एजुकेशन लोन लेने के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन
दोस्तों आज हम आपको एजुकेशन लोन के बारे में जानकारी देने जा रही हैं रहे हैं शिक्षा लोन एक ऐसी महत्वपूर्ण चीज है जो सब के जीवन में जरूरी है|हम अपनी वेबसाइट में आप को सरकारी योजनाओं की जानकारी देते रहते हैं परंतु आज हमने सोचा कि हम आपको शिक्षा लोन की पूरी जानकारी प्राप्त करवाएं ताकि जो भी व्यक्ति अपने बच्चों को आगे उच्च शिक्षा दिलवाना चाहते हैं और शिक्षा ऋण प्राप्त करना चाहते हैं उनको इस एजुकेशन लोन की पूरी जानकारी होनी चाहिए या जो भी बच्चा अपने लिए एजुकेशन लोन लेकर अपनी पढ़ाई को पूरी करना चाहता है |
एजुकेशन लोन|शिक्षा ऋण कैसे मिलेगा,शिक्षा ऋण योजना|how to apply for education loan in sbi|sbi education loan for abroad|sbi education loan apply online|एस बी आई शिक्षा लोन|एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट|एजुकेशन लोन इंटरेस्ट सब्सिडी|एजुकेशन लोन इंटरेस्ट सब्सिडी ? अगर कोई दिक्कत है या एजुकेशन लोन के जानकारी के बारे में पूरी जानकारी आप विद्यालक्ष्मी पोर्टल के जरिए आवेदन करते हैं तो इस पोर्टल पर पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
एजुकेशन लोन के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?
- इस पोर्टल में वही नाम भरना होगा जोकि आपकी हाईस्कूल की मार्कशीट में दर्ज है.
- सही मोबाइल नंबर भरना होगा. छात्र अपने माता-पिता या अभिवावक का भी मोबाइल नंबर दे सकते हैं
- पोर्टल में सही ई-मेल आईडी भी दर्ज करनी होगी
- ई-मेल आईडी दोबारा नहीं बदल सकते हैं
- सभी तरह की जानकारी आपको इसी ई-मेल के जरिये भेजी जाएगी
इसके अलावा आप www.incred.com के जरिये भी आप एजुकेशन लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं. यह बेवसाइट भी एजुकेशन लोन दिलाने में सिंगल विंडो की तरह काम करती है. यहां आवेदन करने से बैंकों के लिए अलग-अलग फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होती है.
एजुकेशन लोन कितना मिलेगा ?
अगर आप देश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए एजुकेशन लोन का आवेदन करते हैं तो आपको बैंक 10 लाख रुपये तक का लोन देते हैं. जबकि अगर आपका एडमिशन विदेश के किसी अच्छे संस्थान में हो गया है तो 20 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है.
आप फीस के साथ-साथ किताबें खरीदने, हॉस्टल की फीस, परीक्षा फीस और लाइब्रेरी फीस के लिए लोन ले सकते हैं. यदि आप चार लाख रुपये तक का लोन लेना चाहते हैं तो आपको किसी तरह की धनराशि अपने पास से जुटाने की जरूरत नहीं है.
यदि लोन की राशि चार लाख रुपये से अधिक है तो कुल लोन की पांच फीसदी धनराशि मार्जिन मनी के रूप में जमा करनी होगी. वहीं, विदेश में पढ़ाई के लिए 15 फीसदी रकम खुद जमा करनी होगी. मार्जिन मनी वह रकम होती है, जो स्टूडेंट को खुद ही डाउनपेमेंट के तौर पर देनी पड़ती है.
एजुकेशन लोन के लिए क्या है जरूरी कागजात ?
एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करने के लिए
- आईडी प्रूफ,
- फोटोग्राफ,
- रेजीडेंस प्रूफ,
- माता-पिता का इनकम प्रूफ,
- हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की मार्कशीट लगानी होगी.
- इसके अलावा जिस संस्थान में आप पढ़ाई करने जा रहे हैं, उसका
- एडमिशन लेटर और
- पाठ्यक्रम की अवधि का प्रूफ जमा कराना होगा.
- बैंक16 साल से 35 साल के बीच उम्र वाले स्टूडेंट्स को ही बैंक लोन ऑफर करते हैं.
एजुकेशन लोन के ऑनलाइन आवेदन की खास बातें:
देश में शिक्षा के लिए 10 लाख, विदेश में पढ़ने के लिए 20 लाख तक मिलता है कर्ज एजुकेशन लोन के भुगतान में धारा 80(E)के तहत मिलती है आयकर में छूट यह छूट माता-पिता की आय में शामिल की जायेगी आप अपनी पसंद के बैंक में आवेदन कर सकते हैं बिना गारंटर लोन मिलने की भी सुविधा है.
एजुकेशन लोन के लिए क्या है लोन चुकाने की शर्तें
बैंक कोर्स खत्म होने के बाद छह महीने से एक साल तक एजुकेशन लोन चुकाने की छूट देते हैं. कुछ मामलों में यह छूट नौकरी मिलने के 3-6 महीने तक होती है. इसके बाद तय अवधि के अंदर लोन चुकाना होता है. यह अवधि 5 से 15 साल हो सकती है. अगर स्टूडेंट तय समय में कोर्स नहीं कर पाता है, तो बैंक लोन चुकाने की मियाद दो साल बढ़ा सकते हैं.
दोस्तों कैसे लगा ये पोस्ट एजुकेशन लोन लेने के लिए कैसे करें आवेदन,एजुकेशन लोन|शिक्षा ऋण कैसे मिलेगा,शिक्षा ऋण योजना,how to apply for education loan in sbi|sbi education loan for abroad|sbi education loan apply online एस बी आई शिक्षा लोन|एजुकेशन लोन इंटरेस्ट रेट,एजुकेशन लोन इंटरेस्ट सब्सिडी|एजुकेशन लोन इंटरेस्ट सब्सिडी ? अगर कोई दिक्कत है या एजुकेशन लोन के जानकारी के बारे में तो निचे कमेंट करके पूँछ सकते है।
0 comments:
Post a Comment
Any Query Related Post Please Comments