Bina ATM Card Se Paise Kaise Nikale | बिना एटीएम कार्ड निकालें कैश | बिना बैंक गये पैसा कैसे निकालें

बिना ATM Card के ATM मशीन से पैसे कैसे निकाले,बिना एटीएम पैसे कैसे निकाले,बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसा निकलना,बिना एटीएम कार्ड निकालें कैश,बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले,How to Withdraw Money from ATM without Debit Card

बिना ATM Card के ATM मशीन से पैसे कैसे निकाले

दोस्तों आज हम जानेंगे बिना एटीएम पैसे कैसे निकाले या आप कह सकते है बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले आप को हम एकदम आसान भाषा में समझायेंगे आप तुरन्त Bina ATM Card Se Paise Nikale जान जायेंगे तो देर न करते हुए आइये जानते है ,देश में दिन-ब-दिन बैंक अकाउंट धारकों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब आसानी से एटीएम का इस्तेमाल करते  हुए हर कहीं से कैश निकाला जा सकता है,। 


लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि आपको कैश चाहिए होता है  लेकिन आप अपना एटीएम कार्ड घर पर ही भूल जाते हैं। ऐसे में आपको अपने कार्ड को घर पर भूल जाने का  अफसोस होता है, लेकिन अब आप अफसोस न करें बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसा निकाल सकते हैं।ऐसा कैसे हो सकता है कि बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसा निकल जाए, लेकिन ये संभव हो चुका है। बिना  एटीएम के पैसा निकाला जा सकता है।

बिना Atm card के ATM मशीन से पैसे कैसे निकाले

ATM Card के द्वारा ATM Machine से पैसे निकालने के बारे में तो आपने सुना ही होगा, शायद आपने निकालें भी होंगे। मगर क्या आपने बिना Debit Card के एटीएम मशीन से पैसे निकालने के बारे में सुना है? अगर नहीं तो कोई बात नहीं इस पोस्ट में हम आपको बिना ATM Card के ATM मशीन से पैसे निकालने का तरीका के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं, बिना डेबिट कार्ड के एटीएम से पैसे कैसे निकाले? How to Withdraw Money from ATM without Debit Card.


हमारे साथ कई बार ऐसा होता है कि हम बाजार में ATM से पैसे निकालने के लिए जाते हैं लेकिन ATM Card को घर पर ही भूल जाते हैं। ऐसे में हमें फिर से घर आकर एटीएम कार्ड लाना पड़ता है।लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं है। आप ATM Card के बिना ATM Machine से पैसे निकाल सकते हो, ये न्यूज़ बिल्कुल सच है। आज Technology के जमाने में यह भी संभव हो गया है।तो चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे कैसे निकाल सकते हैं।

बिना एटीएम कार्ड के एटीएम से पैसा या बिना एटीएम कार्ड कैसे निकालें कैश -

SBI ATM के जरिए बिना कार्ड ऐसे निकालें पैसे : आप बिना कार्ड का इस्तेमाल किए हुए भी एटीएम से सुरक्षित तरीके से पैसे निकाल सकते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने बिना डेबिट कार्ड या ATM कार्ड के SBI YONO ऐप के जरिए खाते से पैसे निकालने की सुविधा शुरू की है। इसके अलावा, ICICI बैंक और Axis बैंक के ग्राहक भी अलग-अलग तरीके से बिना कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप बिना ATM कार्ड के खाते से पैसे निकाल सकते हैं।


SBI ATM के जरिए बिना कार्ड ऐसे निकालें पैसे

  1. SBI YONO, स्टेट बैंक का ऐप है। इस ऐप की मदद से आप बिना कार्ड के भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं। सबसे पहले SBI YONO ऐप डाउनलोड करें। चाहे तो आप यहाँ से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है         
    योनों लाइट यस बी आई एप्प
                                                        
  2. इसके बाद अपनी नेटबैंकिंग यूजर ID और पासवर्ड या मोबाइल बैंकिंग पर्सनल आइडेंटिफिकेशन नंबर (MPIN) डालकर लॉगिन करें।
  3. लॉग इन करने के बाद में एप्प में yono cash दिखेगा आप इस पर क्लिक करें 
  4. आप को आगे Request YONO Cash पर क्लिक करना होगा आप को अपना account सेलेक्ट करना होगा
  5. नीचे आप जितना पैसा निकलना है बिना atm के भरना है आप को बता दे की दिन में केवल 20 हजार ही आप निकल सकता है 
  6. आगे आप submit पर क्लिक करेंगे अब आप को एक 6 अंक का अपने से पिन बना लीजिये यह पिन atm machine में बाद में काम आएगा 
  7. 6 अंक का पिन बनाने के बाद आप के registar मोबाइल नम्बर पर sms आएगा इसको आप संभल कर रखिये नहीं तो आप का पैसा कोई और निकल सकता है 
  8. मैसेज आने के बाद आप SBI YONO ऐप या वेबसाइट में ट्रांजैक्शन के लिए 6 अंक का YONO कैश पिन डालकर कैश विदड्रा प्रोसेस की शुरुआत करिए। 
  9. अब आपको 6 अंक का रेफरेंस नंबर SMS के रूप में मिलेगा। 6 अंक का रेफरेंस नंबर मिलेगा 
  10. आपको किसी भी  SBI ATM में जाकर नीचे एक बटन yono cash मिलेगा उस बटन को टीपें 
  11. अब आपको अपना 6 अंक का रेफरेंस नंबर डालना होगा। आपको बिना कार्ड कैश निकालने की प्रक्रिया 4 घन्टे के भीतर पूरी करनी होगी। अगर आप 4 घन्टे के भीतर यह प्रक्रिया पूरी नहीं करते हैं तो रेफरेंस कोड एक्सपायर हो जाएगा।
  12. बस आप का पैसा atm मशीन देने लगेगा .

दोस्तों उम्मीद है आपको SBI ATM के जरिए बिना कार्ड ऐसे निकालें पैसे,बिना एटीएम कार्ड से पैसे कैसे निकाले?,Bina ATM Card Se Paise Nikale,बिना ATM card के ATM machine से पैसे निकालना,बिना Atm card के ATM मशीन से पैसे कैसे निकाले,bina atm card se paise kaise nikale, बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने की यह जानकारी पसंद आई होगी, आपने अभी तक  ट्राई नहीं किया है तो अब जरूर करके देखें।अगर आप कोई जानकारी अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें ताकि वह भी इसका फायदा उठा सकें।

0 comments:

Post a Comment

Any Query Related Post Please Comments

www.fasterjobselection.in. Powered by Blogger.

Search This Blog