Goa Bijli Bill Online Kaise Check Kare | गोवा बिजली बिल कैसे देखें | ग्रामीण गोवा बिजली बिल कैसे देखें

गोवा बिजली बिल कैसे देखें? ,ग्रामीण गोवा बिजली बिल कैसे देखें ,Check Goa Bijli Bill Online,Goa Bijli Bill Check Process in Hindi,goa electricity department bill payment, Pay Online - Goa Electricity Department,गोवा  बिजली  बिल का ऑनलाइन भुगतान, गोवा बिजली का बिल निकालें और जमा करें,गोवा ऑनलाइन Electricity Bill Status कैसे चेक करें,How to Check Goa Bijli Bill Online.

गोवा ऑनलाइन Electricity Bill Status कैसे चेक करें

How to Check Goa Bijli Bill Online : दोस्तों आज हम लोग भारत के एक छोटे से राज्‍य गोवा के बारे में बात कर रहे हैं। आज की इस पोस्‍ट में हम आपको गोवा में Goa Bijli Bill कैसे चेक करने के Process के बारे में जानकारी प्रदान करेंगें।जैसा कि हम सब जानते हैं कि गोवा एक छोटा राज्‍य है। 

गोवा बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें
गोवा बिजली बिल का ऑनलाइन भुगतान कैसे करें 

इस राज्‍य को भारत को पूर्ण राज्‍य का दर्जा प्राप्‍त है। देश के अन्‍य राज्‍यों की तरह गोवा में भी यहां का बिजली विभाग अपने उपभोक्‍ताओं की सुविधा के लिये अनेक सुविधायें ऑनलाइन प्रदान कर रहा है।

Goa Bijli Bill Check Process in Hindi

Check Goa Bijli Bill Online : गोवा बिजली बिल को ऑनलाइन चेक करना बहुत ही आसान है। लेकिन चेक करने का सही तरीका मालूम होना बहुत जरूरी है।इन्‍हीं Online Services में से एक Check Goa Bijli Bill भी है। इस सेवा के उपयोग से गोवा का कोई भी व्‍यक्ति घर बैठे बैठे मोबाइल अथवा लैपटॉप की सहायता से अपने Electricity Bill Status को चेक कर सकता है। 

इसलिये आज हम आपको How to Check Goa Electricity Bill? के बारे में Step by Step जानकारी देंगें। कृप्‍या पूरी पोस्‍ट को ध्‍यान पूर्वक पढ़ें।इसके लिए आपको आप को Goa Electricity Department के ऑफीशियल वेब पोर्टल पर जाना होगा,फिर आप नीचे बताये गए तरीको से अपना गोवा बिजली बिल चेक कर सकते है .


Goa Bijli Bill Check Process

गोवा बिजली बिल कैसे देखें?

How to Check Goa Electricity Bill Online : यदि आप गोवा इलेक्ट्रिसिटी बिल ऑनलाइन घर बैठे देखना चाहते हैं। तो आप नीचे बताये गये तरीके से अपना Goa Bijli Bill Check कर सकते हैं।ह तरीका सिर्फ पणजी ,पोंडा और तिसवाडी आदि जिलों के बिजली उपभोक्‍ताओं के लिये है। गोवा राज्‍य के अन्‍य जिलों के लोगों को दूसरे तरीके से अपना बिजली बिल ज्ञात करना होगा।


स्टेप 1- दोस्तों सबसे पहले आप को Goa Electricity Department के ऑफीशियल वेब पोर्टल पर जाना होगा .
स्टेप 2- पणजी, पोंडा तथा तिसवाडी जिलों के लोग अपना बिजली बिल ऑनलाइन देखनें के लिये इस लिंक पर Click करें.]

गोवा बिजली बिल कैसे देखें? ग्रामीण गोवा बिजली बिल कैसे देखें – Check Goa Bijli Bill Online
गोवा बिजली बिल कैसे देखें

स्टेप 3- ऊपर दिये गये लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज Open होता है।
स्टेप 4- यहां आप सबसे पहले अपना Contract Account Number इंटर करें।
स्टेप 5- Word Verification के लिये कैप्‍चा कोड इंटर करें।
स्टेप 6अंत में View Details पर क्लिक करें।
स्टेप 7- आपके द्धारा इतना करते ही आपका गोवा बिजली बिल की Details खुल कर सामने आ जाती हैं।

गोवा बिजली बिल ग्राहक सहायता नम्बर  - Goa Electricity Bill Helpline Number

यदि आप अपने गोवा बिजली बिल को लेकर किसी प्रकार की कोई परेशानी अनुभव कर रहे हैं तो आप नीचे दिये गये टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी अपनी समस्‍या का समाधान पा सकते हैं।


Goa Bijli Bill Helpline Number – 1912

तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट गोवा बिजली बिल कैसे देखें?, ग्रामीण गोवा बिजली बिल कैसे देखें ,Check Goa Bijli Bill Online , Pay Online - Goa Electricity Department यदि आप Goa Electricity Bill Status से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं तो आप हमसें कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते हैं, हम आप की जरूर मदद करेंगे आप का अपना साथी।

0 comments:

Post a Comment

Any Query Related Post Please Comments

www.fasterjobselection.in. Powered by Blogger.

Search This Blog