PM Kisan 2020 Payment Status Online | pmkisan.gov.in पर ऑनलाइन देंखे अपना नाम | पीएम किसान का पैसा कैसे देखें

ऑनलाइन pmkisan.gov.in पर कैसे देंखे अपना नाम (PM kisan Samman Nidhi 7th installment) -

pmkisan.gov.in पर ऑनलाइन देंखे अपना नाम : दोस्तों बहुत ही अच्छी ख़बर लेकर आप लोगों के बीच उपस्थित हुआ हूँ ऑनलाइन अपने वेबसाइट pmkisan.gov.in status check 2020 के माध्यम से मेरे किसान भाई जैसा की आप लोगों को पता है pm किसान सम्मान निधि का सातवां क़िस्त इसी महीने दिसम्बर में आने वाला है,पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2020 की नई सूची को सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर और कुछ जगह तो खाते में दो दो हजार रुपया आ भी गया है अगर आप का अभी तक नहीं आया है pm किसान सम्मान निधि की सातवीं क़िस्त तो आप इसे pmkisan.gov.in new list 2020 चेक कर सकते है .-


पीएम किसान अपना पेमेंट कैसे देखें 

स्टेप 1 - दोस्तों सबसे पहले आप को pmkisan.gov.in पर जाना होगा .या आप यहाँ से डायरेक्ट जा सकते है कृपया यहाँ क्लिक करें .पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट .
स्टेप 2 - अब यहाँ आप को फार्मर कार्नर (Farmers Corner) दिख रहा होगा .
स्टेप 3 - Farmers Corner वाले टैब में आपको Beneficiary Status दिख रहा होगा, आप यहाँ पर क्लिक कर दें .
स्टेप 4 - Beneficiary Status पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे आपके सामने दूसरा विंडो खुल जायेगा .
स्टेप 5 - इसमें आप को तीन चीज भरने को दिख रहा होगा दोस्तों आप किसी को भी भर सकते है चाहे वह आप का आधार नम्बर ,मोबाइल नम्बर या आप का बैंक खाता हो .
स्टेप 6 - आधार नम्बर ,मोबाइल नम्बर और बैंक अकाउंट नम्बर भरने के बाद आप को बगल में Get Data का बटन दिख रहा होगा , इसपर आप को क्लिक कर देना है .
स्टेप 7 - आप जैसे ही गेट डाटा पर क्लिक करेंगे आप की पूरी डिटेल्स आप के सामने खुल जाएगी ,
स्टेप 8 - दोस्तों बस हो गया आप का काम , अब आप को इसमें अपना नाम ,मोबाइल नम्बर ,आधार नम्बर ,अपना पता ,और अपने खाते की जांच जरूर कर लें.


अगर कोई गड़बड़ी है तो आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र या अपने किसान भवन पहुँच कर अपना सब सही करवा ले तभी आप का pm किसान की सातवी क़िस्त आप के बैंक खाते में आएगा ,अब ता pm किसान की छः क़िस्त आ गयी है. 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना बेनिफिशियरी लिस्ट 2020 (पीएम किसान योजना की सातवीं किस्त कब आएगी) -

Pm Kisan Beneficiary Status 2020 कैसे देखें : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के करोड़ों किसानों के लिए कई फायदे वाली योजनाएं शुरू की है. इन योजनाओं में प्रधानमंत्री किसान निधि योजना काफी अहम है. यह पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi scheme) की 7वीं किस्त (7th installment of PM Kisan Yojana) होगी, जो 1 दिसंबर से किसानों के खातों में आना शुरू होगी। बता दें कि इस स्कीम के तहत हर साल किसान को 6000 रुपये 2-2 हजार की तीन किस्तों में दिए जाते हैं। इस योजना के तहत सरकार किसानों के बैंक खातों में हर साल 6000 रुपये जमा करती है. यह राशि तीन बराबर किस्तों में किसानों के खाते में डाली जाती है .पीएम किसान की सातवीं क़िस्त कब आएगी जानने की लिए नीचे देखें .-


तरीका 1 - सबसे पहले PM Kisan Beneficiary Status चेक करने के लिए ऑफिसियल पोर्टल जिसका लिंक www.pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
तरीका 1 - Farmers Corner पर क्लिक करे - यहाँ आपको New Farmer Registration, Edit Aadhar Failure Record, Beneficiary Status, Beneficiary List और Status of Self Registered/CSC Farmer के पांच ऑप्शन मिलेगे
तरीका 1 - Click on Beneficiary Status - आपको ऊपर दिखाई दे रहे पांच आप्शन में से ” Beneficiary Status” पर क्लिक करना है ,जिसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा
तरीका 1 - Know PM Kisan Beneficiary Status - अब आपको यहाँ PM Kisan Beneficiary Status चेक करने के 3 आप्शन मिलेंगे जिनमे आप अपने आधार नंबर (Check PM kisan Samman Yojna status by Aadhar Number) , बैंक अकाउंट नंबर (Check PM kisan Samman Yojna status by Account Number) या फिर फोन नंबर (Check PM kisan Samman Yojna status by Mobile Number) डालकर लाभार्थी की वर्तमान स्थिति का पता लगा सकते है .

पीएम किसान योजना की सातवीं किस्त जारी - चेक बेनिफिसिअरी स्टेटस ऑनलाइन अपने मोबाइल से -


पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की छठी किस्त जारी हो चुकी है. पीएम मोदी ने इस स्कीम के तहत 17,100 करोड़ रुपये की एकमुश्त रकम जारी की है. केंद्र सरकार के मुताबिक अब तक इस स्कीम के तहत 9.9 करोड़ किसानों को 75,000 करोड़ रुपये की रकम जारी की जा चुकी है. सूत्रों का कहना है कि केन्द्र सरकार जल्द ही पीएम किसान की सातवीं किस्त 1 दिसम्बर से मार्च 2021 तक जारी करने वाली है.

पीएम किसान सम्मान निधि की अब तक मिली किसानों को किस्त (पीएम किसान सम्मान निधि योजना बेनिफिशियरी लिस्ट)

मेरे भारत की निवासी किसान भाई अब तक पीएम किसान सम्मान निधि की छः क़िस्त आ चुकी है पीएम किसान सम्मान निधि की सातवीं क़िस्त आने वाली है अब तक कुल पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्ते इस प्रकार हमने बताया है -

1- पीएम किसान योजना पहली किस्त - फरवरी 2019 में जारी की गई थी
2- पीएम किसान योजना दूसरी किस्त - 2 अप्रैल 2019 को जारी की गई थी
3- पीएम किसान योजना तीसरी किस्त - 1 अगस्त में जारी की गई थी
4- पीएम किसान योजना चौथी किस्त - जनवरी 2020 में जारी की गई
5- पीएम किसान योजना पांचवी किस्त - 1 अप्रैल, 2020 में जारी की गई
6- पीएम किसान योजना छठी किस्त - 1 अगस्त 2020 में जारी की गई
7- पीएम किसान योजना की सातवीं क़िस्त -  1 दिसम्बर से मार्च 2021




दोस्तों इस प्रकार आप ऊपर दिए आसान स्टेप को फॉलो करके पीएम किसान की सातवीं किस्त कब आएगीPM Kisan Beneficiary Status 2020, pmkisan.gov.in पर ऑनलाइन देंखे अपना नाम , पीएम किसान किश्त, पेमेंट की स्थिति ऑनलाइन कैसे देखें , पीएम किसान किस्त कब तक आएगी, 2020 की सातवीं किस्त कब आएगी , Check PM Kisan Yojana 2020 Payment Status Online की जानकारी प्राप्त कर सकते है . 

यहाँ आपको आवेदक किसान की समस्त जानकारी जैसे की किसान रजिस्ट्रेशन संख्या , रजिस्ट्रेशन तारीख, अकाउंट नंबर , पहली किस्त, दूसरी किस्त , तीसरी किस्त और हाल ही में जारी की गई सातवीं किश्त की जानकारी स्क्रीन पर आ जाएगी .

0 comments:

Post a Comment

Any Query Related Post Please Comments

www.fasterjobselection.in. Powered by Blogger.

Search This Blog