How to Transfer LPG Gas Connection | HP,INDANE,BHARAT,UJJWALA LPG Gas Transfer

How to Transfer LPG Gas Connection

एक स्थान से दूसरे स्थान पर गैस हस्तांतरण के लिए आवेदन हिंदी में

HP gas connection to indane gas,इंडेन गैस ट्रांसफर चार्ज, गैस सिलेंडर ट्रांसफर एप्लीकेशन, भारत गैस ट्रांसफर फॉर्म, HP गैस ट्रांसफर प्रक्रिया, इंडेन कनेक्शन ट्रांसफर, भारत गैस ट्रांसफर ट्रांसफर, गैस कनेक्शन ट्रांसफर के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स, ट्रांसफर गैस कनेक्शन ऑनलाइन, hp गैस एड्रेस चेंज एक ही शहर में ऑनलाइन, इंडेन गैस कनेक्शन पता परिवर्तन, आदि की जानकारी इस पोस्ट में है अगर कोई डॉउट है या कुछ पूँछना चाहते है तो निचे कमेन्ट करें,इंडेन गैस कनेक्शन ऑनलाइन ट्रांसफर, एचपी गैस कनेक्शन ऑनलाइन ट्रांसफर, गैस कनेक्शन ट्रांसफर आवेदन, भारत गैस कनेक्शन ऑनलाइन ट्रांसफर, इंडेन गैस कनेक्शन ट्रांसफर फॉर्म, मृत्यु के मामले में इंडेन गैस कनेक्शन हस्तांतरण, परिवार के सदस्य को इंडेन गैस ट्रांसफर।

indane gas connection transfer process,documents required for gas transfer
LPG GAS CONNECTION TRANSFER

            application for gas transfer from one place to another

 गैस कनेक्शन कैसे ट्रांसफर करें, प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज:

बहुत आसानी से ट्रांसफर हो सकता है LPG कनेक्शन, जानिए क्या है प्रक्रिया,जिंदगी की भागदौड़ में कई बार हमें घर या शहर बदलने की जरूरत पड़ जाती है. जब घर का पता बदलता है तो हमें जरूरी सुविधाओं को भी ट्रांसफर कराना पड़ता है. आज हम आपको बताएंगे कि अगर आपके घर का पता बदल गया है तो आप गैस कनेक्शन को किस तरह से ट्रांसफर कर सकते हैं.

how to transfer gas connection from one place to another
अगर पुराने क्षेत्र में पता बदलता है तो:-

आप जिस मोहल्ले में रहते हैं,  आप वहीं नए घर में शिफ्ट हो गए हैं तो आपको अपने वितरक से संपर्क करना होगा. आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिस पर नये घर का पता बताना होगा और प्रमाण पत्र भी संलग्न करना होगा. आपको यहां दूसरी जानकारियां देने की जरूरत नहीं पड़ती हैं, क्योंकि ये जानकारियां गैस एजेंसी के पास पहले से ही रहती हैं

अगर आपने शहर बदल लिया हो:-

अगर आपने शहर बदल लिया है तो गैस कनेक्शन के ट्रांसफर की प्रक्रिया अलग है. आपको पुरानी एजेंसी पर जाकर सब्सक्रिप्शन वाउचर, डोमेस्टिक गैस कंज्यूमर कार्ड, ट्रांसफर सब्सक्रिप्शन वाउचर सिलेंडर और रेग्युलेटर को जमा करना होगा. इसके बाद आपका वितरक आपको टर्मिनल वाउचर बनाकर देगा. जब आप दूसरे शहर पहुंचेंगे तो आपको नजदीकी एजेंसी से संपर्क करना होगा और अपना टर्मिनल वाउचर और नए घर का पता जमा कराना होगा. जांच के बाद नई गैस एजेंसी आपको रेग्युलेटर और गैस सिलेंडर प्रदान करती है.

बता दें कि उपकरण जमा कराने की प्रक्रिया पूरी होने पर पुरानी गैस एजेंसी आपकी सिक्योरिटी मनी को वापस कर देती है. नई एजेंसी पर आपको फिर से सिक्योरिटी जमा करानी होगी.

अगर एजेंसी बदलनी हो:-

आप चाहें तो अपना वितरक भी बदल सकते हैं, इसके लिए अलग प्रक्रिया है. वितरक बदलने के लिए आपको सबसे पहले अपने पुराने वितरक के ऑफिस में जाकर पंजीकरण के समय मिला सब्सक्रिप्शन वाउचर जमा करना होगा. यहां से आपको टर्मिनल वाउचर मिलेगा. इसमें आपको नया पता दर्ज करना होगा. वाउचर को पूरी तरह भरकर पुराना वितरक स्टैंप लगाकर इसे आपको सौंप देगा.


टर्मिनल वाउचर यहां से नई गैस एजेंसी के पास पहुंचता है और चार से पांच दिन के अंदर पता चेंज हो जाता है. ग्राहक को नई एजेंसी से नए कंज्यूमर नंबर के साथ डोमेस्टिक गैस कंज्यूमर कार्ड के साथ मिलता है.

application letter for gas transfer from one place to another
किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत:-

सबसे पहले आपका आधार कार्ड अपडेट होना जरूरी है. पता पदलने पर अपना आधार कार्ड भी अपडेट करवा लें. इससे आपको प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं पड़ेगी. आधार के अलावा 
  • टेलीफोन बिल, 
  • बिजली का बिल, 
  • वोटर आईडी कार्ड, 
  • ड्राइविंग लाइसेंस, 
  • पासबुक की फोटो कॉपी, 
  • आवासीय पंजीकरण दस्तावेज, 
  • पासपोर्ट एवं सेल्फ डिक्लेरेशन जरूरी दस्तावेज हैं.
बाजार या पेट्रोल पंप से भी ले सकते हैं छोटे सिलेंडर:-

यदि आप या आपका कोई परिचित दूसरे शहर में है और वह पीजी से बचना चाहता है और अपना खुद का छोटा सिलेंडर लेना चाहता है तो आपको बता दें कि यह सिलेंडर बाजारों से लिए जा सकते हैं। इसके साथ ही यह पेट्रोल पंपों पर भी उपलब्ध हैं। इसके लिए आपको केवल आपके आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी। यही आपके यानी ग्राहक के निवास स्थान के पते और आपके फोटो पहचान पत्र के बतौर काम करेगा।

application for gas transfer from one place to another in hindi

बाजारों में आपसे आपका फोटोग्राफ भी मांगा जा सकता है। यह छोटे सिलेंडर अधिकांशत: पांच किलोग्राम के होते हैं। इनसे बाहर रहने वाले लोगों, खास तौर पर छात्रों को बहुत लाभ होता है। सबसे बड़ा फायदा तो यही होता कि इन सिलेंडर के लिए अधिक कागजात की आवश्यकता नहीं होती। आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं। इन्हें रीफिल कराना भी बेहद आसान होता है। बस सिलेंडर लेकर या तो बाजार में इनकी दुकान पर निकल जाएं या फिर पेट्रोल पंप पर ही रीफिल किया जा सकता है।

Indane gas connection from one distributor to another online, HP gas connection to indane gas,application for gas transfer from one place to another ,indane gas transfer charges,gas cylinder transfer application, bharat gas transfer form,hp gas transfer procedure,indane connection transfer,bharat gas name transfer,documents required for gas connection transfer,transfer gas connection online,hp gas address change same city online,indane gas connection address change, आदि की जानकारी इस पोस्ट में है अगर कोई डॉउट है या कुछ पूँछना चाहते है तो निचे कमेन्ट करें 

तो दोस्तों, यह थी गैस कनेक्शन कैसे ट्रांसफर करें, विषय पर पूरी जानकारी। उम्मीद है कि इस जानकारी के सहारे आप आसानी से अपना गैस कनेक्शन ट्रांसफर करा सकेंगे। यदि आप हमसे किसी खास विषय पर जानकारी चाहते हैं तो उसका नाम हमें नीचे दिए गए कमेंट बाक्स में लिखकर भेज सकते हैं। आपके किसी भी सुझाव और प्रतिक्रिया का बेहद स्वागत है। हमें शिद्दत से इंतजार है। ।।धन्यवाद।।

1 comment:

  1. HUM KO JAN NA HA KI UJJWALA CONNECTION KO KEYSA DUSRE AGENCY ME TRANSFER KARE

    ReplyDelete

Any Query Related Post Please Comments

www.fasterjobselection.in. Powered by Blogger.

Search This Blog