Aadhar Me Mobile Number Kaise Badle | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े | आधार कार्ड से मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन

Aadhar Me Mobile Number Kaise Badle ?

आधार के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का तरीका
आधार के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का तरीका

Aadhar Me Mobile Number Kaise Badle : हेलो दोस्तों स्वागत है आज के नए पोस्ट की जानकारी में ज हम लोग जानेंगे अपने आधार कार्ड ने अगर मोबाइल नम्बर जोड़ना हो तो कैसे आधार से नम्बर लिंक करते है ऑनलाइन सुबिधा से आप को एक बेहतर बिकल्प बताऊंगा अपने आज के इस पोस्ट में कृपया इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें जिससे आपको कोई परेशानी न हो लिंक करते समय आइये बिस्तार से समझते है यह जानकारी आधार से अपना नम्बर कैसे रजिस्टर करते है . 

मैसेज/CALL से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ?

दोस्तों आजकल हर काम बहुत ही कम समय में हो जा रहा है , और ऐसे में कौन घंटो लाइन में खड़े होकर अपना काम कराना चाहते है , इसी समय और भीड़ के चलते भारत सरकार एक नया प्लान लेकर आया है जिसके माध्यम से घर बैठे अपने मोबाइल से मैसेज भेज कर अपना नम्बर आधार से लिंक करा सकते है कैसे करना है आइये नीचे समझते है कृपया ध्यान पुर्बक इस पोस्ट को पढ़ें नहीं तो थोड़ा मुस्किल हो सकता है .
  • सबसे पहले आपको uidai द्वारा दिया गया नम्बर जोकि टूल फ्री है उसपर काल करना होगा .
  • याद रहे आप आधार को जिस नम्बर से लिंक करना है आप उस से ही काल करे , आप के लिए अच्छा होगा आप दुशरे नम्बर से काल न करें .
  • टोल फ्री नंबर 14546 पर कॉल करना होगा. इस पर कॉल करने के बाद आप से आधार नंबर पूछा जाएगा. आपको अपना आधार नंबर एंटर करना है. 
  • जैसे ही आप अपना आधार नंबर यहां एंटर करेंगे, आधार के साथ रजिस्टर आपके मोबाइल नंबर पर 'वन टाइम पासवर्ड' आएगा, वैसे ही इस otp को इंटर करना होगा .
  • इतना करने के बाद आप का नम्बर आधार से लिंक हो जायेगा .
  • जानकारी दर्ज करते वक्त ये जरूर ध्यान रखें कि आप सही-सही जानकारी दें क्योंक‍ि जैसे ही आप अपनी आधार डिटेल यहां एंटर करेंगे, वैसे ही यूआईडीएआई का सिस्टम इसे वेरीफाई करेगा. जानकारी सही होने के बाद ही आपका नंबर लिंक होगा.

SSUP के माध्यम से आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर करना ?

SSUP के माध्यम से आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर (Register Mobile Number with Aadhar)  करने के लिए एक ऑनलाइन सुविधा होती थी। लेकिन अब इस सुविधा को बंद कर दिया गया है और आवेदक को आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर या अपडेट करने के लिए आधार एनरोलमेंट / अपडेट सेंटर जाना पड़ता है। अपडेट की प्रक्रिया में 90 दिन लगते हैं। आधार में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा -

  • आधार को नम्बर से लिंक करने के लिए UIDAI के अधिकारिक पेज पर जाएं
  • https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx
  • आधार कार्ड सुधार फॉर्म भरें
  • आधार में जिस मोबाइल नंबर को अपडेट करना है, वह नंबर भरें
  • फॉर्म जमा करें और प्रमाणीकरण के लिए अपना बायोमेट्रिक्स प्रदान करें
  • कार्यपालक आपको एक रसीद देगा
  • रसीद में एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होता है
  • URN का उपयोग करके आधार अपडेट स्टेटस (Aadhar Update Status) को ट्रैक किया जा सकता है
  • आधार में मोबाइल नंबर अपडेट (Upadte Mobile Number with Aadhar) करने के बाद आपको दूसरा आधार कार्ड लेने की आवश्यकता नहीं है
  • जैसे ही आपकामोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर हो जायेगा,आपके नंबर पर आधार के OTP आने लगेंगे जिनके माध्यम से आप विभिन्न सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं
  • आप UADAI के टोल-फ्री नंबर1947 पर कॉल करके भी आधार का अपडेट स्टेटस देख सकते हैं

आधार में अपना मोबाइल नंबर क्यों रजिस्टर करना चाहिए

आपके मोबाइल नंबर को आधार में रजिस्टर (Register Mobile Number with Aadhar) करने के कई कारण हैं।

  • आधार से संबंधित अधिकांश सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTPभेजा जाता है। सेवा का लाभ उठाने के लिए जो OTP भेजा जाता है उस से आधार की सुरक्षा और अधिक बेहतर होती है । यदि आपका नंबर आधार के साथ लिंक नहीं है, तो आप इन सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे
  • आधार सम्बन्धी समस्त ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर यूआईडीएआई के साथ रजिस्टर करवाना होगा
  • यदि आप अपना आधार ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपकोअपने मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP प्रदान करना होगा
  • यदि आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर है तो ही आपmAadhaar ऐप डाउनलोड करके अपना आधार अपने फोन में रख सकते हैं।

आधार में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का शुल्क

आधार में अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करने (Register Mobile Number with Aadhar) या अपडेट करने के लिए आवेदक को आधार एनरोलमेंट / अपडेट केंद्र में जाने पर 25 / – रुपये बतौर शुल्क देना होगा। जितनी बार आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट करेंगे, हर बार आपको रुपया 25 / – बतौर शुल्क देना होगा। हर बार अपडेट का अनुरोध करने पर शुल्क लिया जाता है। हालांकि, यदि एक साथ कई विवरणों को अपडेट करना होता है, तो आवेदक से इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है।

आधार से संबंधित सवाल(Q&A)?

प्रश्न. पहली बार आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें?
उत्तर: आधार में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर (Register Mobile Number with Aadhar) करने के लिए आपको नज़दीकी एनरोलमेंट केंद्र पर जाना होगा, आधार एनरोलमेंट फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर दर्ज़ करके फॉर्म जमा करना होगा। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको 25 रुपये बतौर शुल्क देना होगा।

प्रश्न. आधार कार्ड से अपनी ई-मेल आईडी को ऑनलाइन कैसे रजिस्टर करें ?
उत्तर: UIDAI द्वारा आधार से ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर को रजिस्टर करने की सुविधा बंद कर दी गई है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको आधार एनरोलमेंट केंद्र पर जाना होगा।

प्रश्न. आधार कार्ड (Aadhar Card) में दर्ज मोबाइल नंबर को अपडेट/ बदलने करने में कितने दिन लगते हैं?
उत्तर: आधार में विवरण अपडेट होने/ बदलने में लगभग 90 दिन लगते हैं। हालांकि, सफल रजिस्टर के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक पुष्टिकरण संदेश भेजा जाएगा।

प्रश्न. क्या मैं आधार कार्ड नंबर में एक से अधिक मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकता हूं?
उत्तर: नहीं, केवल एक नंबर को आधार के साथ रजिस्टर किया जा सकता है। हालांकि, एक ही मोबाइल नंबर को एक से अधिक आधार कार्ड के साथ रजिस्टर किया जा सकता है।

प्रश्न. यदि किसी उपयोगकर्ता को उसके रजिस्टर फोन नंबर पर आधार OTP प्राप्त नहीं हो रहा है तो क्या करे?
उत्तर: यदि उपयोगकर्ता को उसके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP नहीं मिल रहा है, तो वह यह जांच कर सकता है कि रजिस्टर नंबर सही है या नहीं। इसके लिए, यूआईडीएआई पोर्टल पर, मोबाइल नंबर वेरीफाई करें विकल्प पर क्लिक करें।

प्रश्न. क्या दो आधार कार्ड को एक ही मोबाइल नंबर से लिंक किया जा सकता है?
उत्तर. हां, एक मोबाइल नंबर को दो आधार कार्ड से लिंक किया जा सकता है। व्यक्ति अपना या अपने किसी भी पारिवारिक सदस्य का मोबाइल नंबरआधार से लिंक कर सकता है।

प्रश्न. यदि मेरा मोबाइल नंबर पहले से ही आधार के साथ रजिस्टर हैतो क्या मुझे फिर से अपने मोबाइल नंबर को लिंक करना होगा?
उत्तर. आपको अपना मोबाइल नंबर केवल एक ही बार आधार के साथ लिंक करना होगा। बार-बार एक ही मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की आवश्यकता नहीं है

प्रश्न. मेरा मोबाइल नंबर आधार में रजिस्टर नहीं है। क्या मैं ऑनलाइन आधार सुविधा का लाभ उठा सकता हूं?
उत्तर. यदि आपका फ़ोन नंबर आधार के साथ रजिस्टर नहीं है, तो आप ऑनलाइन सेवाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे। उपयोगकर्ता के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता है, जिसे दर्ज करके ही आप ऑनलाइन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

तो दोस्तों ये थी हमारी आजकी जानकारी आपको कैसे लगा हमे जरूर नीचे कमेन्ट करें , अगर कोई चीज समझ में न आया हो और आप का कोई सवाल तो जरूर पूँछ सकते है , यह जानकारी हमने कई समाचार पेपर और इसके ऑफिसियल वेबसाइट से हासिल करके आप तक पहुंचा रहे है , ताकि सभी की मदद मिल सके .

0 comments:

Post a Comment

Any Query Related Post Please Comments

www.fasterjobselection.in. Powered by Blogger.

Search This Blog