ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे बनवाये -
आपको ड्राइविंग करनी अच्छे से आती है और आप सड़क पर कार ,दोपहिया वाहन ,स्कूटर ,मोटर साइकिल इत्यादि चलाते हैं , तो ऐसी स्थिति में आपको ड्राइविंग लाइसेंस रखना अनिवार्य है । अगर आप वाहन चलाना सीख रहे हैं तो ऐसी स्थिति में आपको लर्निंग लाइसेंस रखना अनिवार्य है ।
यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको लर्निंग लाइसेंस बनवाना होगा और लर्निंग लाइसेंस बनाने के 1 महीने के बाद आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे । ड्राइविंग लाइसेंस के आवेदन के पश्चात आपको आरटीओ के ऑफिस/RTO OFFICE में जाकर अपना एक ड्राइविंग का टेस्ट देना होगा अगर आप ठीक से ड्राइविंग कर पाते हैं तो आपके लाइसेंस को मान्यता दे दी जाएगी नहीं तो इसे रद्द कर दिया जाएगा।
लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल कैसे करें -
ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल प्रक्रिया : ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल कैसे कर सकते है और लर्निंग लाइसेंस से कैसे आप परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते है नीचे हम आप को स्टेप बी स्टेप बता रहे हैं दोस्तों आप अच्छे से इसको देखे और अप्लाई करें .
स्टेप 1. सबसे पहले आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस की वैलिडिटी देखें खत्म हुई है या नहीं।
स्टेप 3. अब यहां आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा, यहां आपको Driving License Related Services के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 4. अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, यहां आप अपना राज्य चुनें।
स्टेप 5. उसके बाद अब आपको Driving License Apply Online के आप्शन पर क्लिक करना होगा, यहां आपको कई सरे आप्शन नजर आएंगे।
स्टेप 6. अब आपको 5वें नंबर के आप्शन सर्विस ऑन ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल, डुप्लीकेट व अन्य पर क्लिक करना होगा।
स्टेप 7. इसपर पेज पर आपको ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल समेत 18 आप्शन मिलेंगे। आब आप Continue के बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 9. यहां आपको ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर, जन्म तिथि, ड्राइविंग लाइसेंस की कैटेगिरी सेलेक्ट करने के बाद स्टेट, आरटीओ ऑफिस और पिन कोड डालकर प्रोसीड पर क्लिक करना है।
स्टेप 10. प्रोसीड पर क्लिक करने से पहले आप यह जरूर जांच लें कि आपके द्वारा दी गई जानकारी सही है या नहीं, वरना दिक्कत हो सकती है।
स्टेप 11. अब आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा, यहां आपको अपने लाइसेंस की पूरी डिटेल भरनी होगी। लाइसेंस एक्सपायर हो गया है तो ऑनलाइन लेट फीस जमा कर दें।
स्टेप 12. उसके बाद आपको अलग से ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन रिन्यूअल फीस भरनी होगी, जिसका भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते हैं।
स्टेप 13. ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन रिन्यूअल फीस की रसीद का प्रिंट आउट ले लें, क्योंकि आपको उसके बाद आपको आरटीओ ऑफिस जाना होगा।
स्टेप 14. जब आप आरटीओ ऑफिस जाएं तो अपने सारे ओरिजनल डाक्यूमेंट्स साथ ले जाएं क्योंकि यहां आपकी डिजिटल वेबकैम से फोटो ली जाएगी।
स्टेप 15. अब आपका रिन्यूअल ड्राइविंग लाइसेंस आपके घर पर आ जाएगा। ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए 18001800152 टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल के लिए आवश्यक दस्तावेज-
1. आप ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं या अपने नजदीकी आरटीओ से प्राप्त कर सकते हैं।
2. ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल फॉर्म 1-ए मेडिकल सर्टिफिकेट फॉर्म है, जिसे आपको भरना है और फॉर्म 1 यानी आपके फिजिकल फिटनेस का डिक्लेरेशन एप्लीकेशन है।
3- स्थायी ड्राइविंग लाइसेंस
4- आयु और पते के प्रमाण पत्र जैसे पासपोर्ट, पैन कार्ड, बिजली बिल, फोन बिल, लीज एग्रीमेंट, आदि।
5- आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो।
6- ड्राइविंग लाइसेंस में एक पते के परिवर्तन के मामले में, आपको इसे 1 महीने के भीतर बदलना होगा। यह आरटीओ कार्यालय में किया जा सकता है जहां आपका original डीएल जारी हुआ था।
परमानेन्ट ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण कैसे करें - स्थाई ड्राइविंग लाइसेंस
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन रिन्यूअल की आसान प्रक्रिया के माध्यम से आप घर बैठे ही अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल करा सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाना यानी भारी जुर्माने को दावत देना। बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चलाना एक दंडनीय अपराध होता है। यदि आप एक्सपायरी ड्राइविंग लाइसेंस के साथ गाड़ी चला रहे हैं तो भी आपको भारी जुर्माना चुकाने पड़ेगा।
हम आपके लिए आसान टिप्स लेकर आयें हैं जिनके माध्यम से आप घर बैठे ही अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल करा सकते हैं, तो आये जानते हैं ऑनलाइन परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल के आसान स्टेप्स को फॉलो करके बनवा सकते है
- ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन रिन्यूअल के लिए भारत सरकार की सड़क परिवहन मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट https://parivahan.gov.in/parivahan/ पर जाना होगा।
- Online Service पर एक बार क्लिक करें उसमे आप को दुसरे नम्बर पर Driving License Related service का आप्शन दिखेगा आप को उसपर एक बार क्लिक करना है
- आप को नया पेज दिखेगा थोड़ा नीचे दायें तरफ आप को अपना state सेलेक्ट करना पड़ेगा
- state सेलेक्ट करने के बाद नया पेज ओपन होगा इसमें आप को बाएं तरफ apply online पर क्लिक करना होगा
- अप्लाई ऑनलाइन के बाद पांचवें नम्बर पर service on Driving Licence पर क्लिक करना होगा आप का नया पेज खुलेगा इसमें आप को Continue पर क्लिक करना होगा
- अब आप को अपना dl नम्बर ,जन्म ,अपना state ,आप का rto और पिन कोड भरना है स्क्रीन शॉट देखें
- आपको इसकी ऑनलाइन फीस भरना होगा जिसका भुगतान आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते हैं।
अब आपका पूरा डिटेल्स खुल जायेगा बस आप को इसका प्रिंट निकल लेना है और अपने rto ऑफिस में अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स के साथ जाकर verify कारवाना पड़ेगा
आप का लाइसेंस 10-15 दिन में स्पीड पोस्ट के द्वारा घर पर आ जायेगा
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कैसे करें -
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कैसे करें : दोस्तों आजकल के समय में सभी के पास अपना व्हीकल होता है जिसको चलाने के लिए DL का होना बहुत जरूरी है । बहुत से लोग थोड़ा सा समय बचने के चक्कर में एजेंट की मदद लेते हैं और फालतू में ज्यादा पैसे लगा देते हैं । कई बार तो एजेंट फ्रॉड होते हैं और पैसा लेकर गायब हो जाते हैं । इस पोस्ट में आपको ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसके बारे में समझायेंगे।
भारत में DL बनाने के लिए आप बहुत सारे दलालो या एजेंटों से संपर्क करते हैं यहां पर एजेंट आप से कई हजार की मांग कर लेता है और आप DL नहीं बनवा पाते हैं । यदि आपके पास पूरे कागजात उपलब्ध हैं तो आप लाइसेंस के लिए खुद से जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपना DL सरकारी कीमत पर पा सकते हैं इससे आपकी काफी ज्यादा बचत हो जाएगी और आप दलालों को पैसे देने से भी बचोगे ।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें -
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आगे आपको प्रक्रिया बतायी जा रही है जिसे फॉलो करके ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया जा सकता है। तो आइए जानते है Driving Licence Online Kaise Banta hai;
Step 1: Go To Website
दोस्तों सबसे पहले आपको Government Of India की सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की Sarathi Website पर जाना है।
कैसे करें ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदनStep 2: Select State Name
इसमें आपको अपना स्टेट यानि जिस राज्य के आप निवासी है उसे सिलेक्ट करना है। उदहारण के लिए मैंने उत्तर प्रदेश को चुना है स्क्रीन शॉट देखें .
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
Step 3: Apply Online
अब आपके सामने कुछ ऑप्शन आएँगे इसमें से “Apply Online” पर टेप करके “New Driving Licence” पर क्लिक करे।
ड्राइविंग लाइसेंस फॉर्म ऑनलाइन
Step 4: Instructions For Application Submission
यहाँ आपको जो भी स्टेज दी गई है उसे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए फॉलो करनी होगी। इसे पढ़कर “Continue” पर क्लिक कर दीजिए।
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
Step 5: Learner’s Licence Details
दिए गए विकल्पों में आपको “Learner’s Licence Number” और जन्म दिनांक डालना है। इसके बाद OK पर क्लिक कर दीजिए।
Step 6: Fill The Form
अब Driving Licence Online Form आपके सामने आ जाएगा। तो सभी जानकारी को सही-सही भरना है। जो भी डॉक्यूमेंट माँगे गए है उन्हें अपलोड कर दें।
Step 7:Driving Licenc Appointment
एक बार जब आप सभी दस्तावेज अपलोड कर देते हैं, तो आपको अपनी Driving Licenc Appointment के लिए समय चुनने के लिए कहा जाएगा। कृपया दिनांक और समय का चयन करें जब आप सीधे RTO में जाने के लिए उपलब्ध होंगे और अपने Driving Licenc परीक्षण के लिए उपस्थित होंगे।
Step 8: Pay Fees
एक बार जब आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस आवेदन पत्र जमा करने के लिए Driving Licence Online Fees का भुगतान कर देते हैं, तो आपका आवेदन सफलतापूर्वक आरटीओ को भेज दिया जाएगा।अपने अपॉइंटमेंट के दिन, सुनिश्चित करें कि आप कुछ मिनट पहले पहुँच जाएँ और अपना टेस्ट दें।
Step 9: Submit Form
फॉर्म के पूरा होने पर और जानकारी को अच्छे से भरने के बाद, आवेदक फॉर्म के अंत में ‘Submit’ बटन पर क्लिक करके ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकता है।
खसरा खतौनी व नक्शा उत्तर प्रदेश कैसे निकाले
फॉर्म सबमिट करने पर आपको स्क्रीन पर एक ऑटो-जनरेटेड वेब एप्लिकेशन नंबर दिखाई देगा। भविष्य के संदर्भ के लिए संख्या नोट करें, ताकि आप Application Status की जांच कर सके। या आप चाहे तो Driving Licence Download भी कर सकते है।
दोस्तों आज की जानकारी आप लोगों को कैसी लगी उम्मीद करता हूँ बेहद पसंद आया होगा इस पोस्ट मेंबहुत सरे सवाल का जबाब है जैसे - ड्राइविंग लाइसेंस की फीस,ड्राइविंग लाइसेंस के नए नियम,ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल फीस,ड्राइविग लाइसेंस बनवाने के नियम 2019,इविंग लाइसेंस के लिए उम्र 2020,इविंग लाइसेंस अधिकतम आयु सीमा 2020,इविंग लाइसेंस बनवाने के नियम 2020,इविंग लाइसेंस नवीनीकरण शुल्क,ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन कैसे करें,ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें,लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाये ,परमानेन्ट ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण कैसे करें,लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल कैसे करें अगर कोई आप सुझाव या सवाल हो नीचे कमेंट बॉक्स है आप तुरन्त कमेंट करें हम आप की जरूर मदद करेंगे आप का ||आज्ञाकरी साथी धन्यवाद ||
0 comments:
Post a Comment
Any Query Related Post Please Comments