Jharkhand Bijli Bill Kaise Check Kare | झारखंड बिजली बिल कैसे देखें | झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड Dhanbad झारखण्ड

झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें,झारखण्ड बिजली बिल चेक कैसे करते है, बिजली का बिल चेक करना है,ऑनलाइन बिजली कनेक्शन Jharkhand कैसे ले सकते है ,झारखंड में बिजली बिल माफ कैसे होगी , झारखंड का बिजली बिल कैसे चेक करें,ग्रामीण बिजली बिजली बिल कैसे देखें,रांची बिजली विभाग में बिजली बिल कैसे देखें.

झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें


झारखंड बिजली बिल कैसे देखें? ग्रामीण झारखंड बिजली बिल कैसे देखें
झारखंड बिजली बिल कैसे देखें

झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें : नमस्कार दोस्तों स्वागत है मेरे इस नए पोस्ट के बारे में आज हम लोग जानेंगे झारखण्ड बिजली बिल चेक कैसे करते है नीचे हम अच्छे से बताया है कृपया आप मेरी पोस्ट को पढ़े शुरू से अंत तक तभी आप को पूरा समझ आएगा की झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें तो देर न करते हुए स्टार्ट करते है जैसा आप सभी जानते है झारखण्ड राज्य रांची में पड़ता है, झारखंड राज्‍य का Electricity Department अपने बिजली उपभोक्‍ताओं की सुविधा के लिये बहुत सी सेवाओं को Online Mode में प्रस्‍तुत कर रहा है।

झारखंड बिजली बिल कैसे देखें


झारखंड बिजली बिल कैसे देखें :  झारखंड राज्‍य का Electricity Department अपने बिजली उपभोक्‍ताओं की सुविधा के लिये बहुत सी सेवाओं को Online Mode में प्रस्‍तुत कर रहा है,इन्‍हीं में से एक महत्‍वपूर्णं सेवा Jharkhand Bijli Bill से संबंधित है। आप इस ऑनलाइन सेवा का लाभ उठा कर घर पर बैठे बैठे ही बहुत आसानी से अपना Jharkhand Bijli Bill Check कर सकते हैं,लेकिन झारखंड बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने का तरीका हमें ठीक से पता होना चाहिये। इसलिये आज हम आपको How to Check Jharkhand Electricity Bill Online के बारे में विस्‍तार से व क्रमबद्ध तरीके से जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।

Jharkhand Bijli Bill कैसे Check करें


मेरे द्वारा दिए गए इस तरीके को Follow करके आप अपने घर का Jharkhand Bijli Bill आसानी से पता कर पायेंगें। तो चलिये शुरू करते हैं – झारखंड ग्रामीण बिजली बिल कैसे देखें?.
  1. सबसे पहले आपको बिजली बिल देखने के लिये JBVNL की ऑफिशीयल वेबसाइट jbvnl.co.in पर जाना होगा।
  2. आप यहाँ से भी जा सकते है झारखण्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करके यहाँ पे क्लिक करें .
  3. आप जैसे ही ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करेंगें, वैसे ही JBVNL की ऑफिशीयल वेबसाइट के Home Page पर पहुंच जायेंगें।                                                                                                                                
    झारखंड बिजली बिल कैसे देखें
    झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें
      
  4. इस पेज पर आपको मेनू बार में Consumer Services के सेक्‍शन में पेमेंट पर माउस कर्सर ले जाना है।
  5. इतना करते ही आपको कुछ विकल्‍प दिखाई पड़ेंगें। जिनमें से एक विकल्‍प View Bill (HT) से संबंधित होगा। आप इस पर Click करें।
  6. इसके तुरंत बाद आप Online Energy Bill Payment के पेज पर पहुंच जाते हैं।
  7. यहां आपको अपना K Number Select करना है। इसके बाद आप K No. इंटर करें, मोबाइल नंबर डालें, ईमेल पता इंटर करें .
  8. अंत में Get Jharkhand Bijli Bill Details पर Click करें।
  9. आपके द्धारा इतना करते ही आपके सामने उपभोग की गयी बिजली से संबंधित पूरा डाटा खुल कर सामने आ जाता है।

जमशेदपुर उपभोक्‍ता Jharkhand Bijli Bill कैसे Check करें


How to Check JUSCO Electricity Bill Online : 
यदि आप झारखंड राज्‍य में Jamshedpur Utilities & Services Company Ltd. के Customer हैं, तो आप JUSCO की आधिकारिक वेबसाइट services.tatasteel.co.in/town पर जाकर अपना बिजली बिल चेक कर सकते हैं।
  • सबसे पहले आप JUSCO की आधिकारिक वेबसाइट services.tatasteel.co.in/town पर जाना होगा .       
    झारखंड का बिजली बिल कैसे चेक करें
    जमशेदपुर बिजली बिल ऑनलाइन 
     
  • ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आप JUSCO के Billing Enquiry पेज पर पहुंच जाते हैं।
  • यहां आपको सबसे पहले अपना Business Partner Number इंटर करना है।
  • फिर अपना कंज्‍यूमर नंबर इंटर करें।
  • अंत में Go बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आपके बिजली बिल से संबंधित पूरा डाटा खुल कर सामने आ जाता है।

कृपया ध्यान दें -झारखंड में कौन कौन सी कं‍पनियां बिजली आपूर्ति करती हैं?
  1. Jharkhand Bijli Vitran Nigam Limited (JBVNL)
  2. Jamshedpur Utilities & Services Company Ltd. (JUSCO) 

दोस्तों जब आप झारखण्ड बिजली बिल् चेक करेंगे तब आप से Business Partner Number पूंछेगा आइये जानते है क्या होता है यह झारखंड के बिजली उपभोक्‍ताओं की पहचान के लिये एक Customer ID झारखंड Electricity Department के द्धारा प्रदान की जाती है। जिसे Business Partner Number कहा जाता है।


दोस्तों यही थी आज की जानकारी उम्मीद है आप को पसंद आई होगी आज की जानकारी जैसे- झारखंड का बिजली बिल कैसे चेक करें,झारखंड बिजली बिल कैसे चेक करें,ग्रामीण बिजली बिजली बिल कैसे देखें,रांची बिजली विभाग में बिजली बिल कैसे देखें,झारखंड में बिजली बिल माफ कैसे होगी , झारखंड का बिजली बिल कैसे चेक करें अगर आप का कोई सवाल या सुझाव हो तो बेसक आप नीचे कमेंट करके पूंछ सकते है हम आप की तुरन्त मद्दद करेंगे आप का साथी ||धन्यवाद||

0 comments:

Post a Comment

Any Query Related Post Please Comments

www.fasterjobselection.in. Powered by Blogger.

Search This Blog