कैसे करें

दोस्तों इसी ऑनलाइन की जो पहल है इसके तोर तरीके क्या है जिससे आप बिहार बिजली बिल कैसे देखें की जानकारी जान पाएंगे , आइये जानते है वह सभी प्रोसेस जिसके माध्यम से आप घर बैठे अपने एलेक्टिसिटी का बिल जमा या चेक कर सकते है . 

कैसे चेक करें बिहार का बिजली बिल (Kaise Check Kare Bihar Ka Bijli Bill Online)?

कैसे चेक करें बिहार का बिजली बिल : हमारे बिहार के सभी सदस्य जिनका भी घर बिजली से जगमग रोशन है और वह अपना ऑनलाइन तरीके से विहार राज्य का बिजली बिल का भुगतान करना या बिहार का ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा या चेक करना चाहता है तो ये जानकारी आप के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी साबित होने वाली है . अगर आपको पता है कैसे जमा करते है ऑनलाइन विहार का बिजली बिल तो ठीक है अथवा मै आपको नीचे बहुत ही आसन भाषा में स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहा हूँ आप से अनुरोघ है कृपया इस जानकारी को पूरा पढ़ें आइए जानते है क्या है प्रोसेस .

बिहार का बिजली बिल कैसे भुगतान करें?

बिहार का इलेक्ट्रिसिटी बिल कैसे भुगतान करें : जैसा की आप को पता है बिहार राज्य में दो कंपनियां अपना विस्तार पूरे बिहार राज्य में फैलाये हुए है जिससे पूरे बिहार में बिजली की आपूर्ति होती है , जिससे आप के घर में रोशनी जलती   है आइये जानते है वह कौन सी दो कंपनियां है जो पूरे बिहार राज्य में अपना बिजली दिया हुआ है .
पहला - North Bihar Power Distribution Company Ltd
दूसरा - South Bihar Power Distribution Company Ltd


दोस्तों आइये जानते है इन दो कंपनियों में आप सब अपना बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे जमा करेंगे , बिहार बिजली चेक करना काफ़ी आसान है बस इसके लिए आपके पास मोबाइल, कंप्यूटर होना चाहिए साथ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए आपके आप आपका बिजली कनेक्शन 12 नंबर का उपभोक्ता नंबर होना जरूरी है अगर आपको अपना उपभोक्ता नंबर याद नही है तो आप पिछले महीने जमा की गई बिल कॉपी में देख सकते है- बाकी अब आप बिहार बिजली बिल कैसे चेक इसके बारे में आप नींचे डिटेल में पढ़ सकते है.

नॉर्थ बिहार ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करें? | How to Check Online North Bihar Electricity Bill ?

नॉर्थ बिहार बिजली बिल कैसे चेक करे :बिहार राज्य के नार्थ जोन में NORTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD (NBPDCL) के द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है। नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने अपनी सभी उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने की सुविधा प्रदान किया है। लेकिन बहुत लोगों को इस सुविधा की जानकारी नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए हमने यहाँ बताया है कि घर बैठे नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे ?


स्टेप 1 सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र खोल लीजिये। जैसे – गूगल क्रोम। इसके बाद एड्रेस बार में nbpdcl.co.in टाइप करके एंटर करें। या आप सीधे वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का भी उपयोग कर सकते है – nbpdcl quick bill paymen.

स्टेप 2 अब आप अपना जो पुराने बिल होगा उसमे से उपभोक्ता संख्या भरकर सबमिट करें आपके बिजली बिल में उपलब्ध है। डेमो के लिए नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट को देखें.

बिहार बिजली बिल कैसे देखें?
नॉर्थ बिहार बिजली बिल कैसे देखें?

स्टेप 3 जैसे ही दिए गए निर्धारित बॉक्स में अपना उपभोक्ता संख्या भरकर सबमिट करेंगे, नीचे बिजली का बिल दिखाई देगा। इसमें उपभोक्ता का नाम, बिल माह के साथ बिल अमाउंट दिखाई देगा। इसमें आप चेक कर सकते है कि इस माह आपका कितना बिजली बिल आया है।

साउथ बिहार बिजली बिल कैसे देखें?
साउथ बिहार बिजली बिल कैसे देखें?

स्टेप 4 अगर किसी माह आपको बिजली बिल प्राप्त नहीं हो या आप NBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने बिल अमाउंट को वेरीफाई करना चाहे तब ऑनलाइन नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की वेबसाइट से अपना बिजली का चेक कर सकते है। इसके लिए बस आपको NBPDCL की वेबसाइट में जाना है। फिर अपना उपभोक्ता संख्या भरकर सबमिट कर देना है। जैसे ही उपभोक्ता संख्या सबमिट करेंगे आपको वर्तमान माह बिजली बिल दिखाई देगा।

साउथ बिहार ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करें? | How To Check Online South Bihar Electricity Bill

ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करें : अगर आप साउथ बिहार में रहते है तो नीचे दी गयी स्टेप को फॉलो करके साउथ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है –

स्टेप 1 सबसे पहले आपको बिहार साउथ बिजली कंपनी की NBPDCL ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना है।

स्टेप 2 वेबसाइट पर आते ही इसके होमपेज पर आपको Quick Bill Payment का Option मिलेगा जहां आपको क्लिक कर देना है।

स्टेप 3 अब यहां आपको एक फॉर्म मिलेगा जहां आपको उपभोक्ता नंबर डालना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करें?
ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करें?

स्टेप 4 सबमिट बटन पर क्लिक करते ही यहां आपके नाम के साथ आपके बकाया बिल से जुड़ी जानकारी निकल कर आ जाएगी।

स्टेप 5 यही आपको लास्ट में View Bill, Pay Bill के 2 ऑप्शन मिलेंगे।

स्टेप 6 अब अगर आप अपना बिल जमा करना चाहते है तो Pay bill पर क्लिक करके अपना बिल जमा कर सकते है। वही अगर आप View Bill पर क्लिक करते है तो आपके सामने आपके बिजली बिल की सम्पूर्ण जानकारी निकल कर आ जायेगी जिसे आप प्रिंट या डाउनलोड भी कर सकते है।

बिहार बिजली कैसे जमा करें? | How To Pay Electricity in Bihar

दोस्तों समय-समय पर बिजली बिल जमा करना काफी जरूरी होता है ताकि आपको एक साथ अधिक रकम जमा करनी ना पढ़े लेकिन बिजली बिल कितना हो गया और बिहार बिजली बिल ऑनलाइन कैसे जमा करें ? इसके उचित जानकारी नही होती है जिस कारण लोग अपना बकाया बिजली बिल नही जमा कर पाते है – इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने बिजली बिल कैसे चेक कर इसके बारे में बताया है बाकी आप बिजली बिल कैसे जमा कर सकते है इसके लिए नीचे दी गयी स्टेप फॉलो कर सकते है –

  • सबसे पहले आपको उस वेबसाइट पर जाना है जहाँ आप रहते है जैसे कि नॉर्थ या साउथ अपने एरिया के अनुसार वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • अब आपको सिंपल ऊपर दिए गए तरीक़े को अपनाते हुए अपना उपभोक्ता नंबर डालना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही यहां आपके नाम के साथ आपके बकाया बिल से जुड़ी जानकारी निकल कर आ जाएगी।
  • यही आपको लास्ट में View Bill, Pay Bill के 2 ऑप्शन मिलेंगे। अब अगर आप अपना बिल जमा करना चाहते है तो Pay bill पर क्लिक करना है।
  • अब यहां आपके सामने बिल जमा करने के कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे की क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड तो आप जिससे भी इस बिल को जमा करना चाहते है उसका चुनाव करके आसानी से पूछ गयी डिटेल के साथ बिजली बिल जमा कर सकते है।
तो दोस्तो ये था हमारा आज का जानकारी जिसमे हमने बिहार बिजली कैसे चेक करें?बिहार बिजली बिल कैसे जमा करे इसके बारे में आपको विस्तार से बताया है। आशा करता हूँ कि आपको दी गयी जानकारी महत्व पूर्ण रही होगी और आप सफलतापूर्वक बिहार बिजली चेक और जमा कर चुके होंगे।अगर आप का कोई सवाल है तो दोस्तों आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट कर सकते है हम आपकी जरूर उत्तर देंगे ||धन्यवाद||

0 comments:

Post a Comment

Any Query Related Post Please Comments

www.fasterjobselection.in. Powered by Blogger.

Search This Blog