नमस्कार दोस्तों आप सबका स्वागत है मेरे इस www.fasterjobselection.in पर आप सबको यह जानकारी लाभप्रद साबित होगी यही मेरी मेहनत का फल है आप सब को दिल से धन्यवाद। तो आइए आज हम आप लोगों को निचे दिए गए आज के नये पोस्ट के बारे में जानकारी देते है।
ऑटो रिप्लाई ऐप क्या है? WhatsApp Par Auto Reply Kaise Kare - जानिए ऑटो उत्तर दें ऐप Kaise डाउनलोड करे हिंदी में,आज की पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है WhatsApp Par Auto Reply Kaise Kare यदि आप अधिक व्यस्त रहते है और WhatsApp पर Auto Reply करना चाहते है तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पढ़ रहे है क्योंकि आज आप जानेंगे की WhatsApp Messages Ka Auto Reply Kaise Kare.
WhatsApp Messages का Automatically Reply कैसे करते है |
Auto Reply App Kya Hai यह भी आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे। हम आपको यह बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। आशा करते है की आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होगी। इसी तरह आप आगे भी हमारे ब्लॉग पर आने वाली सारी पोस्ट पसंद करते रहे।
व्हाट्सएप्प के बारे में आज सभी लोग अच्छे से जानते है। यह एप्प दोस्तों और रिश्तेदारों से बात करने के लिए बहुत Popular है। साथ ही इसमें आपको Chatting के अलावा और भी बहुत सारे Features मिलते है जिसका आप इस्तेमाल कर सकते है। इन Features की वजह से ही व्हाट्सएप्प का ज्यादा प्रयोग किया जाता है।
क्या है Whatsapp Messages का Auto Reply फीचर :-
आज हम आपको वॉट्सऐप के एक ऐसे फीचर के बारे में बता रहे हैं जिसके जरिए आप मेसेज का ऑटो रिप्लाई कर पाएंगे।वॉटसऐप मेसेंजर का इस्तेमाल ना सिर्फ चैटिंग बल्कि बिजनस बढ़ाने के लिए भी किया जा सकता है। बड़ी संख्या में लोग इसके WhatsApp Business ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसपर बस आपको अपनी प्रोफाइल बनाकर, अपने सामान, बिजनस का पता और वेबसाइट आदि की जानकारी देनी होती है। फिर आप ग्राहकों से सीधे वॉट्सऐप पर कनेक्ट कर सकते हैं। इतना ही नहीं, हर ग्राहक को तुरंत रिप्लाई करने के लिए आपको हर समय वॉट्सऐप चलाने की जरूरत नहीं है। इस ऐप पर मिलने वाले Whatsapp Messages का Auto Reply कैसे करें फीचर के जरिए आपका काम बड़ा आसान हो जाता है।
Whatsapp Messages का Auto Reply कैसे करें:-
वॉट्सऐप बिजनस ऐफ में यूजर्स को away messages का एक विकल्प मिलता है। इसमें आप कोई संदेश सेट कर सकते हैं, जो ऑटो रिप्लाई के रूप में मेसेज भेजने वाले को मिल जाए। इतना ही नहीं, ऑटो रिप्लाई किस समय जाना चाहिए, इसका समय भी आप तय कर सकते हैं। ऐप में इसे away hours कहा गया है।तो आइए जानते हैं कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल-
Whatsapp Auto Reply Setting Kaise Kare:-
स्टेप नंबर 1-
सबसे पहले वॉट्सऐप बिजनस ऐप में Settings पर जाएं, फिर Business Settings पर जाएं।
स्टेप नंबर 2-
अब Away message पर जाकर Send away message पर टैप करें।
स्टेप नंबर 3-
मेसेज पर जाएं और जो भी संदेश आप ऑटो रिप्लाई में भेजने चाहते हैं उसे लिखकर OK पर टैप करें।
स्टेप नंबर 4-
अब आपको तय करना होगा यह संदेश किस समय जाए। यहां आपको तीन विकल्प मिलेंगे।
Always send: अगर आप लंबे समय पर उपलब्ध नहीं रहने वाले तो इस विकल्प को चुनें।
Custom schedule: अगर आप किसी निश्चित समय के लिए भेजना चाहते हैं तो इस ऑप्शन में जाकर वह समय तय कर लें।
Outside of business hours: इस ऑप्शन को चुनने पर बिजनस बंद रहने के समय पर ऑटो मेसेज जाएंगे। आप बिजनस प्रोफाइल में अपने बिजनस खुले रहने का समय तय कर सकते हैं।
स्टेप नंबर 5-
अब आपको चुनना होगा कि यह मेसेज किन लोगों को मिले।
सबसे पहले वॉट्सऐप बिजनस ऐप में Settings पर जाएं, फिर Business Settings पर जाएं।
स्टेप नंबर 2-
अब Away message पर जाकर Send away message पर टैप करें।
स्टेप नंबर 3-
मेसेज पर जाएं और जो भी संदेश आप ऑटो रिप्लाई में भेजने चाहते हैं उसे लिखकर OK पर टैप करें।
स्टेप नंबर 4-
अब आपको तय करना होगा यह संदेश किस समय जाए। यहां आपको तीन विकल्प मिलेंगे।
Always send: अगर आप लंबे समय पर उपलब्ध नहीं रहने वाले तो इस विकल्प को चुनें।
Custom schedule: अगर आप किसी निश्चित समय के लिए भेजना चाहते हैं तो इस ऑप्शन में जाकर वह समय तय कर लें।
Outside of business hours: इस ऑप्शन को चुनने पर बिजनस बंद रहने के समय पर ऑटो मेसेज जाएंगे। आप बिजनस प्रोफाइल में अपने बिजनस खुले रहने का समय तय कर सकते हैं।
स्टेप नंबर 5-
अब आपको चुनना होगा कि यह मेसेज किन लोगों को मिले।
यहां चार विकल्प मिलेंगे-
- Everyone: इस ऑप्शन को चुनने पर मेसेज करने वाले सभी लोगों को ऑटो रिप्लाई मिलेगा।
- Everyone not in address book: यहां अनजान नंबरों से आने वाले मेसेज पर रिप्लाई जाएगा।
- Everyone except: यहां आप तय कर सकते हैं कि किन लोगों को छोड़कर बाकी सबको यह रिप्लाई जाए।
- Only send to: इस ऑप्शन के जरिए आप चुनिंदा लोगों को ऑटो-रिप्लाई दे पाएंगे।
Auto Reply App Kaise Download Kare:-
अपने फोन में Auto Reply App डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करे। इसे डाउनलोड करना बहुत ही आसान है:
- Download App – सबसे पहले इस एप्प को यहाँ से Autoresponder For Wa Apk\Pro\ios\mod अपने फोन में डाउनलोड कर ले।
- Install App – अब एप्प को डाउनलोड करने के बाद इंस्टाल कर ले।
- Open App – एप्प को इंस्टाल करके आप इसे ओपन कर ले। इसके बाद आप इस एप्प का इस्तेमाल कर सकते है।
आज की पोस्ट में आपने जाना की WhatsApp Auto Reply Kaise Set Kare इसके साथ ही आपने यह भी जाना की Auto Reply App Kya Hai आशा करते है की हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
Auto Reply App Kaise Use Kare यह जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी इस पोस्ट की मदद ज़रुर ले। Auto Reply App Kaise Download Kare भी आज की पोस्ट के द्वारा आप जान गये होंगे। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमें कमेंट करके बताये।
अगर आप हमारी वेबसाइट के Latest Update पाना चाहते है, तो आपको हमारी www.Fasterjobselection.in की वेबसाइट को सब्सक्राइब करना होगा। फिर मिलेंगे आपसे ऐसे ही आवश्यक जानकारी लेकर तब तक के लिए अलविदा दोस्तों हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद, आपका दिन शुभ हो।
0 comments:
Post a Comment
Any Query Related Post Please Comments