UP Bijli Bill Kaise Dekhe 2020 -2021| यूपी बिजली बिल कैसे जमा करें | यूपी बिजली बिल का भुगतान कैसे करें | बिजली बिल का पेमेंट कैसे करें

मोबाइल से बिजली बिल कैसे जमा करें

बिजली बिल का पेमेंट कैसे करें : दोस्तों जैसा की आप को पता है आज के समय में किसी के पास ज्यादा टाइम नहीं है कि वह लाइन में खड़ा होकर अपना How to pay up bijali bill online,up bijali bill online kaise jama kare,pay bijali bill ऑनलाइन , उत्तर प्रदेश के बिजली बिल निकले और खुद जमा करे ,इस लिए सरकार डिजिटल ही सभी काम हो रहा है आइये जानते है ।

UP Bijli Bill Online Mobile Se Dekhne Ka Best Tarika

How to Pay UPPCL Electricity Bill ऑनलाइन :दोस्तों आज हम आपको  घर बैठे ही ऑनलाइन 2 मिनट में अपना बिजली बिल कैसे जमा कर सकते हैं इसके बारे में बताएँगे। ऐसे ही यदि आप को Electricity Bill Payment करना हो तो अब आपको किसी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे। आप घर बैठे ही अपने मोबाइल, लैपटॉप, PC से 2 मिनट में Electricity Bill Payment Online कर सकते हैं। आज हम यहां पर आपको बताने जा रहे हैं। कि आप घर बैठे अपने मोबाइल का उपयोग करके Electricity Bill Payment Online कैसे कर सकते है।

बिजली बिल कैसे चेक करें 2020 

बिजली बिल की जानकारी उत्तर प्रदेश २०२० : दोस्तों यूपी में बिजली बिल kaise check करे, हम आप के लिए बहुत से तरीको के बारे में बता रहे है जो आप के लिए काफी लाभ प्रद साबित होगा,आपकी इसी समस्‍या को ध्‍यान में रखते हुये, आज हम उत्‍तरप्रदेश में घर बैठे ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने का Best तरीका आप सबको बताने जा रहे हैं।Bijli Bill Check Online in UP का प्रोसेस बहुत ही आसान है। यूपी में आप उत्‍तरप्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर अथवा UPPCL के आधिकारिक ऐप को डाउनलोड करके भी देख सकते हैं।

  • uppcl की आधिकारिक वेबसाइट से बिजिली बिल का भुगतान 

बिजली बिल देखे उत्तर प्रदेश २०२० , मीटर नंबर से बिजली बिल चेक, How to Check Online UP electricity bill? How to Check UP Bijli Bill : उत्‍तर प्रदेश बिजली बिल कैसे ।तो चलिये अब हम यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट से बिजली बिल चेक करने का स्‍टेप by स्‍टेप तरीका करने का तरीका पता करते हैं।

up में यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट नीचे दिख रहा है 

Paytm से यूपी बिजली बिल कैसे चेक करें? How to Check UP Bijli Bill from Paytm?
यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट


स्‍टेप 1 - अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिये आप यहाँ पर भी क्लिक करके डायरेक्ट जा सकते हैं

स्‍टेप 2 - आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें। वैसे ही आप उत्‍तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर पहुंच जाएंगें।



स्‍टेप 3 - इस पेज पर आपको ऑनलाइन भुगतान वाले सेक्‍शन में Insta Bill Payment का एक Option दिखाई पड़ेगा। आपको इस पर क्लिक करना है।

स्‍टेप 4 - यूपी बिजली बिल ऑनलाइन देखने के लिये यहां आपको अपना Account No. डालना है।

यूपीपीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट
अपना Account No. डालना


स्‍टेप 5 - अपना अकाउंट नंबर डालें तथा इमेज वे‍रीफिकेशन कोड इंटर करने के बाद View बटन पर क्लिक करें। इतना करते ही आपके बकाया बिल की पूरी डीटेल खुल कर सामने आ जाएगी। जैसा की आप नीचे इमेज में चेक कर सकतें हैं।

वे‍रीफिकेशन कोड इंटर करने के बाद View बटन पर क्लिक करें


स्‍टेप 6 - यहां पर आपको संक्षिप्त में आपके बकाया बिजली बिल का विवरण प्राप्त हो जाएगा। जिसमें आपका अकाउंट नंबर, बकाया धनराशि, नाम और बकाया धनराशि भुगतान करने की अंतिम तिथि की जानकारी मिलेगी। साथ ही आपको ऊपर Pay Now का बटन भी मिलेगा। जिस पर क्लिक करके आप यहीं से अपने बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं।

स्‍टेप 7 - साथ ही यदि आप अपना बिजली बिल पूरी डिटेल्स में देखना चाहते हैं। तो आप View Bill पर क्लिक करके पूरी डिटेल्स में अपने बिजली बिल का विवरण चेक कर सकते हैं।

तो दोस्तों ऊपर बताये गए तरीको से आप अपना बिजिली बिल जमा कर सकते है , दोस्तों आप को मोबाइल एप्प के जरिये अगर अपना उत्तर प्रदेश या अन्य किसी भी राज्य का भुगतान करना हो तो मै आप को नीचे paytm एप्प से चेक करना के बारे ने बताने जा रहा हूँ ,

Paytm से यूपी बिजली बिल कैसे चेक करें? How to Check UP Bijli Bill from Paytm 

Electricity) Bill Online Check करने के लिये सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में Paytm App डाउनलोड करें। यह ऐप आपको गूगल प्‍ले स्‍टोर में मिल जाएगा।चलिए जानते है -

स्टेप 1 दोस्तों सबसे पहले आप गूगल प्‍ले स्‍टोर में जाएं और पेटीएम ऐप सर्च करें, और अपने फ़ोन में पेटीएम ऐप सर्च करने के बाद उसे अपने फोन में इंस्‍टॉल करें।

स्टेप 2 अब आप Paytm App Open करें।ऐप ओपन होते ही आपको Recharge & Pay Bills का Option नजर आएगा। आपको इस पर क्लिक करना है।

स्टेप 3 इतना करते ही एक पॉप अप खुलेगा और उसमें आपको Electricity का विकल्‍प नजर आएगा। आप Electricity पर क्लिक करें।

स्टेप 4 आपके द्धारा क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा। यहां आप सबसे पहले Electricity Boards का चयन करें।और साथ में ही अपने प्रदेश का चुनाव करें।

स्टेप 5 इसके बाद Proceed बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 6 Next Page पर पहुंचते ही आपको अपने जिले के प्रकार का चुनाव करना है। आप क्लिक करें और पॉप अप में दिखाई पड़ रहे विकल्‍पों में से किसी एक का चयन करें। 

स्टेप 7 हम यहां Urban – RAPDRP / Smart Meters पर क्लिक कर रहे हैं।
इसके बाद आपको अपनी Account ID डालने को बोला जाएगा।

स्टेप 8 एकाउंट आइडी आपको अपने क्षेत्र के विद्धुत उपखंड कार्यालय से प्राप्‍त होगी। इसे आप अपने यूपी बिजली बिल से भी Find कर सकते हैं।

स्टेप 9 एकाउंट आईडी नमूना देखने के लिये आप View Sample Bill पर क्लिक कर सकते हैं।अकाउंट आईडी डालने के बाद Proceed बटन पर क्लिक करें।

स्टेप 10  इतना करते ही आपके सामने आपके UP Bijili Bill की पूरा बकाया राशि विवरण सामने आ जाएगा।

स्टेप 11 अब यदि आप अपना बिल जमा करना चाहते हैं तो आप पेटीएम अकांउट के जरिये बिल का पेमेंट कर सकते हैं।UPPCL से बिजली बिल स्‍टेटस कैसे चेक करें? How to check electricity bill status from UPPCL.

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट UP Bijli Bill Kaise Dekhe Mobile Se यदि आप Bijli Bill Online Check in UP, Check UP Electricity Bill Online से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं।आप का अपना साथी www.fasterjobselection.in धन्यवाद ||

2 comments:

Any Query Related Post Please Comments

www.fasterjobselection.in. Powered by Blogger.

Search This Blog