प्रधानमंत्री जन औषधि योजना में आवेदन कैसे करे
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना क्या होता है :- जैसा की रसायन और उर्वरक मंत्री हंसराज अहीर ने बताया कि इन केंद्रों पर बी फार्मा और एम फार्मा किए हुए युवाओं की सेवाएं ली जाएंगी | और इनका एक नया नाम रखा जाएगा | प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के अंतर्गत बेहद कम खर्चे पर कोई भी नागरिक अपना स्टोर खुल सकता है | इसमें आप दो लाख से भी कम रुपए इन्वेस्ट करके औषधि केंद्र का ठेका प्राप्त कर सकते हैं | इन औषधि केंद्रों पर बिक्री होने वाली दवाओं पर केवल 16 फ़ीसदी कमीशन दिया जाता है |
Pradhan Mantri Jan Ausadhi Yojna 2019 |
इस योजना के अंतर्गत यह भी जिम्मेदारी होती है | कि केंद्रों पर जेनेरिक दवाओं की सतत पूर्ति होती रहे | प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना को लॉन्च होते समय यह यह योजना केवल कुछ सरकार की चुनिंदा संस्था तक ही सीमित थी | लेकिन अब कोई भी फार्मासिस्ट भी Pradhan Mantri Jan Aushadhi Yojana केंद्र खोल सकता है |
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र कौन खोल सकता है :-
प्रधानमंत्री जन औषधि योजना केंद्र निम्न में से कोई भी व्यक्ति खोल सकता है।
- कोई भी व्यक्ति या बिनसमैन , हॉस्पिटल, NGO, डॉक्टर, मेडिकल प्रैक्टिसनर , फार्मासिस्ट, चैरिटेबल ट्रस्ट PM Jan Aushadhi Yojana केंद के लिए अप्लाई कर सकते है |
- इसके अतिरिक्त SC, ST और दिव्यांग नागरिको को जन केंद्र खोलने के लिए 50 हजार रुपये की दवाइयां पहले उपलब्ध कराई जाएगी |
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने के लिए आवश्यक self Attested कौन सा दस्ताबेज लगेगा :-
PM Jan Aushadhi Yojana केंद्र खोलने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी –
स्वयं का प्रमाणपत्र -
1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. एससी / एसटी या शारीरिक विकलांगता का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
फार्मासिस्ट पंजीकरण प्रमाणनसंस्थान / गैर सरकारी संगठन / धर्मार्थ संस्थान / अस्पताल आदि -
1. आधार कार्ड
2. पैन कार्ड
3. पंजीकरण प्रमाण पत्र
फार्मासिस्ट पंजीकरण प्रमाणनसरकार / सरकार नामित एजेंसी-
1. विभाग का विवरण जिसने सहायक दस्तावेज / अनुमोदन आदेश के साथ, अंतरिक्ष आवंटित किया है
2. पैन कार्ड
3. आधार कार्ड
फार्मासिस्ट पंजीकरण प्रमाणनइसके साथ ही PM Jan Aushadhi Yojana केंद्र खोलने के लिए आपको कम से कम 10 वर्ग मीटर जमीन की आवश्यकता होगी | यदि आप यह जमीन किराए पर लेते हैं | तो इसके लिए आपको एग्रीमेंट की भी आवश्यकता होगी |
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने से क्या क्या लाभ होगा :-
धानमंत्री जन औषधि योजना केंद्र खोलन लाभ निम्नलिखित है –
- जन औषधि केंद्र खोलने पर आपको दवाइयों के प्रिंट रेट पर 16 परसेंट तक का प्रॉफिट प्राप्त होगा
- प्रधानमंत्री जन औषधि योजना केंद्र खोलने पर आपको दो लाख रुपए तक की वन टाइम आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी
- PM Jan Aushadhi Yojana स्टोर को 12 महीने तक सेल का 10% अतिरिक्त प्रदान किया जाता है। लेकिन ज्यादा से ज़्यादा 10 हजार रुपये।
- पूर्वोत्तर राज्यों में , नक्सल प्रभावित इलाकों में और आदिवासी इलाकों में अतिरिक्त 15% लाभ प्रदान किया जाता है | लेकिन ज्यादा से ज्यादा ₹15000 ही हर महीने प्रदान किया जाता है.
प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का स्टोर खोलने के लिए आवेदन कसे करें :-
यदि आप PM Jan Aushadhi Yojana केंद्र खोलने के लिए आवेदन करना चाहते हैं | तो आपको यहां बताए गए आसान से स्टेप को फॉलो करना होगा | जिसके बाद आप बड़ी आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं |
नोट – यहां पर आपको यह बताना बहुत आवश्यक है | यदि आपने आपके आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगा | तो आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सीएससी / जन सुविधा केंद्र पर जाना होगा | यदि आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से वेरिफाइड है | तो आप यहां बताए गए तरीके से आवेदन कर सकते हैं |
- सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://janaushadhi.gov.in/online_registration.aspx पर जाना होगा | आप चाहे तो यहां क्लिक करके भी डायरेक्ट जा सकते हैं |
- वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको यहाँ पर अलग अलग
- 1) State Government and Government Agencies
- 2) NGOs, Charitable Institutions/Hospitals, Private Hospitals, Trusts, Societies, Self Help Groups
- 3) Individual Entrepreneurs के लिए ऑनलाइन ऑफलाइन आवेदन करने की लिंक मिलेगी | साथ ही गाइड लाइन्स और अग्रीमेंट की पीडीऍफ़ फाइल मिलेगी | आवेदन करने से पहले गाइड लाइन्स और अग्रीमेंट जरुर पढ़ें |
- आवेदन करने के लिए आप उपर बताई गई जिस केटेगरी में आतें हों उस केटेगरी के ऑनलाइन अप्लाई नाउ बटन पर क्लीक करें |
- अप्लाई नाउ बटन पर क्लीक करने पर आपके सामने एक पेज ओपन होगा | यहाँ आपको अपनी डिटेल्स भरकर पहले इस साईट पर अपना अकाउंट बनाना होगा |
- अकाउंट बनाने पर आपको एक यूजर id और पासवर्ड दे दिया जायेगा | जिसका उपयोग करके आप अपने अकाउंट में लॉग इन करके आवेदन फॉर्म भर सकेंगें |
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना आवेदन पीडीऍफ़ फॉर्म डाउनलोड करें :–
यदि आपको प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना पीडीऍफ़ फॉर्म की आवश्यकता है तो नीचे दी जा रही लिंक पर क्लीक करके फॉर्म डाउनलोड कर सकतें हैं –
1) State Government and Government Agencies के लिए पीडीऍफ़ फॉर्म यहाँ क्लीक करके डाउनलोड करें |
2) NGOs, Charitable Institutions/Hospitals, Private Hospitals, Trusts, Societies, Self Help Groups के लिए पीडीऍफ़ फॉर्म यहाँ क्लीक करके डाउनलोड करें |
3) Individual Entrepreneurs के लिए पीडीऍफ़ फॉर्म यहाँ क्लीक करके डाउनलोड करें |
प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के लिए कांटेक्ट डिटेल्स –
Pradhan Mantri Jan Ausadhi Kendra2019 |
तो दोस्तों यह थी PM Jan Aushadhi Yojana केंद्र खोलने के बारे में आवश्यक जानकारी | जिसका उपयोग करके आप अपना खुद का PM Jan Aushadhi Yojana केंद्र खोल सकते हैं | यदि आप को प्रधानमंत्री जन औषधि योजना , भारतीय जन औषधि परियोजना , जन औषधि योजना ऑनलाइन आवेदन , प्रधानमंत्री जन औषधि योजना , PM Jan Aushadhi Yojana in Hindi क्या है के बारे में जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें | साथ ही यदि आपका कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें |
0 comments:
Post a Comment
Any Query Related Post Please Comments