PM Kisan Samman Nidhi 6th installment | PM Kisan sixth instalment 2020

नमस्कार दोस्तों आप सबका स्वागत है मेरे इस www.fasterjobselection.in पर आप सबको यह जानकारी लाभप्रद साबित होगी यही मेरी मेहनत का फल है आप सब को दिल से धन्यवाद। तो आइए आज हम आप लोगों को निचे दिए गए आज के नये पोस्ट PM किसान सम्मान निधि की छठी क़िस्त ऑनलाइन कैसे चेक करें,पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 की नई सूची, के बारे में जानकारी देते है।

PM Kisan Samman Nidhi 6th installment,ऐसे चेक करे लिस्ट में अपना नाम-

 क्या है?पीएम किसान सम्मान निधि योजना योजना :- किसानों के लिए पीएम मोदी ने पीएम किसान सम्मान योजना (PM-KISAN Nidhi scheme), पीएम किसान मान धन योजना सहित कई आर्थिक योजनाओं को शुरू किया. पीएम किसान सम्मान निधि योजना pm kisan samman nidhi 2020 status (PM-Kisan Samman Yojana) के तहत अब तक देश के करोड़ों किसान आर्थिक लाभ उठा चुके हैं. इस योजना में किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद की जाती है जिसे साल में तीन बार दो दो हजार की किस्त के रूप में किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है.

PM Kisan Samman Nidhi scheme's sixth instalment
PM Kisan Samman Nidhi scheme's sixth instalment

PM Kisan sixth instalment 2020:-

किसानों को अब जल्द ही इस साल की तीसरी किस्त मिलने वाली है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना pm kisan status check 2020 (PM Kisan Yojana)के तहत मिलने वाली इस साल की तीसरी किस्त में किसानों को 2000 रुपये 20 दिन बाद मिलने शुरू हो जाएंगे. यानी 1 अगस्त के बाद से मोदी सरकार इस योजना से जुड़े किसानों के बैंक खातों में 2 हजार रुपए की किस्त ट्रांसफर कर दी जाएगी.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी सूची:-

आपको बता दें कि मोदी सरकार की तरफ से किसानों को आर्थिक मदद के रूप में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Nidhi Yojana) को 24 फरवरी 2019 को शुरू किया था. इस लाभकारी योजना में उन किसानों को राहत दी जाती है जिनके पास खुद के बहुत कम खेत होते हैं या फिर जो दूसरों के खेत में काम करते हैं. सरकार तीन किस्तों में यह पैसा ट्रांसफर करती है पहली किस्त 1 दिसंबर से 31 मार्च के बीच आती है, जबकि दूसरी किस्त 1 अप्रैल से 31 जुलाई और तीसरी किस्त 1 अगस्त से 30 नवंबर के बीच में किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है.

पीएम किसान किसान योजना 6 वीं किश्त latest Updates:-

जानकारी के अनुसार लाखों किसानों के कागजों में गलती पाई गई है जिसके कारण उनके खाते में पीएम किसान सम्मान निधि योजना pm kisan samman nidhi 2020 list की किस्त ट्रांसफर नहीं हो पा रही है ऐसे में जरूरी है कि आप एक अगस्त के पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपना डिटेल चेक कर लें और यह भी देख लें कि लाभार्थियों की लिस्ट में आपका नाम है या नहीं.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट ऑनलाइन देखने की वेबसाइट के मुताबिक अगर किसी वजह से खाते में पैसा नहीं आ रहा तो फिर किसान को अगली किस्‍त का इंतजार करना चाहिए. रकम तब भी न आए तो फिर उसे बैंक डिटेल चेक कर लेनी चाहिए. कई बार ऐसा होता है कि Aadhaar नंबर या फिर और कोई कागजी गलती के कारण भी खाते में पैसा नहीं आ पाता.

रिकॉड डेटा में ऐसे चेक करें अपना नाम:-

  1. सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफीशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाइए
  2. नए पेज ओपेन होने पर आप Farmers Corner वाले टैब पर क्लिक करें
  3. इसके बाद अगले पेज पर Beneficiary Status का लिंक होगा.
  4. आधार नंबर ( PM kisan Samman Nidhi Yojana status by Aadhar Number)
  5. अकाउंट नंबर( PM kisan Samman Nidhi Yojna status by Account Number)
  6. फोन नंबर( PM kisan Samman Nidhi Yojna status by Mobile Number)की डिटेल पूछी 
जाएगी.अगर आपका आधार कार्ड डिटेल गलत दर्ज हो गई है तो इसकी जानकारी आपको यहां मिल जाएगी.इसी फार्मर कॉर्नर पर भारत सरकार ने किसानों को रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प दिया है.यहीं पर आपको उन सभी लोगों की लिस्ट मिल जाएगी जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा चुके हैं. यही से आपको आपके आवेदन की भी सभी तरह की जानकारी हासिल हो जाएगी.

PM Kisan Samman Nidhi Yojna Important contact number For Inquiry:-

Email ID: pmkisan-ict@gov.in

PM Kisan Samman yojna Landline Numbers: 011—23381092, 23382401

PM Kisan Samman Yojna Toll Free Number: 18001155266

PM Kisan Yojana Helpline Number: 155261

PM Kisan another helpline: 0120-6025109.

दोस्तों PM Kisan Samman Nidhi scheme's sixth instalment,PM Kisan Samman Nidhi scheme's sixth instalment,पीएम किसान किसान योजना 6 वीं किश्त latest अपडेट,pm किसान की अगली क़िस्त कब आएगी,pm किसान की क़िस्त २००० कब आएगा ,pm किसान में आधार कार्ड कैसे संसोधन करे .आदि की जानकारी हमने आप को  बताया है अगर कोई दिक्कत है तो कृपया नीचे कमेंट करे ||आप का साथी ||

0 comments:

Post a Comment

Any Query Related Post Please Comments

www.fasterjobselection.in. Powered by Blogger.

Search This Blog