Mobile Se Kaise Pata Kare Bank Ka Customer Care Number | सभी बैंक के कस्टमर केयर नंबर क्या है

आप इस आर्टिकल के माध्यम से आज आपके सभी सवाल जैसे-Mobile Se Kaise Pata Kare Bank Ka Customer Care Number | सभी बैंक के कस्टमर केयर नंबर क्या है इंडियन बैंक का टोल फ्री नंबर,SBI बैंक टोल फ्री नंबर,बैंक के खिलाफ शिकायत,एसबीआई शिकायत नंबर,एसबीआई टोल फ्री नंबर बैलेंस चेक,ग्राहक सेवा केंद्र टोल फ्री नंबर,हेल्पलाइन नंबर लिस्ट,सबी कंप्लेंट ऑनलाइन,ग्रामीण बैंक शिकायत हेल्पलाइन नंबर,एसबीआई बैंक कहां पर है,बैंक मैनेजर की शिकायत,जिला सहकारी बैंक टोल फ्री नंबर
 
All Bank Customer Care Number - सभी बैंक के कस्टमर केयर नंबर.

All Bank Customer Care Number : दोस्तों आज की पोस्ट में मैं आपको सभी बैंक के कस्टमर केयर नंबर क्या है या टोल फ्री नंबर है के बारे में बताने जा रहा हूँ चाहे वह बैंक प्राइवेट हो या सरकारी बैंक हो सभी बैंक के कस्टमर केयर नंबर क्या है कई बार हमें बैंक के टोल फ्री नंबर की जरूरत पड़ती है। ऐसा तब होता है जब हमें किसी प्रकार की असुविधा का सामना करना पड़ता है। कई बार कोई गलत ट्रांजैक्शन हो जाता है, जिसके कारण हमें बैंक से संपर्क करना आवश्यक हो जाता है।

All Bank Customer Care Number
बैंक के कस्टमर केयर नंबर , All Bank Customer Care Number

इसके साथ ही कई बार हमारा एटीएम कार्ड कहीं गुम हो जाता है, अथवा चोरी हो जाता है तब भी हमें बैंक कस्टमर केयर से संपर्क करना पड़ जाता है। इसके साथ ही कोई जानकारी प्राप्त करने के लिए भी हमें बैंक कस्टमर केयर नंबर की जरूरत पड़ जाती है। क्योंकि यदि हम bank ब्रांच विजिट करें,  तो हमारा काफी समय नष्ट हो सकता है। इसलिए हम टोल फ्री नंबर के द्वारा बैंक से संपर्क करके अपने सभी सवालों का जवाब प्राप्त कर सकते हैं।

सभी बैंक के टोल फ्री हेल्प लाइन नंबर - सभी बैंकों के टोल फ्री नंबर

सभी बैंक के कस्टमर केयर नंबर क्या है : SBI, PNB, OBC, HDFC, ICICI Customer Care Toll Free Number: बैंक से संबंधित किसी समस्या से परेशान हैं तो हम ऐसी सभी समस्याओं से उभरने का एक आसान उपाय लेकर आए हैं। हम आपको लगभग सभी बैंकों के मोबाइल नंबर और वेबसाइट के बारे में बताने जा रहे हैं। आप सीधे अपने संबंधित बैंक को फोन करके या उसकी वेबसाइट पर जाकर अपनी समस्याओं को चुनकर उनको हल कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं बैंकों की वेबसाइट और उनके फोन नंबर।


सभी बैंकों के हेल्पलाइन नंबर और वेबसाइट्स -

सभी बैंक के कस्टमर केयर नंबर क्या है :दोस्तों नीचे कुछ बांको के नाम दिया गया है जिसकी मदद से आप सभी लोग निः शुल्क अपने बैंकों के कस्टमर केयर से बात कर सकते है और अपनी समस्या को सलूशन पा सकते है . 

  • State Bank of India (भारतीय स्टेट बैंक) टोल फ्री नंबर – 18004243800 
  • वेबसाइट – www.sbi.co.in 
  • Union Bank of India (यूनियन बैंक ऑफ इंडिया) टोल फ्री नंबर – 1800222244 
  • वेबसाइट – www.unionbankonline.co.in
  • Allahabad Bank (इलाहाबाद बैंक) टोल फ्री नंबर – 18001806005 
  • वेबसाइट – www.andhrabank.in 
  • United Bank of India (यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया )टोल फ्री नंबर – 18003450345 
  • वेबसाइट – www.unitedbankofindia.com 
  • Punjab National Bank (पंजाब नेशनल बैंक ) टोल फ्री नंबर – 18001802222, 18001032222 
  • वेबसाइट – www.pnbindia.in 
  • Oriental Bank of Commerce ( ओरिएण्टल बैंक ऑफ कॉमर्स ) टोल फ्री नंबर – 18001801235 
  • वेबसाइट – www.obcindia.co.in 
  • Indian Overseas Bank ( इंडियन ओवरसीज बैंक ) टोल फ्री नंबर -18004254445 
  • वेबसाइट – www.iob.in 
  • Central Bank Of India ( सेन्ट्रल बैंक आॅफ इण्डिया ) टोल फ्री नंबर -18002001911 
  • वेबसाइट – www.centralbankofindia.co.in
  • Canara Bank ( केनरा बैंक ) टोल फ्री नंबर – 18004250018 
  • वेबसाइट – www.canarabank.in 
  • ICICI Bank ( आईसीआईसीआई बैंक ) टोल फ्री नंबर – 18001024242 
  • वेबसाइट – www.icicibank.com 
  • HDFC Bank ( एच डी एफ सी बैंक ) टोल फ्री नंबर – 18001024242 
  • वेबसाइट – www.hdfcbank.com 
  • Axis Bank ( एक्सिस बैंक ) टोल फ्री नंबर – 18002095577, 18001035577 
  • वेबसाइट – www.axisbank.com 
  • Vijaya Bank ( विजया बैंक ) टोल फ्री नंबर – 18004255885, 18004259992 
  • वेबसाइट – www.vijayabank.com
  • Andhra Bank ( आन्ध्रा बैंक ) टोल फ्री नंबर – 18004252905 
  • वेबसाइट – www.andhrabank.in 
  • Bank Of Baroda ( बैंक आफ बड़ौदा ) टोल फ्री नंबर – 1800223344, 18001024455 
  • वेबसाइट – www.bankofbaroda.com 
  • Punjab And Sindh Bank ( पंजाब एण्ड सिंध बैंक ) टोल फ्री नंबर – 1800221908 
  • वेबसाइट – www.psbindia.com 
  • Indian Bank ( इंडियन बैंक ) टोल फ्री नंबर – 180042500000, 18004251400 
  • वेबसाइट – www.indianbank.in 
  • Dena Bank ( देना बैंक ) टोल फ्री नंबर – 1800225885 
  • वेबसाइट – www.denabank.com 
  • Corporation Bank ( कार्पोरेशन बैंक ) टोल फ्री नंबर – 18004253555 
  • वेबसाइट – www.corpbank.com 
  • IDBI Bank ( आई डी बी आई बैंक ) टोल फ्री नंबर – 18002001947, 1800221070 
  • वेबसाइट – www.idbi.com 
  • Kotak Mahhindra Bank ( कोटक महिन्द्रा बैंक ) टोल फ्री नंबर – 18001026022 
  • वेबसाइट – www.kotak.com 
  • City Bank ( सिटी बैंक ) टोल फ्री नंबर – 1800226747, 3970555 
  • वेबसाइट – www.online.citibank.co.in 
  • American Express ( अमेरिकन एक्सप्रेस ) टोल फ्री नंबर – 18005284800 
  • वेबसाइट – www.americanexpress.com 
  • Yes Bank ( यस बैंक ) टोल फ्री नंबर – 18002000 
  • वेबसाइट – www.yesbank.in 
  • Indusind Bank ( इंडसंड बैंक ) टोल फ्री नंबर – 1800500504 
  • वेबसाइट – www.indusind.com


निजी क्षेत्र के सभी बैंक ग्राहक सेवा टोल-फ्री नंबर.

सभी बैंक के कस्टमर केयर नंबर क्या है : दोस्तों नीचे कुछ बांको के नाम दिया गया है जिसकी मदद से आप सभी लोग निः शुल्क अपने बैंकों के कस्टमर केयर से बात कर सकते है और अपनी समस्या को सलूशन पा सकते है . 

  • आईसीआईसीआई बैंक – 1800 102 4242
  • आईडीएफसी बैंक – 1800 41 9 7332
  • एक्सिस बैंक – 1800 41 9 5 9 5 9 या 1800 41 9 6 9 6 9
  • बंधन बैंक – 1800 258 8181 या 080025 88181
  • कैथोलिक सीरियन बैंक – 1800 266 9 0 9 0
  • सिटी यूनियन बैंक – 044-71225000
  • डीसीबी बैंक – 1800 20 9 5363
  • धनलक्ष्मी बैंक – 1800 425 1747
  • फेडरल बैंक – 1800 420 11 99
  • एचडीएफसी बैंक – 1800 425 4332
  • इंडसइंड बैंक – 1860 500 5004
  • जम्मू-कश्मीर बैंक – 1800 180 7026
  • कर्नाटक बैंक – 1800 425 1444
  • करूर वैश्य बैंक – 1860 200 1 9 16
  • कोटक महिंद्रा बैंक – 1860 266 2666
  • लक्ष्मी विलास बैंक – 1800 425 2233
  • नैनीताल बैंक – 1800 180 4031
  • आरबीएल बैंक – 1800 123 8040
  • साउथ इंडियन बैंक – 1800 425 180 9
  • तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक – 180 0425 0426
  • यस बैंक – 1800 103 1212 या 1800 2000 या +91 22 6121 9 000

सभी राज्य सहकारी बैंक के टोल-फ्री नंबर Toll-free numbers of all state cooperative banks - 

सभी बैंक के कस्टमर केयर नंबर क्या है ? दोस्तों नीचे कुछ बांको के नाम दिया गया है जिसकी मदद से आप सभी लोग निः शुल्क अपने बैंकों के कस्टमर केयर से बात कर सकते है और अपनी समस्या को सलूशन पा सकते है . 

  • अंडमान और निकोबार को-ऑपरेटिव बैंक – 031 9 2 – 2333 9 5, 24078 9, 232358
  • आंध्र प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक – 0866-2579523
  • अरुणाचल प्रदेश को-ऑपरेटिव शीर्ष बैंक – उपलब्ध नहीं
  • असम को-ऑपरेटिव शीर्ष बैंक – (0361) 2545092/2515013
  • बिहार को-ऑपरेटिव बैंक – 9430 9 55000
  • चंडीगढ़ को-ऑपरेटिव बैंक – 0172 5025328
  • छत्तीसगढ़ को-ऑपरेटिव बैंक मैरीडिट – उपलब्ध नहीं
  • दिल्ली को-ऑपरेटिव बैंक – उपलब्ध नहीं
  • गोवा को-ऑपरेटिव बैंक – उपलब्ध नहीं
  • गुजरात को-ऑपरेटिव बैंक – 07 9-2745 9 000
  • हरियाणा को-ऑपरेटिव शीर्ष बैंक – 0172-2714520
  • हिमाचल प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक – 0177- 2804489
  • जम्मू-कश्मीर को-ऑपरेटिव बैंक – 09142459085, 01 9 42455033
  • झारखंड को-ऑपरेटिव बैंक – 0651-2510283
  • कर्नाटक को-ऑपरेटिव शीर्ष बैंक बैंगलोर – 080-22976600, 26676325, 22428092, 26679374
  • केरल को-ऑपरेटिव बैंक – 0471 – 2547224
  • मध्य प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक मैरीदित – 0755 – 2674701-02
  • महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक – 022 22876015 से 20
  • मणिपुर को-ऑपरेटिव बैंक – (0385) -2451540, 2451378
  • मेघालय को-ऑपरेटिव शीर्ष बैंक – 0364-2224166 / 2224160
  • मिजोरम को-ऑपरेटिव शीर्ष बैंक – 0389-2322744
  • नागालैंड को-ऑपरेटिव बैंक – 03862-234510
  • ओडिशा को-ऑपरेटिव बैंक – 0674-2510528
  • पांडिचेरी को-ऑपरेटिव बैंक – 0413 2334289, 2285254
  • पंजाब को-ऑपरेटिव बैंक – 1800 1800 1000
  • राजस्थान को-ऑपरेटिव बैंक – उपलब्ध नहीं
  • सिक्किम को-ऑपरेटिव बैंक – उपलब्ध नहीं
  • तमिलनाडु अपैक्स को-ऑपरेटिव बैंक – +91 44 2530 2354
  • तेलंगाना को-ऑपरेटिव एपेक्स बैंक लिमिटेड – + (040) 24685660
  • त्रिपुरा को-ऑपरेटिव बैंक – 1800 3453 668
  • उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक – 0522 – 2223806, 2623740, 2624 9 72, 2611522, 2614007
  • उत्तराखंड को-ऑपरेटिव बैंक – 05 9 46-245097,311670
  • पश्चिम बंगाल को-ऑपरेटिव बैंक – 033 2248-8491, 033 2248-8492


सभी बैंक के कस्टमर केयर नंबर क्या है : तो दोस्तों यह थी सभी बैंकों के टोल फ्री नंबर के बारे में जानकारी और आप के मन में ये सारे सभी बैंक के कस्टमर केयर नम्बर,सभी बैंक के निःशुल्क नम्बर,सभी बैंक के हेल्पलाइन नम्बर,सभी बैंक के टोल फ्री नम्बर,सभी बैंक के शिकायत नम्बर क्या है सवाल का जबाब इस पोस्ट में है । यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। हम जल्द ही आपके सवालों के जवाब देंगें।। धन्यवाद।।

0 comments:

Post a Comment

Any Query Related Post Please Comments

www.fasterjobselection.in. Powered by Blogger.

Search This Blog