How To Pay And Check E Challan Online - बाइक का चालान कैसे चेक करें | वाहन का ऑनलाइन चालान पेमेंट कैसे करें

How To Pay And Check E Challan Online - बाइक का चालान कैसे चेक करें - 

दोस्तों आइए आज हम आप लोगों को निचे दिए गए आज के नये पोस्ट वाहन का ऑनलाइन चालान पेमेंट कैसे करें,बाइक का चालान कैसे चेक करें,ई-चालान कैसे चेक करें,ऑनलाइन चालान कैसे भरें,ई-चालान चेक,ऑनलाइन चालान कैसे देखें,ऑनलाइन चालान पेमेंट,ऑनलाइन चालान चेक करने का ऍप ,ई-चालान यूपी,ऑनलाइन चालान चेक करने का ऍप,ऑनलाइन चालान पेमेंट UP ऑनलाइन चालान कैसे भरे,ऑनलाइन चालान भुगतान कैसे करते हैं ,यूपी में चालान की स्थिति ऐसे करें चेक,गाड़ी का चालान चेक करना है ,ऑनलाइन चालान पेमेंट कैसे करें ,ट्रैफिक पुलिस चालान चेक कैसे करते है,ई-चालान चेक कैसे करें।  के बारे में जानकारी देते है।

(e-challan) ई-चालान क्या होता हैवाहन का ऑनलाइन चालान पेमेंट कैसे करें -

e-challan : दोस्तों यह वन नेशन वन चालान इनीशिएटिव है।इससे पहले कि हम आपको चालान चेक करने या फिर उसके online भुगतान का तरीका बताएं, आइए जान लेते हैं कि आखिर यह e-challan क्या होता है। दोस्तों, आपको बता दें कि e-challan मूल रूप से एक software application है, 
Traffic Police द्वारा किए गए e-challan को कैसे भरे ऑनलाइन
\
जो एंड्रॉयड आधारित मोबाइल एप और वेब इंटरफेस पर काम करता है। मित्रों, आपको बता दें कि इस एप को WAHAN और SARATHI एप्लिकेशन के साथ जोड़ा गया है। इसका इस्तेमाल मुख्य रूप से traffic enforcement system के रूप में होता है।

ई-चालान के क्या फायदे हैं? ई-चालान कैसे चेक करें,ऑनलाइन चालान कैसे भरें -

दोस्तों, आपको बता दें कि इस e-challan से बहुत फायदे हुए हैं, जो कि इस तरह से हैं-
  • e-challan की वजह से सिस्टम में पारदर्शिता आएगी।
  • e-challan की वजह से आपको चालान भरने के लिए किसी कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और आपके समय की बचत होगी। 
  • ई-चालान वरना, पहले लोगों को चालान जमा कराने के लिए विभागों के चक्कर काटने के लिए मजबूर होना पड़ता था।
  • ई-चालान चेक का एक और फायदा यह है कि बचे हुए वक्त का इस्तेमाल आप किसी अन्य आवश्यक कार्य को पूरा करने के लिए कर सकेंगे।

ई-चालान चेक,ऑनलाइन चालान कैसे देखें

1 सितंबर 2019 से सरकरा ने न्यू मोटर व्हीकल एक्ट को लागू कर दिया है। इस एक्ट में नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ भारी जुर्माने का प्रावधान है। इन नियमों को इसलिए लागू किया गया है जिससे हर साल सड़कों पर होने वाले एक्सिडेंट की दुर्घटनाओं को कम किया जा सके। हर साल सड़कों पर होने वाले एक्सिडेंट में लाखों लोगों की जान चली जाती है। अब सड़कों पर भी कैमरा लगा दिए गए हैं जिससे ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोका जा सके।जब भी कैमरा ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले लोगों को कैप्चर करता है तो वह इसके लिए e-challan जनरेट करता है।

इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस भी ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने पर ई-चालान जनरेट कर सकते हैं। इन चालान को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों दिया जा सकता है। हम आपको यहां e-challan होने पर ऑनलाइन पेमेंट करने की जानकारी दे रहे हैं।

ऑनलाइन चालान भुगतान कैसे करते हैं 

कहीं, आपने भी अनजाने में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन तो नहीं किया, जिससे आपकी गाड़ी का चालान हो गया हो और आपको पता न लगा हो। हालांकि, आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आपका चालान हुआ है या नहीं, यह आप घर बैठे भी जान सकते हैं और चालान होने की स्थिति में उसका पेमेंट भी बिना किसी दिक्कत के कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप घर बैठे चेक करें कि कहीं आपका चालान तो नहीं हो गया।

गाड़ी का चालान चेक करना है

संशोधित मोटर वीइकल एक्ट लागू होने के बाद चालान के कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें लोगों को बड़ी पेनल्टी देनी पड़ी है। सख्ती बढ़ने के साथ लोग सजग हुए हैं। हालांकि, कई बार लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर जाते हैं और उन्हें पता नहीं लगता है, ऐसे में उनकी गाड़ी नंबर पर चालान जारी हो जाता है। 


कहीं, आपने भी जाने-अनजाने में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन तो नहीं किया, जिससे आपकी गाड़ी का चालान हो गया हो और आपको पता न लगा हो। हालांकि, आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आपका चालान हुआ है या नहीं, यह आप घर बैठे भी जान सकते हैं और चालान होने की स्थिति में उसका पेमेंट भी बिना किसी दिक्कत के कर सकते हैं।

यूपी में चालान की स्थिति ऐसे करें चेक-ऑनलाइन चालान चेक करने का ऍप -

दोस्तों आप घर बैठे भी जान सकते हैं और चालान होने की स्थिति में उसका पेमेंट भी बिना किसी दिक्कत के कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि कैसे आप घर बैठे ई-चालान चेक कर सकते है ,कि उनका ई-चालान कटा है या नहीं। यह एक बड़ी सहूलियत उन्हें प्रदान की गई है। इसको check करने के लिए आपको यह कुछ steps follow करने होंगे-

  1. सबसे पहले आप https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan वेबसाइट पर जाएं। यहाँ क्लिक करके आप डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकतें हैं।                                                                              
  2. इसके बाद सबसे पहले दिए गए Check Challan Status के option पर click करें।
  3. इसके पश्चात आपको तीन options देखने को मिलेगा, 
  4. पहला challan number,                                                                                                                           
    How to check E Challan Status online?

  5. दूसरा vehicle number और 
    How To Check E-Challan Status In Uttar Pradesh

  6. तीसरा DL number दिखाई देगा।
    How to make e-challan payment online

  7. इन options में से आपको कोई एक option पर click करना है।
  8. जिसके बाद सामने दिखाई दे रहे box में आपको अपने वाहन का number या चालान नम्बर या डीएल नम्बर डालना होगा।
  9. इसके बाद आपको captcha code डाल कर Get Detail के option पर क्लिक करना होगा।
  10. यदि आपके पास वाहन का number या चालान नम्बर या डीएल नम्बर नहीं है तो आप अपने मोबाइल नम्बर के द्वारा अपना चालान पता कर सकते है 
  11. सिर्फ आपको Get Details के बगल में Forget Details पर क्लिक करना होगा                                            

  12. अब आप अपना मोबाइल नंबर डाले ,इसके बाद आपको GET OTP पर क्लिक करना होगा 
  13. जैसे ही आप OTP भरेंगे आप का चालान खुल जायेगा . 
  14. Friends, ऐसा करते ही आपके सामने सारी details आ जाएंगी। आपको पता चल जाएगा कि आपकी गाड़ी का कोई चालान कटा है या नहीं।
  15. प्रिंट आप्शन पर क्लीक करके आप अपना चालान प्रिंट कर सकतें हैं या डिटेल्स में चालान का विवरण देख सकतें हैं।

ऑनलाइन चालान पेमेंट कैसे करें-ऑनलाइन चालान पेमेंट UP

दोस्तों, हमने अभी आपको बताया कि आप कैसे अपना vehicle number या DL number डालकर अपने वाहन के ई-चालान की जानकारी हासिल कर सकते हैं। अब आपको बताएंगे कि आप online भुगतान कैसे कर सकते हैं। इसके लिए भी आपको कुछ steps follow करने होंगे।


Step 1:इसके लिए सबसे पहले आपको E-Challan website  https://echallan.parivahan.gov.in पर जाना होगा।यहाँ क्लिक करके आप डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकतें हैं। इस पेज पर आपको “Check Challan Status” पर क्लिक करना होगा।

ई-चालान ऑनलाइन कैसे भरें? How to pay online vehicle challan?

Step 2:आप लाइसेंस नंबप, व्हीक्ल नंबर और चालान नंबर से चालान को सर्च कर सकते हैं। इसके बाद आपको captcha शब्दों को ऑनलाइन भरना होगा।

Step 3:इन तीन डिटेल्स को भरने के बाद आपको चालाना डिटेल्स ऑनलाइन दिखने लगेंगी। कई बार दो अलग-अलग चालान भी इश्यू किए जाते हैं इन्हें लाइसेंस नंबर व्हीकल नंबर के जरिए सेपरेट किए जाता है।

डीएल नंबर से ई-चालान कैसे चेक करें? How to check challan with DL number?

Step 4:चालान डिटेल्स जनरेट होने के बाद आपको ‘Pay Now’ पर क्लिक करना होगा, जहां आप पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं। ट्रांजैक्शन को शुरू करने के लिए आपको आपको अपमे मोबाइल नंबर को OTP के जरिए वेरिफाई करवाना होगा।

Step 5:पेमेंट सक्सेसफुल होने पर आपको पेमेंट कंफर्मेशन का एक पेज दिखाई देगा। यहां पर आप अपने सहुलियत के अनुसार पेमेंट ऑप्शन को चुन सकते हैं। आप नेट बैकिंग, कार्ड पेमेंट और दूसरे पेमेंट मोड्स भी मिलेंगे।

ट्रैफिक पुलिस चालान चेक कैसे करते है

दोस्तों, आपको बता दें कि इस बीच ढेरों ऐसे लोग रहे हैं, जिन्होंने भूलवश ट्रैफिक नियमों को तोड़ा। ऐसे लोगों को e-challan ट्राफिक पुलिस द्वारा काट कर जारी किया गया। इसके साथ ही उनके फोन पर sms के जरिए website के link भी भेजे गए, ताकि वह online अपना चालान चेक करने साथ ही साथ, यदि चाहे तो चालान का online भुगतान भी कर दें। साथियों, आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि एनसीआर और दिल्ली में इस तरह के ढेरों लोगों को इस तरह के एसएमएस हासिल हुए। इसके बाद उन्होंने अपना चालान online भुगतान किया।


ई-चालान चेक कैसे करें-ई-चालान यूपी

  • सबसे पहले आपको https://echallan.parivahan.gov.in/index/accused-challan वेबसाइट पर जाना होगा। आप इस वेबसाइट को अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर खोल सकते हैं।
  • इसके बाद आपको साइट में सबसे पहले दिए गए चेक चालान स्टेटस (Check Challan Status) पर क्लिक करना होगा।
  • यहां आपको 3 ऑप्शन (चालान नंबर, वीइकल नंबर, DL नंबर) मिलेंगे। आप वीइकल नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • वीइकल नंबर वाली जगह पर अपनी गाड़ी का नंबर डालें, 
  • इसके बाद कैप्चा कोड डालें। इसके बाद गेट डीटेल (Get Detail) पर क्लिक करें। 
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपको मालूम चल जाएगा कि आपकी गाड़ी का कोई चालान तो नहीं कटा है। 


दोस्तों, यह जानकारी  ऑनलाइन ई-चालान कैसे चेक करें और भुगतान करें? E Challan Status,वाहन का ऑनलाइन चालान पेमेंट कैसे करें,बाइक का चालान कैसे चेक करें,ई-चालान कैसे चेक करें,ऑनलाइन चालान कैसे भरें,ई-चालान चेक,ऑनलाइन चालान कैसे देखें,ऑनलाइन चालान पेमेंट,ऑनलाइन चालान चेक करने का ऍप
ई-चालान यूपी,ऑनलाइन चालान चेक करने का ऍप,ऑनलाइन चालान पेमेंट UP  के संबंध में जानकारी। यदि आप इसी तरह की कोई अन्य जानकारी हम से लेना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए comment box में अपना comment हमें जरूर लिखकर भेज सकते हैं। आपकी प्रतिक्रियाओं और सुझावों का हमें हमेशा की तरह इंतजार है। ।।आप का साथी धन्यवाद।।

6 comments:

Any Query Related Post Please Comments

www.fasterjobselection.in. Powered by Blogger.

Search This Blog