प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना में लोन के लिए कैसे करें आवेदन?
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के बारे में : वित्त वर्ष 2015-16 के अपने बजट भाषण में माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने कहा: "भारत 25 वर्ष से कम आयु के कुल जनसंख्या के 54% से अधिक के साथ दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक है। हमारे युवाओं के पास है 21 वीं सदी की नौकरियों के लिए शिक्षित और रोजगार दोनों ही है । प्रधानमंत्री ने बताया है कि कैसे स्किल इंडिया को मेक इन इंडिया के साथ घनिष्ठ रूप से समन्वित किया जाना चाहिए। फिर भी, आज हमारे संभावित कर्मचारियों में से 5% से भी कम को रोजगार देने के लिए औपचारिक कौशल प्रशिक्षण प्राप्त होता है।
विद्या लक्ष्मी योजना में लोन कितना मिलेगा
और सभी प्रकार के गरीब और मध्यम वर्ग के छात्रों को अपनी पसंद की उच्च शिक्षा के लिए बिना किसी बाधा के धनराशि देने में सक्षम बनाने के लिए, मैं पूरी तरह से आईटी आधारित छात्र वित्तीय सहायता प्राधिकरण स्थापित करने और छात्रवृत्ति के रूप में अच्छी तरह से शैक्षिक ऋण की निगरानी करने का प्रस्ताव करता हूं। प्रधान मंत्री विद्या लक्ष्मी कर्यक्रम के माध्यम से योजनाएँ। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी छात्र धन की कमी के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करने से चूक न जाए। प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी कार्याक्रम के तहत आईटी आधारित तंत्र। छात्रों को छात्रवृत्ति और शैक्षिक ऋण के लिए एकल खिड़की इलेक्ट्रॉनिक मंच प्रदान करने की उम्मीद है। "
विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन लेने वाले छात्रों के लिए अपनी तरह का पहला पोर्टल है। इस पोर्टल को वित्तीय सेवा विभाग, (वित्त मंत्रालय), उच्च शिक्षा विभाग (मानव संसाधन विकास मंत्रालय) और भारतीय बैंक संघ (IBA) के मार्गदर्शन में विकसित किया गया है। इस पोर्टल को NSDL e द्वारा विकसित और रखरखाव किया जा रहा है। -गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड। छात्र पोर्टल पर पहुंचकर कहीं भी, कभी भी बैंकों को शिक्षा ऋण के आवेदन देख सकते हैं, आवेदन कर सकते हैं और ट्रैक कर सकते हैं। पोर्टल राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के लिए लिंक भी प्रदान करता है।
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना का कैसे उठायें लाभ?
पैसे की दिक्कत की वजह से पढ़ाई पूरी नहीं कर पाने वाले छात्र-छात्राओं के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना लॉन्च की है. योजना के तहत स्कॉलरशिप और एजुकेशन लोन से जुड़ी हर जानकारी एक प्लेटफ़ॉर्म पर मिलती है. इस पोर्टल पर एजुकेशन लोन के कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म (CAF) भी उपलब्ध हैं. इनकी मदद से पढ़ाई के लिए लोन या स्कॉलरशिप पाने के लिए आवेदन किया जा सकता है. लोन और स्कॉलरशिप से जुड़ी शिकायतें भी इस पोर्टल के माध्यम से की जा सकती हैं.
विद्या लक्ष्मी योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे
अब तक देश के 13 बैंकों ने इस पोर्टल पर एजुकेशन लोन की 22 स्कीम पंजीकृत की है. इनमें SBI, आईडीबीआई बैंक, बैंक ऑफ इंडिया और केनरा बैंक शामिल हैं. इस पोर्टल का डेवलपमेंट और मेंटनेंस एनएसडीएल ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर करती है. इस पोर्टल को खास तौर पर गरीब छात्रों को ध्यान में रखकर विकसित किया गया है. पैसे की दिक्कत की वजह से कई बार छात्रों को पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ती थी. इस योजना के तहत आने वाले वक्त में छात्रों से संबंधित हर तरह की योजनाओं को जोड़ दिया जायेगा. ऑनलाइन वेबसाइट की मदद से लोन और स्कॉलरशिप की प्रक्रिया पूरी होने से सिस्टम में पारदर्शिता भी आएगी. प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना के तहत छात्रों को सिर्फ एक फार्म भरना होता है. योजना के तहत एजुकेशन लोन पर ब्याज दर सभी बैंकों में अलग-अलग है. बैंकों के ब्याज दर की जानकारी के लिए छात्रों को पोर्टल पर लॉग-इन करना होगा.
विद्या लक्ष्मी योजना में लोन के लिए कैसे करें आवेदन?
- विद्या लक्ष्मी योजना में लोन के लिए आवेदन करने के लिए पोर्टल पर जाना होगा.
- पाये तुरन्त indiabulls dhani app से 3 मिनट में 15 लाख तक लोन
- इस लिंक पर क्लिक करें : https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/
- इस लिंक पर आपको रजिस्टर करने के बाद ही लोन के लिए आवेदन करने का मौका मिलेगा. https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/signup
- विद्या लक्ष्मी योजना में रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक इमेल आईडी एवं पासवर्ड मिलेगा.
- इसके बाद आप इमेल आईडी एवं पासवर्ड डालने लॉग-इन कर सकेंगे.
- एजुकेशन लोन के लिए आप कॉमन एजुकेशन लोन फॉर्म भरें.
- विद्या लक्ष्मी योजना के तहत एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको अपनी सुविधा के हिसाब से लोन के लिए आवेदन करना होगा. लोन मंजूर होने के बाद आपको इसी पोर्टल पर उसकी जानकारी मिल जाएगी.
विद्या लक्ष्मी योजना पोर्टल की खासियत:-
शिक्षा लोन के लिए आवेदन करने की सुविधा योजना के तहत लोन आवेदन की स्थिति को देखने के लिए डैशबोर्ड की सुविधा छात्र-छात्राओं के लिए एजुकेशन लोन से संबंधित सवाल एवं शिकायत हेतु ईमेल की सुविधा बैंकों के लिए लोन प्रक्रिया की मौजूदा स्थिति को अपलोड करने की सुविधा बैंकों की शिक्षा लोन एवं अन्य स्कीम की एक ही जगह जानकारी सरकार द्वारा देश भर के छात्र-छात्राओं की सूचना एवं योजनाओं में आवेदन के लिए राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल को इससे जोड़ना सभी बैंकों में एक प्लेटफ़ॉर्म से एजुकेशन लोन के लिए आवेदन करने की सुविधा.
विद्या लक्ष्मी योजना के लाभ:-
विद्या लक्ष्मी योजना की मदद से छात्र अपनी शिक्षा जारी रख सकेंगे. योजना के तहत छात्र पोर्टल के माध्यम से 13 बैंकों की 22 तरह के लोन का लाभ उठा सकेंगे अपनी सुविधा/जरूरत के हिसाब से लोन ले सकेंगे बैंक द्वारा पोर्टल पर लोन से संबंधित जानकारी के साथ स्कॉलरशिप की जानकारी भी अपलोड की जाएगी. लोन लेने के लिए एकीकृत प्लेटफ़ॉर्म की वजह से छात्रों को एजुकेशन लोन के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
NSDL e-Governance Infrastructure Limited (CIN U72900MH1995PLC095642)
Contact Us
Tel - (020) 2567 8300
Fax - (022) 2491 5217
Head Office Working Hours- Monday to Friday - 9:30 am to 6 pm
Mumbai
Address - Times Tower, 1st Floor, Kamala Mills Compound, Lower Parel, Mumbai - 400 013.
Branches Working Hours- Monday to Friday - 9:30 am to 6 pm
Kolkata
Address : 5th Floor, The Millenium, Flat No. 5W, 235/2A, Acharya Jagdish Chandra Bose Road, Kolkata - 700 020.
Chennai
Address : 6A, 6th Floor, Kences Towers, #1 Ramkrishna Street, North Usman Road, T. Nagar, Chennai - 600 017.
New Delhi
Address : 409/410, Ashoka Estate Building, 4th floor, Barakhamba Road, Connaught Place, New Delhi - 110 001.
Ahmedabad
Address : Unit No. 407, 4th floor, 3rd Eye One Commercial Complex Co-op. Soc. Ltd., Above Vijay Sales Stores C. G. Road, Near Panchvati Circle, Ahmedabad - 380006.
दोस्तों यह पोस्ट की जानकारी कैसे लगी उम्मीद है आप सब को लाभप्रद होगी विद्या लक्ष्मी योजना में लोन के लिए कैसे आवेदन करें,विद्या लक्ष्मी योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे ,विद्या लक्ष्मी योजना में लोन कितना मिलेगा ,विद्या लक्ष्मी योजना में लोन के लिए क्या क्या डाक्यूमेंट्स लगेगा ,विद्या लक्ष्मी योजना में लोन के लिए क्या है पूरा प्रोसेस आदि की जानकारी आप लोगो को दिया गया है इससे सम्बंधित कोई भी डॉउट हों नीचे कमेन्ट करें।
0 comments:
Post a Comment
Any Query Related Post Please Comments