mobile se online gas booking kaise karte hai | मोबाइल से ऑनलाइन गैस बुक कैसे करें | मोबाइल ऐप से गैस सिलेंडर कैसे बुक करें

मोबाइल से ऑनलाइन , SMS भेजकर GAS Booking कैसे करें ? Online Gas Booking करने का आसान तरीका जाने :-

मोबाइल से ऑनलाइन गैस बुक कैसे करें : दोस्तों यदि आपको LPG गैस ऑनलाइन बुक कराना नहीं आता है। तो LPG स्टोर पर जाकर GAS Booking करानी पड़ सकती है । इसलिए आज हम यहां पर आपको बताने जा रहे हैं । कि आप किस तरह से घर बैठे अपने मोबाइल फोन से SMS भेज कर या ऑनलाइन एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग करा सकते हैं। 
मोबाइल से ऑनलाइन , SMS भेजकर GAS Booking कैसे करे ? Online Gas Booking Karne Ka Tarika
Mobile Se Online GAS Booking

साथ ही आपके सभी सवाल जैसे – GAS Booking कैसे करे ? hp गैस बुकिंग नंबर , ऑनलाइन गैस बुकिंग , इंडेन गैस बुकिंग फोन नंबर , इंडेन गैस बुकिंग नंबर , इंडेन गैस रिफिल बुकिंग मोबाइल नंबर , भारत गैस बुकिंग मोबाइल नंबर चेंज , भारत गैस बुकिंग ऑनलाइन , इंडेन गैस बुकिंग मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन , के भी जवाब मिलेगें |

मोबाइल से 
ऑनलाइन एलपीजी गैस सिलेंडर बुकिंग कैसे करें :-

यदि आप अपने मोबाइल से ऑनलाइन एलपीजी गैस सिलेंडर की बुकिंग कराना चाहते हैं । तो आप नीचे बताए गए आसान टिप्स को फॉलो करके अपने मोबाइल या लैपटॉप के द्वारा आसानी से ऑनलाइन एलपीजी सिलेंडर को बुक करा सकते हैं।

  1. LPG गैस सिलेंडर बुक कराने के लिए सबसे पहले आपको माय एलपीजी डॉट इन पर जाना पड़ेगा। इसके लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं |
  2. अब आपको नीचे दिखाए गए इमेज की तरह 17 डिजिट का एलपीजी ID भरना होगा। यदि आपको एलपीजी ID पता नहीं है । तो क्लिक here और एलपीजी ID पर क्लिक करके अपनी ID जान सकते हैं ।
  3. LPG GAS Booking ID भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है ।
  4. इसके बाद आपका नेक्स्ट पेज ओपन होगा। जहां पर आप अपने यूजर नेम और ID से लॉग इन करना होगा । लॉगइन करने के बाद आपको ट्रैक आर्डर योर रिफिल पर क्लिक करके एलपीजी GAS Booking कंपनी का नाम और अन्य डिटेल्स भरनी पड़ेगी ।
  5. अब इसके बाद आपको नीचे उपलब्ध बुक नाउ बटन पर क्लिक करके सिलेंडर को बुक कर सकते हैं ।
  6. इसके बाद एक आपको ऑर्डर कंफर्मेशन का मैसेज प्राप्त होगा जिसे आप आगे के लिए सेव कर सकते हैं।

आइए जानते है SMS भेजकर Gas बुकिंग कैसे करते है :-

यदि आप ऑनलाइन एलपीजी गैस सिलेंडर बुक नहीं करना चाहते हैं । या फिर आपके पास किसी समय इंटरनेट डाटा उपलब्ध ना हो या स्लो चल रहा हो । या आप अपना यूजर नेम ID वगैरह बनाना नही चाहते हैं । तो आप अपने मोबाइल से सिंपल एक मैसेज भेज कर भी अपना सिलेंडर बुक कर सकते हैं । मैसेज भेजकर सिलेंडर बुक करने के लिए आप को नीचे बताए गए इस टिप्स को फॉलो करना पड़ेगा ।

  • सबसे पहले आप को अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में ओपन करना पड़ेगा।
  •  उसके बाद आप क्रिएट ए न्यू मैसेज पर क्लिक करें।
  •  इसके बाद इस तरह HPDistributorPhoneNumberWithStdCodeConsumerNumber से टाइप करना होगा। और अपने सिटी के ivrs नंबर पर सेंड कर देना है ।
  •  यदि आपको अपने कंपनी के ivrs नंबर के बारे में नहीं पता है ।
  • तो आप निचे लिंक पर क्लिक करके पता कर सकते हैं।
  • https://indane.co.in/book_cylinder_sms.php
  • https://myhpgas.in/myHPGas/HPGas/IVRS.aspx
  • https://my.ebharatgas.com/bharatgas/main.jsp?opt=book

मोबाइल ऐप से गैस सिलेंडर कैसे बुक करें :-

आजकल हर छोटे बड़े काम के लिए मोबाइल एप्लिकेशन उपलब्ध है। जिसकी सहायता से आप आसानी से कोई भी काम कर सकते हैं। इसी तरह यदि आप अपना LPG गैस सिलेंडर से बुक करना चाहते हैं । तो आप अपने कंपनी जैसे भारत गैस, HP गैस या इंडेन गैस का ओफ्फिशली मोबाइल एप डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप डाउनलोड करने के बाद ऐप में उपलब्ध ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपना गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं ।
दोस्तों इस तरह से आप घर बैठे किसी भी कंपनी का LPG गैस सिलेंडर ऑनलाइन , SMS भेज या मोबाइल एप डाउनलोड करके घर बैठे बुक कर सकते हैं। और कम्पनी द्वारा प्रदान की जा रही इस सुविधा का लाभ उठा सकतें हैं | यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें | साथ ही यदि आपका किसी प्रकार का कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें |

0 comments:

Post a Comment

Any Query Related Post Please Comments

www.fasterjobselection.in. Powered by Blogger.

Search This Blog