PM Kisan ki 7th Kist Kab Aayegi | पीएम किसान 2020 की सातवीं किस्त कब आएगी | पीएम किसान 2021 की 8वीं किस्त कब टक

PM Kisan ki 7th Kist Kab Aayegi, PM Kisan की 7वीं किस्त कब आएगी , पीएम किसान 2020 की सातवीं किस्त कब आएगी,पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में कैसे देखें अपना नाम, पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम 2020 लिस्ट , किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखे, Kisan Samman Nidhi Beneficiary Status, पीएम किसान सम्मान निधि योजना बेनिफिशियरी लिस्ट 2020 ,पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट कैसे देखें,पीएम किसान सम्मान निधि योजना की सूचि  कैसे देखें.

पीएम किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्त कब आएगी

pm kisan ki 7th kist kab aayegi :  नमस्कार दोस्तों कैसे है आप लोग उम्मीद करता हूँ सब ठीक ठाक होंगे, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत लाभार्थी किसानों को सालाना 6 हजार रुपए की मदद दी जाती है. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के तहत किसानों को यह पैसा दिया जाता है.
 
पीएम किसान सम्मान निधि योजना बेनिफिशियरी लिस्ट 2020
पीएम किसान सम्मान निधि की सातवीं क़िस्त



आज की पोस्ट में हम लोग जानेंगे पीएम किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्त के बारे में जानेंगे , pm kisan की यह सातवी क़िस्त दिसम्बर के महीने में आना आरम्भ हो जायेगा इस पोस्ट में हम आप को पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें के बारे में जानकारी बताएँगे .

पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन चेक कैसे करें

PM kisan Samman Nidhi Yojana 7th Installment : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme) की सातवीं किस्त दिसंबर से आनी शुरू हो जाएगी. अबतक किसानों को 2000-2000 रुपये की 6 किस्त भेजी जा चुकी है. सातवीं किस्त में किसानों के बैंक खाते (Bank Account) में सरकार 2,000 रुपए ट्रांसफर करेगी. अगर आपने पीएम किसान स्कीम के तहत आर्थिक मदद के लिए अप्लाई करने में कोई गलती की है तो आपका पैसा रुक सकता है. इसलिए आप जल्द से जल्द अपने रिकॉर्ड्स को ठीक कर लें.


पीएम किसान सम्मान निधि योजना बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे चेक करें 

पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे चेक करें : पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की सातवी  किस्त जारी हो चुकी है. पीएम मोदी ने इस स्कीम के तहत 17,100 करोड़ रुपये की एकमुश्त रकम जारी की है. केंद्र सरकार के मुताबिक अब तक इस स्कीम के तहत 9.9 करोड़ किसानों को 75,000 करोड़ रुपये की रकम जारी की जा चुकी है.आइये जानते है कैसे चेक करना है पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट 2020.

स्टेप 1 - सबसे पहले आप को  सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा , pm किसान की ऑफिसियल साईट पर क्लिक करिए.

PM Kisan Samman Yojana 7th Instalment कब आएगी
pm किसान की ऑफिसियल साईट


स्टेप 2 - वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं.

पीएम किसान 2020 की सातवीं किस्त कब आएगी
PM Kisan Benificary status

स्टेप 3 -  ‘फार्मर कार्नर’ पर क्लिक करने के बाद Benificary status पर क्लिक करें.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में कैसे देखें अपना नाम
यहाँ अपना आधार नम्बर भरें 


स्टेप 4 - जिसके बाद वहां आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर का विकल्प दिखेगा.यहां आप अपना कोई डिटेल्स भरकर get data पर क्लिक करें .
स्टेप 5 - अब अपनी लाभार्थी सूची देखने के लिए ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 6 - अब अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का विवरण दर्ज करें.
स्टेप 7 इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी.

जिन किसानों को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया है उनके भी नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं.

 

पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा कब कब आया है 

अब तक कुल मिली किसानों को किस्त : जैसा की आप लोग जानते है पीएम किसान की अब तक छह क़िस्त आ चुकी है और सबके खाते में पहुँच गया है अब नए क़िस्त यानि सातवीं क़िस्त आनी बाकि है जोकि दिसम्बर माह में आना आरम्भ हो जायेगा .अगर कोई आवेदन फॉर्म में दिक्कत है जल्दी से सही करवा ले नहीं तो पीएम किसान 2020 की सातवीं किस्त नहीं आएगी .

पहला - पीएम किसान योजना पहली किस्त - फरवरी 2019 में जारी की गई थी
दूसरा - पीएम किसान योजना दूसरी किस्त - 2 अप्रैल 2019 को जारी की गई थी
तीसरा - पीएम किसान योजना तीसरी किस्त - अगस्त में जारी की गई थी
चौथा - पीएम किसान योजना चौथी किस्त - जनवरी 2020 में जारी की गई
पांचवा - पीएम किसान योजना 5वीं किस्त - 1 अप्रैल, 2020 में जारी की गई
छठा पीएम किसान योजना छठी किस्त - 1 अगस्त, 2020 में जारी की गई
सातवां - पीएम किसान योजना छठी किस्त - 1 दिसम्बर 2020 से पैसा आना शुरू.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना इन नंबरों पर लें जानकारी

पीएम किसान हेल्पलाइन – 155261
पीएम किसान टोल फ्री – 1800115526
पीएम किसान लैंड लाइन नंबर: 011-23381092, 23382401
इसके अलावा मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं.

पीएम किसान सम्मान निधि की सातवीं किस्त क्यूँ नहीं आया 

इन गलतियों से रुक सकता पीएम किसान सम्मान निधि पैसा

अगर आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए अप्लाई किया है और आपके अकाउंट में पैसे नहीं आए तो इसका कारण हो सकता है कि आपको डॉक्यूमेंट्स में कोई गड़बड़ी होगी. आधार कार्ड नहीं है या आधार नंबर की गलत जानकारी देना, आधार कार्ड पर नाम या पता गलत होना, बैंक अकाउंट की गलत जानकारी या फिर स्पेलिंग में गड़बड़ी से भी पैसा रुक सकता है.

ऐसे करें अपनी पीएम किसान सम्मान निधि गलती का सुधार 

पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर लॉग इन करें. इसमें दिए गए ‘ Farmers Corner’ वाले टैब में क्लिक करें. ‘फार्मर कार्नर’ पर क्लिक करने के बाद Benificary status पर क्लिक करें. जिसके बाद वहां आधार नंबर, अकाउंट नंबर और फोन नंबर का विकल्प दिखेगा. यहां आप देख सकते हैं कि आपकी सूचना सही है या नहीं. अगर गलत है तो इसे सही करा सकते हैं.

PM Kisan Samman Yojana 7th Instalment कब आएगी 

दोस्तों प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि की सातवी क़िस्त दिसम्बर माह से आने शुरू हो जायेगा अगर आपके नाम , अकाउंट नम्बर , आधार नम्बर या मोबाइल नम्बर अगर किसी भी में गड़बड़ी होगी तो pm kisan की 7th इंस्टाल मेंट नहीं आएगा , आप जल्दी ही चाहे ऑनलाइन या ऑफलाइन अपने नजदीकी किसान भवन में जाकर उसको ठीक करवा ले जिससे की आप पीएम किसान सम्मान निधि की सातवीं क़िस्त का लाभ उठा सके .

दोस्तों यही थी आज की जानकारी PM Kisan 2000 Ki Kist कैसे जाने अगर आप का कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेन्ट करे हम आप की जरूर मदद करेंगे हमने इस पोस्ट में आप को निम्न सवालो का जबाब दिया है जैसे - pm kisan samman nidhi 2020 status कैसे चेक करें, पीएम किसान 2020 की सातवीं किस्त कब आएगी,पीएम किसान 2020 बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे चेक करें, PM Kisan Samman Yojana 7th Instalment कब आएगी, आदि की जानकारी हमने दिया है .

0 comments:

Post a Comment

Any Query Related Post Please Comments

www.fasterjobselection.in. Powered by Blogger.

Search This Blog