नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2020 में नाम की जाँच कैसे करें
मगरेगा जॉब लिस्ट में अपना नाम जांचने के लिए आप हमारे द्वारा बताये गए आसान से स्टेप्स अपनाकर अपना नाम जॉब लिस्ट में जाँच सकते हैं। स्टेप्स इस प्रकार है –
- सबसे पहले आपको नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in पर जाना होगा या ऊपर दी गयी स्टेट की लिंक पर क्लिक करें।
- होम पेज पर आपको रिपोर्ट का सेक्शन दिखाई देगा।
- वहां आपको NREGA Job Card की लिंक दिखाई देगी।
- लिंक पर क्लिक करें।
- अब आप अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें।
- अब ओपन हुए पेज पर आप अपना डिस्ट्रिक, ब्लॉक और पंचायत सेलेक्ट करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- लिस्ट आपके सामने ओपन हो जाएगी।
- नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2020 में अपने नाम की जाँच करें।
up नरेगा जॉब कार्ड सूची यहाँ देखिये : मनरेगा योजना से आपको गारंटी रोजगार की सुविधा मिलती हैं। नरेगा योजना के तहत आपको साल में 100 दिनों का रोजगार दिया जाता हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में जो लोग बेरोजगार है यह योजना उन लाेगों के लिए ही चलाई हैं। शहरी क्षेत्रों के लोगों के लिए यह योजना नहीं हैं। आपको पता ही होगा कि यह कार्ड परिवार के केवल पांच सदस्यों तक बनता हैं।अब हम आपको मनरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट कैसे देखते है यह बता रहें हैं। आप देश के चाहे किसी भी राज्य से हो नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट आसानी से देख सकते हों। नरेगा जॉब कार्ड की सूची आप अपने मोबाइल या कम्प्यूटर पर भी देख सकते हों।
चलिए सबसे पहले एक राज्य UP का जॉब कार्ड देखने की जानकारी देते है। सीजी का मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट देखना चाहते है तो नीचे बताये जा रहे स्टेप को ध्यानपूर्वक फॉलो करे –
स्टेप-1 नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट में जाइये।
यूपी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2020 कैसे देखें |
स्टेप-2 Gram Panchayat विकल्प को सेलेक्ट करे।
इसके बाद तीन अलग – अलग ऑप्शन आएंगे। इसमें से Gram Panchayats को सेलेक्ट करना है। नीचे स्क्रीनशॉट में भी आप देख सकते है –
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट UP 2020
स्टेप-3 Job Card विकल्प में जाइये।
Gram Panchayats को सेलेक्ट करने के बाद फिर अलग – अलग ऑप्शन मिलेंगे। जॉब कार्ड सूची देखने के लिए हमें General Reports वाले सेक्शन में job cards, job slip MSR Register , Pending Works, UC ऑप्शन में जाना है –
स्टेप-4 अपना राज्य(State) सेलेक्ट करे।
इसके बाद सबसे पहले अपना राज्य सेलेक्ट करना है। यानि आप किस राज्य का जॉब कार्ड लिस्ट देखना चाहते है, उसे सेलेक्ट कीजिये। जैसे हमने उत्तर प्रदेश को सेलेक्ट किया –
यूपी जॉब कार्ड लिस्ट 2020 |
स्टेप-5 जिला, ब्लॉक और पंचायत चुने।
राज्य सेलेक्ट करने के बाद एक रिपोर्ट बॉक्स ओपन हो जायेगा। यहाँ सबसे पहले फाइनेंसियल ईयर सेलेक्ट कीजिये। यानि आप किस वर्ष का जॉब कार्ड लिस्ट देखना चाहते है। इसके बाद जिला सेलेक्ट कीजिये फिर ब्लॉक ,अपना पंचायत सेलेक्ट करें।
मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट |
स्टेप-6 Print Job Card विकल्प में जाइये।
अगले स्टेप में Job Card / Registration ऑप्शन के नीचे Print / Issue Job Card का ऑप्शन मिलेगा। इसे सेलेक्ट करें –
up नरेगा लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें |
स्टेप-7 जॉब कार्ड विकल्प को सेलेक्ट करे।
अब अगले स्टेप में सबसे पहले को सेलेक्ट कीजिये। उसके बाद गांव का नाम चुने। यानि जिस गांव का आपको जॉब कार्ड सूची देखना हो। फिर Number Of Job Card Per Page में कोई भी नंबर सेलेक्ट कीजिये।
up नरेगा जॉब कार्ड सूची यहाँ देखिये |
इसके बाद Select The Type में जॉब कार्ड show ऑप्शन सेलेक्ट करना है। सभी चीजें सेलेक्ट करने के बाद जॉब कार्ड / जॉब पर्ची ऑप्शन को click कीजिये। नीचे स्क्रीनशॉट में सभी स्टेप को बताया गया है –
नरेगा जॉब कार्ड कैसे प्रिंट करें |
स्टेप-8 जॉब कार्ड धारकों की सूची में अपना नाम देखें।
इसके बाद सेलेक्ट किये हुए गांव का जॉब कार्ड धारकों की सूची ओपन हो जायेगा। यहाँ जॉब कार्ड संख्या के साथ कार्ड धारक का पूरा डिटेल मिलेगा। जिसे आप प्रिंट भी करा सकते है –
दोस्तों आप के पूरे गाँव का जॉब कार्ड लिस्ट आप के सामने ओपन हो जायेगा, ध्यान रखें कि जॉब कार्ड स्क्रीन पर लोड होने में समय लगता है इसलिए कार्ड की लिस्ट स्क्रीन पर आने तक wait करें। अगर पहले पेज पर आपका नाम ना मिले तो बैक होकर Number Of Job Card Per Page वाले ऑप्शन में नंबर को आगे सेलेक्ट करते जाना है।
0 comments:
Post a Comment
Any Query Related Post Please Comments