नमस्कार दोस्तों आप सबका स्वागत है मेरे इस www.fasterjobselection.in पर आप सबको यह जानकारी लाभप्रद साबित होगी यही मेरी मेहनत का फल है आप सब को दिल से धन्यवाद। तो आइए आज हम आप लोगों को निचे दिए गए आज के नये पोस्ट के बारे में जानकारी देते है।
सभी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों, ब्रॉडबैंड कंपनियों और डीटीएच कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर
आप सभी लोग मोबाइल इस्तेमाल करते होंगे तो जाहिर-सी बात है कि आपके पास किसी-ना-किसी टेलीकॉम कंपनी का नंबर (कनेक्शन) होगा। यदि आप इंटरनेट इस्तेमाल करते होंगे तो आपके पास किसी-ना-किसी कंपनी का ब्रॉडबैंड कनेक्शन भी होगा और घर में टीवी होगा तो किसी कंपनी का डीटीएच कनेक्शन भी होगा।
आज हम इस रिपोर्ट में सभी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों, ब्रॉडबैंड कंपनियों और डीटीएच कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर के बारे में बताएंगे। इस रिपोर्ट से आपको कस्टमर केयर के मोबाइल नंबर से लेकर व्हाट्सएप और ई-मेल आईडी की भी जानकारी मिलेगी। आइए जानते हैं
जियो फोन, लाइफफोन और जियो फाई,जियोफाइबर और व्हाट्सएप नंबर
- जियोफाइबर- 18008899999, 18008969999,
- व्हाट्सएप नंबर- 7000870008
- जियो फोन, लाइफफोन और जियो फाई- 1800-890-9999
- जियो केयर- 18608933333
- इसके अलावा आप ट्विटर और फेसबुक के जरिए भी शिकायत कर सकते हैं।
वोडाफ़ोन के सभी सर्विस का व्हाट्सएप नंबर,कंप्लेन नम्बर
- व्हाट्सएप नंबर- 9654297000
- कंप्लेन- 199
- दिल्ली के लिए- 9811098110
- अलग-अलग सर्किल के लिए अलग-अलग नंबर है जिसे आप कंपनी की साइट से प्राप्त कर सकते हैं।
- ई-मेल आईडी- customercare@vodafoneidea.com
- इसके अलावा आप ट्विटर और फेसबुक के जरिए भी शिकायत कर सकते हैं।
आईडिया के सभी सर्विस का व्हाट्सएप नंबर,कंप्लेन नम्बर,ई-मेल और हेल्पलाइन नम्बर
- व्हाट्सएप नंबर- 7065297000
- हेल्पलाइन- 12345
- ई-मेल- customercare@vodafoneidea.com
- मोबाइल नंबर- +91-9708000198 (बिहार-झारखंड)
- इसके अलावा आप ट्विटर और फेसबुक के जरिए भी शिकायत कर सकते हैं।
एयरटेल के सभी सर्विस का व्हाट्सएप नंबर,कंप्लेन नम्बर,ई-मेल
- डीटीएच- 1800-103-6065, 12150,
- ई-मेल- digitaltv@airtel.com
- ब्रॉडबैंड- 121
- प्री-पेड और पोस्टपेड- 121, 198
- ई-मेल आईडी- 121@airtel.com
- इसके अलावा आप ट्विटर और फेसबुक के जरिए भी शिकायत कर सकते हैं।
डीटीएच के सभी सर्विस का व्हाट्सएप नंबर,कंप्लेन नम्बर,ई-मेल
- डीटीएच- 1800-103-6065, 12150,
- ई-मेल- digitaltv@airtel.com
- ब्रॉडबैंड- 121
- प्री-पेड और पोस्टपेड- 121, 198
- ई-मेल आईडी- 121@airtel.com
- इसके अलावा आप ट्विटर और फेसबुक के जरिए भी शिकायत कर सकते हैं।
- यहां क्लिक करके अलग-अलग राज्यों के लिए कस्टमर केयर का नंबर देख सकते हैं।
भारत संचार निगम लिमिटेड के सभी सर्विस का व्हाट्सएप नंबर,कंप्लेन नम्बर
- लैंडलाइन- 1800-345-1500, 1500
- प्री-पेड/पोस्टपेड- 1800-180-1503, 1503
- ब्रॉडबैंड- 1504, 1800-345-1504
- इसके अलावा आप ट्विटर और फेसबुक के जरिए भी शिकायत कर सकते हैं।
टाटा स्काई के सभी सर्विस का व्हाट्सएप नंबर,कंप्लेन नम्बर
- टॉल फ्री नंबर- 1800 208 6633
- अन्य नंबर-1860 120 6633, 1860 500 6633 बात करने के पैसे लगेंगे
- इसके अलावा आप ट्विटर और फेसबुक के जरिए भी शिकायत कर सकते हैं।
D2h के सभी सर्विस का व्हाट्सएप नंबर,कंप्लेन नम्बर
- कस्टमर केयर - 091156 91156
- ई-मेल आईडी- customercare@d2h.com
- इसके अलावा आप ट्विटर और फेसबुक के जरिए भी शिकायत कर सकते हैं।
Excitel के सभी सर्विस का व्हाट्सएप नंबर,कंप्लेन नम्बर
- कस्टमर केयर - 011-33-44-77-88
- टॉल फ्री- 1 800 200
- ई-मेल- helpdesk@excitel.com
- इसके अलावा आप ट्विटर और फेसबुक के जरिए भी शिकायत कर सकते हैं।
NetFlix के सभी सब्सक्रिप्शन और माह का प्लान
जियो फाइबर के 1499 रुपये के प्लान के तहत 12 एप्स के साथ नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। इसके डायमंड प्लान के तहत 300 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। वोडाफोन के रेडएक्स पोस्ट पेड प्लान के तहत इसका सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। इस प्लान की कीमत 1099 रुपये है। इसमें अमेजन प्राइम भी मुफ्त मिलेगा। इससे पहले एयरटेल भी नेटफ्लिक्स भी फ्री दे रहा था, लेकिन बाद में उसने यह ऑफर बंद कर दिया। हालांकि इसका मासिक प्लान 199 रुपये से शुरू है।
Amazon Prime के सभी सब्सक्रिप्शन और माह का प्लान
जियो फाइबर ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लान अपडेट किए हैं। जियो फाइबर के 999 रुपये के गोल्ड प्लान के तहत अमेजन प्राइम वीडियो सर्विस फ्री मिल रही है। इसके अलावा इस प्लान में 150 एमबीपीएस की स्पीड मिलेगी। वहीं एयरटेल भी 349 और 499 रुपये के पोस्ट पेड प्लान के तहत प्राइम वीडियो सर्विस फ्री दे रहा है। इसके तहत 75 जीबी तक का डाटा मिलेगा। इसके अलावा वोडोफोन भी रेड पोस्टपेड के तहत एक साल तक अमेजन प्राइम फ्री दे रही है। हालांकि इसका सालाना सब्सक्रिप्शन 999 रुपये साल है।
Disney+ Hotstar वीआईपी सब्सक्रिप्शन और माह का प्लान
एयरटेल अपने 56 दिन की वैलिडिटी वाले 599 रुपये और 401 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ एक साल के लिए डिज्नी-हॉटस्टार की मेंबरशिप फ्री दे रही है। इसके अलावा एयरटेल के 2698 रुपये के प्लान में भी यह यह फ्री हैं। रिलायंस जियो फाइबर के 1499 रुपये के प्लान में भी डिज्नी-हॉटस्टार का वीआईपी सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। बीएसएनएल अपने सुपरस्टार 300 जीबी (590 रुपये) और 500 जीबी (949 रुपये) ब्रॉडबैंड प्लान के साथ डिज्नी-हॉटस्टार की मेंबरशिप फ्री दे रहा है। हालांकि इसका सालाना सब्सक्रिप्शन 1499 रुपये है।
दोस्तों अगर आप को कोई और टेलीकाम कम्पनी का हेल्पलाइन नम्बर या कस्टमर केयर नम्बर जानना है ,सभी प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों, ब्रॉडबैंड कंपनियों और डीटीएच कंपनियों के कस्टमर केयर नंबर तो आप नीचे कमेंट करके पूँछ सकते है हम आप की तुरन्त मदद करेंगे आप का अपना साथी ||धन्यवाद ||
0 comments:
Post a Comment
Any Query Related Post Please Comments