Jharkhand Bijli Bill Kaise Pata Kare | झारखंड बिजली वितरण कैसे चेक करें | झारखंड बिजली बिल कैसे देखें

गूगल पे एप्प से झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें , paytm एप्प से झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें, फ़ोन पे एप्प से झारखण्ड बिजली बिल चेक ऑनलाइन,BHIM एप्प से झारखंड का बिजली बिल कैसे चेक करें,बिजली का बिल चेक करना है,ऑनलाइन बिजली कनेक्शन Jharkhand,झारखंड बिजली बिल भुगतान कैसे चेक करें ,झारखण्ड बिजली बिल भुगतान चेक ऑनलाइन ,JIO एप्प से झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें आदि की जानकारी हमारे आज के पोस्ट में जानेंगे .

झारखंड बिजली वितरण कैसे चेक करें(Jharkhand Online Bijli Bill Check) -
JBVNL से झारखण्ड बिजली बिल कैसे चेक करें
झारखंड का बिजली बिल कैसे चेक करें

झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें :- हेलो दोस्तों कैसे है आप सभी उम्मीद करता हूँ आप अच्छे होंगे ,आज हम आप लोगों को बताने वाले हैं मोबाइल एप्प से बिजली बिल कैसे चेक करते है,हम आप की बता दे इस पोस्ट में सिर्फ झारखण्ड राज्य का बिजली बिल चेक कैसे करें के बारे में जानकारी हमने दिया है और सभी राज्य जैसे उत्तर प्रदेश ,दिल्ली,राजस्थान,बिहार,छत्तीसगढ़ आदि का बिजली बिल कैसे चेक करना या बिजली बिल का भुगतान करने का तरीका हमने इस वेबसाइट पर दिया है आप किसी भी अपने राज्य का बिजली बिल चेक कर सकते है 


JBVNL online Bill Check-Jharkhand Bijli Bill Kaise Check Kare :-

www.jbvnl.co.in online bill check : दोस्तों आज के इस ज़माने में किसी के पास  समय  नहीं है कि वह  विभाग में जाकर या जहाँ पर बिजली बिल का कैंप लगता है वहाँ जाकर अपना बिजली बिल का भुगतान करा ले या चेक करवा ले और आप लोगों को बता दे इतना भीड़ होता है वहाँ पर की एक मिनट आदमी सुकून से खड़ा नहीं हो सकता है यहाँ तक की लोग आपस में झगडा कर लेते है यही सब दिक्कत के कारण हमने इस जानकारी में आप की कई सारे तरीके बताएँगे आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से अपना बिजली बिल चेक कर सकते है .

1 - www.jbvnl.co.in बिजली बिल कैसे चेक करें,
2 - गूगल पे एप्प से झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें,
3 - paytm एप्प से झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें
4 - फ़ोन पे एप्प से झारखण्ड बिजली बिल चेक ऑनलाइन,
5 - BHIM एप्प से झारखंड का बिजली बिल कैसे चेक करें,
6 - JIO एप्प से झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें.

आज के ज़माने में हम सभी के पास मोबाइल फ़ोन जरूर होगा आप को कुछ नहीं करना है सिर्फ आप को ऊपर पांच से छे मोबाइल एप्प के बारे में बताया है आप अपने स्मार्ट मोबाइल फ़ोन में कोई एक एप्प play स्टोर से डाउनलोड कर लीजिये और इंस्टाल कर लीजिये इसके बाद क्या करना है आप इस पोस्ट के नीचे पढ़े और अपना झारखण्ड का ऑनलाइन बिजली बिल जमा करें या ऑनलाइन चेक करें .


झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड - www.jbvnl.co.in बिजली बिल कैसे चेक करें

Step 1. www.jbvnl.co.in से online bill check करने के लिए सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना है। और website खुलने पर Pay Bill पर क्लीक करना है।

Step 2. Pay Bill पर क्लीक करने पर एक नया टैब खुलकर सामने आएगा। जिसमें Consumer Number और Subdivision Code को Enter करने का ऑप्शन मिलेगा।

Step 3. Details को भरने के बाद जब आप Submit पर क्लीक करोगे तो आपका Jharkhand Bijli bill आपके सामने आ जायेगा।

तो इस तरह से आप www.jbvnl.co.in online bill check कर पाओगे।

Paytm app से झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें ?


Paytm App से Jharkhand Bijli Bill Check करने के लिए Paytm App Download & Install कर लेना है।

Step 1. सबसे पहले Paytm App में Login करना है, अगर Paytm Account नहीं है तो बना लेना है।

Step 2. Paytm App खुलने के बाद आपको Recharge & Pay Bill पर क्लीक करना 

Step 3. Recharge & Pay Bill पर क्लीक करते ही एक Popup Window खुलेगा, जिसमें से आपको Electricity को Select करना है।

Step 4. अब State Select करने को कहा जायेगा, State Select करने के बाद बिजली बोर्ड को चुनने का Drop Down Menu खुलेगा, उसमें से आपको Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited (JBVNL) को सेलेक्ट कर लेना है।

Step 5. अब District यानी कि Subdivision को Select करने को कहा जायेगा। और करते ही आपको Consumer Number Enter कर Proceed कर देना है।

इस तरह से आप Paytm की सहायता से online Jharkhand Bijli Bill Check कर सकते हो।


PhonePe से Jharkhand Bijli Bill कैसे Check करें ?


PhonePe से Jharkhand Bijli Bill Check करने के लिए PhonePe app Download & Install कर लेना है।

Step 1. अब अपने PhonePe में Login कर लेना है।

Step 2. PhonePe खुलने के बाद Home Page में से आपको Electricity को सेलेक्ट करना है।

Step 3. Electricity को Select करते ही बहुत सारे Electricity Board का List आपके सामने आ जायेगा।

Step 4. अब आपको Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited (JBVNL) को सेलेक्ट कर लेना है।

Step 5. Consumer Number और Subdivision Code को Enter करने को कहा जायेगा।

Step 6. Details को भरने के बाद जब आप Submit पर क्लीक करोगे तो आपका Jharkhand Bijli bill आपके सामने आ जायेगा।

तो इस तरह से आप www.jbvnl.co.in online bill PhonePe की मदद से check कर पाओगे।



Google Pay से झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें?


Google Pay से Jharkhand Bijli Bill Check करने के लिए नीचे कुछ Steps हैं, जिसे follow कर आप बहुत ही आसानी से Check कर सकते हो।

Step 1. सबसे पहले अपने Google Pay Account में Login कर लेना है।

Step 2. Google Pay खुलने के बाद Home Page में से आपको + New Payment को सेलेक्ट करना है।

Step 3. + New Payment को Select करने के बाद Bill Payment पर क्लीक करना है।

Step 4. अब Bill Payment में Electricity को चुन लेना है।

Step 5. Electricity को Select करते ही बहुत सारे Electricity Board का List आपके सामने आ जायेगा।

Step 6.  अब आपको Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited (JBVNL) को सेलेक्ट कर लेना है।

Step 7. और Get Started पर Click कर देना है।

Step 8. अब Consumer Number, Subdivision Code और Account नाम लिखकर Proceed कर लेना है।

इस तरह से आप Google Pay की सहायता से online Jharkhand Bijli Bill Check कर सकते हो।

आशा करता हूँ कि आप इस पोस्ट को पढ़कर जान गए होंगे कि झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें,या  www.jbvnl.co.in online bill check कैसे करते हैं। इसके साथ ही मैंने Paytm, PhonePe और Google Pay से Jharkhand Bijli Bill कैसे Check कर सकते हैं यह भी बताया है। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट कर जरूर बताएं। और अपने दोस्तों एवं रिस्तेदारों के साथ Share करे ताकि वो भी अपना Jharkhand Bijli Bill Online Check कर सके||धन्यवाद|| 

0 comments:

Post a Comment

Any Query Related Post Please Comments

www.fasterjobselection.in. Powered by Blogger.

Search This Blog