(NRA) National Recruitment Agency Kya Hai | कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) क्या है?

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (NRA),कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट(CET)- 10th, 12th & Graduate सरकारी नौकरी के लिए एक परीक्षा

नमस्कार दोस्तों आप सबका स्वागत है मेरे इस www.fasterjobselection.in पर आप सबको यह जानकारी लाभप्रद साबित होगी यही मेरी मेहनत का फल है आप सब को दिल से धन्यवाद। तो आइए आज हम आप लोगों को निचे दिए गए आज के नये पोस्ट NRA-CET के बारे में जानकारी देने जा रहें है, चलिए शुरू करते है ।

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट(Common Eligibility Test) टेस्ट क्या है?


1 फरवरी 2020 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट 2020-2021 पेश किया, भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि नॉन गजेटेड सरकारी पदों में भर्ती के लिए और सरकारी बैंक में भर्ती के लिए अब एक ही ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया  जायेगा, जिसे कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) कहा जायेगा. जिसके साथ यह भी बताया कि इन परीक्षाओं के आयोजन के लिए एक संस्था NRA का गठन किया जाएगा. NRA-CET की पूरी जानकारी के लिए हमने यह लेख लिखा हैं.

NRA-CET क्या होता है What is NRA-CET Process in Hindi

CET का Fullform और मतलब कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट है(Common Eligibility Test). NRA का Fullform और मतलब नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (National Recruitment Agency) एक ऑनलाइन CET आयोजित करेगा जो विभिन्न गैर-राजपत्रित सरकारी नौकरियों के लिए RRB, IBPS (Banking Jobs) और SSC नौकरियों (CGL, CHSL आदि) के लिए एक स्क्रीनिंग या प्रीलिम्स परीक्षा के रूप में काम करेगा. यह केवल परीक्षा का पहला स्तर होगा जो उम्मीदवारों द्वारा लिया जा सकता है. यदि योग्य हैं, तो उम्मीदवारों को परीक्षाओं के टियर 2 और 3 के लिए उपस्थित होना होगा, जिसके परिणामस्वरूप NRA द्वारा आयोजित किया जाएगा.

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट(Common Eligibility Test) टेस्ट क्या है?

कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट(CET) : भारत में हर साल दो से तीन करोड़ युवा केंद्र सरकार और बैंकिग क्षेत्र की नौकरियों को हासिल करने के लिए अलग अलग तरह की परीक्षाओं में हिस्सा लेते हैं.उदाहरण के लिए बैंकिंग क्षेत्र में नौकरियों के लिए ही युवाओं को साल में कई बार आवेदन पत्र भरना पड़ता है. और प्रत्येक बार युवाओं को तीन-चार सौ रुपये से लेकर आठ-नौ सौ रुपये तक की फीस भरनी पड़ती है.लेकिन नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी अब ऐसी ही तमाम परिक्षाओं के लिए एक कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट का आयोजन करेगी.इस टेस्ट की मदद से एसएससी, आरआरबी और आईबीपीएस के लिए पहले स्तर पर उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग और परीक्षा ली जाएगी.


प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो के मुताबिक़, कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट एक ऑनलाइन परीक्षा होगी जिसके तहत ग्रेजुएट, 12वीं पास, और दसवीं पास युवा इम्तिहान दे सकेंगे.ख़ास बात ये है कि ये परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षार्थियों को अलग अलग परीक्षाओं और उनके अलग-अलग ढंगों के लिए तैयारी नहीं करनी पड़ेगी.क्योंकि एसएससी, बैंकिंग और रेलवे की परीक्षाओं में पूछे जाने वाले सवालों में एकरूपता नहीं होती है. ऐसे में युवाओं को हर परीक्षा के लिए अलग तैयारी करनी पड़ती है.

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी(National Recruitment Agency) क्या है?

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी(NRA) : सरकारी नौकरी के अलग-अलग डिपार्टमेंट में एक स्तर की सभी भर्तियों के लिए अब से एक ही परीक्षा  का आयोजन किया  जायेगा. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड पर आयोजित होगी. इस प्रकार देखें, तो अभी जो RRB, IBPS और SSC आदि में भर्ती के लिए अलग-अलग परीक्षा  होती है, उसकी जगह एक ही परीक्षा का आयोजन होगा और इस परीक्षा का आयोजन नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी (National Recruitment Agency ) कराएगी.


नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी एक संस्था  है, जिसका गठन जल्द किया जायेगा. देश में होने वाली नॉन गैजेटेड सरकारी और बैंकों के विभिन्न पदों में होने वाली भर्तियों के लिए अब एक परीक्षा CET का आयोजन होगा. CET आयोजन नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी(NRA) कराएगी. NRA एक  स्वतंत्र, पेशेवर, विशेषज्ञ संगठन होगा. आपको बता दें कि नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी की स्थापना NTA के तर्ज पर की जाएगी. नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी भर्ती और भर्ती प्रक्रिया की व्यवस्था में अहम् भूमिका निभाएगी. इसके साथ ही अलग-अलग सस्थानों द्वारा आयोजित होने से खर्च होता था उसमें कमी आयेगी. साथ ही उम्मीदवारों को भी बार बार अलग-अलग पद के लिए आवेदन नहीं देना होगा.

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के उद्देश्य:

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के उद्देश्य निम्नलिखित हैं-

  1. परीक्षार्थी इस एजेंसी के तहत बारह क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा देने का अवसर प्रदान करना।
  2. हर ज़िले में एक परीक्षा सेंटर रहेगा, उस ज़िले के जो जो परीक्षार्थी होंगे उन सबको वहीं पर परीक्षा देने का इंतज़ाम करवा देना।
  3. देश भर में लगभग 1000 परीक्षा सेंटर खोलना।
  4. यह एजेंसी के द्वारा वर्ष में दो बार कॉमन एलिजीबिलिटी टेस्ट (CET)को आयोजित करना।
  5. परीक्षार्थी को अब बस एक ही परीक्षा देनी पड़ेगी, जिससे उनका वक्त की भी काफी बचत हो सकेगी।
  6. परीक्षा के रिजल्ट पहले के परीक्षाओं की तुलना में जल्दी प्रकाशित किए जाएँगे।

इन परीक्षाओं को देने के युवाओं को कम उम्र में ही घर से दूर बनाए गए परीक्षा केंद्रों तक बस और रेल यात्रा करके जाना पड़ता था.सरकार की ओर से ये दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रीय भर्ती परीक्षा युवाओं की इन मुश्किलों को हल कर देगी क्योंकि इस परीक्षा के लिए हर ज़िले में दो सेंटर बनाए जाएंगे

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के द्वारा दिए जाने वाले लाभ:

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के द्वारा दिए जाने वाले लाभ निम्नलिखित हैं-

  1. नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के तहत परीक्षार्थी को सिर्फ एक ही तरीके की परीक्षा देनी होगी जिसके कारण उन्हें काफी आसानी हो जाएगी परीक्षा देने में।
  2. एक एग्ज़ाम में उत्तीर्ण हो जाने पर ही परीक्षार्थी को नौकरी में भर्ती मिल सकेगी।
  3. एसएससी, आईबीपीएस एवं आरआरबी के जो एग्ज़ाम पैटर्न हैं, वे मर्ज होंगे।
  4. नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के तहत पूरे देश भर के परीक्षार्थी लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  5. परीक्षा के रिजल्ट पहले की तुलना में जल्दी प्रकाशित किए जाएँगे।
  6. परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 60 % अंक लाना होगा,तभी वह पास माना जायेगा 
  7. परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 60 % अंक cut off marks होगा . 
  8. परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थिओं की मेरिट लिस्ट 3 वर्ष तक मान्य रहेगी।
  9. परीक्षा के अंक बेहतर करने हेतु परीक्षार्थी दोबारा परीक्षा दे सकेंगे।
  10. एजेंसियों की लगभग 6 सौ करोड़ रूपयों की बचत हो सकेगी।
  11. आउटरीच तथा जागरूकता सुविधा देने की योजना हुई है, गाँव एवं दूर दराज़ के जगहों के परीक्षार्थी को ऑनलाइन एग्ज़ाम के सिस्टम से अवगत कराने हेतु।
  12. किसी को यदि किसी प्रकार की जानकारी की आवश्यकता हो तो उसके हेतु एक 24 x 7 helpline की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के बारे में पुछे जाने वाले कुछ सामान्य प्रश्न (FAQs):

NRA द्वारा आयोजित CET कितने चरण का होगा?

योग्यता के विभिन्न स्तरों 10 वीं पास, 12 वीं पास और स्नातकों के लिए अलग CET आयोजित किया जाएगा. परीक्षा हर साल और ऑनलाइन मोड में दो बार आयोजित की जाएगी.

CET की क्या होगी वैधता ?

NRA CET स्कोर तीन साल के लिए वैध होगा. इसका अर्थ यह है कि एक बार एक उम्मीदवार CET उत्तीर्ण करने के बाद उसे तीन साल तक परीक्षा में बैठने की आवश्यकता नहीं है और वह भर्ती एजेंसी द्वारा निर्धारित आयु-सीमा के आधार पर तीन साल में आयोजित विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में उपस्थित होने के लिए योग्य होगा.

NRA CET का क्या होगा सिलेबस?

NRA के कार्यशील होते ही NRA के लिए पाठ्यक्रम की घोषणा की जाएगी. यह उम्मीद की जाती है कि पाठ्यक्रम परीक्षा के विभिन्न स्तरों के लिए प्रारंभिक परीक्षाओं के लिए वर्तमान पाठ्यक्रम के अनुरूप होगा.

CET का क्या होगा माध्यम?

NRA न केवल अंग्रेजी या हिंदी में बल्कि 12 प्रमुख भारतीय भाषाओं में CET आयोजित करेगा.

NRA CET में कौन सी सभी परीक्षाएँ होंगी?

NRA CET रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB), बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS क्लर्क, PO) और कर्मचारी चयन आयोग (SSC CGL,CHSL,स्टेनो ग्रुप सी, डी, JHT, आदि) के लिए भर्ती परीक्षाओं को शुरू करेगा. फिर इन्हें अन्य अराजपत्रित पदों तक विस्तारित किया जाएगा.

RRB NTPC, Group D की परीक्षा क्या NRA के तहत होंगे?

RRB NTPC (जो ग्रुप सी है) और ग्रुप डी पदों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा अब NRA द्वारा आयोजित की जाएगी. कृपया ध्यान दें, अभी तक कोई स्पष्टता नहीं है कि RRB NTPC 2019 और ग्रुप डी 2019 परीक्षा कब आयोजित की जाएगी, जो अभी भी लंबित हैं.

SBI YONO App क्या है, Account कैसे खोलें और बिना ATM कार्ड के पैसे कैसे निकालें

NRA क्या UPSC परीक्षा को भी करेगा कवर?

UPSC या संघ लोक सेवा आयोग ग्रुप ए और ग्रुप बी के पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करता है. ये परीक्षाएं NRA के दायरे में नहीं आती हैं.

CET क्लियर करने के बाद अन्य परीक्षाओं के लिए उपस्थित होना होगा?

यदि आप CET उत्तीर्ण करते हैं, तो आपको भर्ती के दूसरे और तीसरे दौर में उपस्थित होना होगा. NRA केवल बुनियादी योग्यता के लिए स्क्रीन करेगा और वास्तविक चयन संबंधित भर्ती एजेंसियों – RRB, SSC और IBPS द्वारा नौकरियों के लिए निर्दिष्ट भर्ती मानदंडों पर आधारित होगा.

RRB, SSC, IBPS नौकरियों के लिए अलग CET के लिए उपस्थित होना होगा?

उम्मीदवारों को प्राथमिक योग्यता मानदंडों के आधार पर CET के लिए उपस्थित होने की आवश्यकता है.कक्षा 10 और 12 तथा स्नातक की आवश्यकता वाली नौकरियों के लिए अलग-अलग CET उन नौकरियों के लिए आयोजित की जाएगी, जिनके लिए न्यूनतम उच्च विद्यालय प्रमाणपत्र (कक्षा 10) की आवश्यकता होती है. यदि नौकरियों के लिए समान स्तर की आवश्यकता होती है, तो उम्मीदवार को अलग CET के लिए उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है. उदाहरण के लिए IBPS PO, क्लर्क और SSC CGL, JHT परीक्षाओं के लिए एक ही CET होगा. NRA CET का स्कोर दूसरे शब्दों में सभी पर लागू होगा.

RRB, IBPS और SSC काम करना नहीं बंद करेंगे?

RRB, IBPS और SSC सरकार द्वारा अधिसूचित विभिन्न रिक्तियों के लिए भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित करना जारी रखेंगे. वे केवल स्क्रीनिंग परीक्षा आयोजित करना बंद कर देंगे.

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के तहत आवेदन की प्रक्रिया क्या है?

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के तहत आवेदन की प्रक्रिया अब तक घोषित नहीं हुई है, क्योंकि अभी हाल ही में इस एजेंसी की शुरूआत हुई है। आवेदन करने हेतु अभी आपको थोड़ा इंतज़ार करना होगा।

NRA के माध्यम से कौन-कौन से परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएँगी?

SSC, Railway, IBPS आदि परीक्षाएं होंगी |

Common Eligibility Test-CET का स्कोर कितने साल तक मान्य होगा?

रिजल्ट जारी होने की तारीख से 3 साल तक के लिए मान्य होगा | लेकिन उम्मीदवार चाहे तो स्कोर बढ़ाने के लिए बार-बार परीक्षा दे सकता है|

क्या जाति के आधार पर भी नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के तहत उम्र में कोई छूट नहीं दी जाएगी?

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ी जातियों को नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के तहत उम्र की ऊपरी सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

क्या नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के तहत सभी ग्रुप की परीक्षाएँ आयोजित की जाएँगी?

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी के तहत मुख्यतः ग्रुप बी तथा ग्रुप सी की परीक्षाएँ आयोजित होंगी।

10वीं, 12वीं और स्नातक पास के लिए परीक्षा अलग-अलग होती है, लेकिन CET में क्या व्यवस्था है?

पढाई के आधार पर NRA भी तीन स्तर पर परीक्षा का संचालन करेगा |

राष्ट्रीय भर्ती संस्था के गठन के बाद क्या फायदा होगा?

इससे प्रत्येक जिले में एक परीक्षा केंद्र जरूर बनाया जायेगा, जिससे परीक्षार्थी को जिले के बाहर नहीं जाना पड़ेगा | इसके अलावा बार-बार परीक्षा देने के लिए अलग-अलग बार शुल्क नहीं देना पड़ेगा |

एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट कैसे बनाये

किसी भी तरह की  परेशानी या दिक्कत होने पर किस हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है?

अभी तक कोई भी आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध नहीं हुई है, पर जल्द ही हो जाएगी।

क्या प्रत्येक जिले में केंद्र बनाया जायेगा?

हाँ जी, सीईटी 1000 केन्द्रो पर होगा | हर जिले में कम से कम एक केंद्र जरूर बनाया जायेगा |

सीईटी से युवाओं को क्या लाभ मिलेगा?

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के अनुसार युवाओं को कई परीक्षाओं में बैठने के झंझट से मुक्ति मिलेगी और बार-बार फ़ीस नहीं देनी पड़ेगी | इसके अलावा लम्बी यात्रा भी नहीं करनी होगी |

दोस्तों हमें यह उम्मीद है कि आपके लिए आज का हमारा यह जानकारी अवश्य ही सहकारी सिद्ध हुआ होगा। Common Eligibility Test टेस्ट क्या है?National Recruitment Agency क्या है?CET ka syllabus क्या है CET कितने चरण का होगा CET की वैधता कब तक NRA क्या है आपको यह आर्टिकल कैसा लगा यह हमें अपने कमेंट के माध्यम से ज़रूर बताइएगा,अगर आप का कोई सवाल या सुझाव है नीचे जरूर कमेंट  लिखे हम आप की तुरन्त हेल्प करेंगे ।||आप का अपना साथी धन्यवाद ||

0 comments:

Post a Comment

Any Query Related Post Please Comments

www.fasterjobselection.in. Powered by Blogger.

Search This Blog