PM Kisan Samman Nidhi Yojana List|Online Registration Proces|PM Kisan Samman Nidhi 2020 Status | किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें–
PM Kisan Samman Nidhi Yojana List (PM KISAN) 2020 – Online Registration, Application Form, Eligibility, Features, Benefits, Beneficiary List, Payment Status and Check Online Application Status at Official Website https://pmkisan.gov.in/
PM KISAN PORTAL से कैसे देखे लिस्ट । / HOW TO CHECK PM KISAN LIST ON PM KISAN PORTAL
सबसे पहले आपको पीएम किसान पोर्टल( Pmkisan.gov.in) पर जाना होगा जाने के लिए यहां क्लिक करें ।
◆ पोर्टल पर जाने के बाद आपको Menu के अंतर्गत Farmer’s Corner का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
◆ Farmer’s Corner के अंतर्गत आपको बेनिफिशियरी लिस्ट नाम से एक ऑप्शन देखने को मिलेगा ।
◆ बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करते ही आपको कुछ ऑप्शन देखने को मिलेंगे जहां आपको चयन करना होगा अपने राज्य का, अपने जिले का, तहसील, ब्लाक और विलेज का चयन कर आप अपने रिपोर्ट को चेक कर पाएंगे ।
◆ जैसे ही आप अपने ग्राम का चयन करेंगे और गेट डाटा पर क्लिक करेंगे तो आपके गांव में मौजूद जितने भी किसान हैं जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र हैं उन लोगों का नाम दिख जाएगा ।
◆ अगर आपका नाम दिख जाता है तो आप समझ लीजिए कि आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसान हैं और आपको इसका लाभ दिया जाएगा ।
अपने मोबाइल में किसी का कॉल डिटेल्स कैसे निकाले
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। सरकार यह मदद 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त के जरिए लाभार्थी किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है। किसानों को लाभ देने वाली ये स्कीम बीते साल ही शुरू की गई है। इस स्कीम के तहत अबतक पांच किस्त जारी की जा चुकी हैं और छठी किस्त जारी की जा रही हैं।
How To Check PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2020 Beneficiary List?
किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें
- Firstly visit the official website of PM-KISAN Scheme at pmkisan.gov.in
- At the homepage, scroll over the “Farmers Corner” link present in the header and then click at the “Beneficiary List” option
- The district wise list of the PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2020 will appear as shown below:-
- Here candidates can select state, district, sub-district, block, village name and click at the “Get Report” button to download PM Kisan Samman Nidhi Yojana list of beneficiaries 2020 name wise in PDF format as shown below:-
- To check State Wise Installment wise List of Beneficiaries Counts Summary Report, click at the link https://pmkisa n.gov.in/StateDist_Beneficiery.aspx तुरन्त indiabulls dhani app से 3 मिनट में 15 लाख तक लोन
- पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर क्लिक करें.
- वेबसाइट खुलने के बाद मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं. ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें.
- अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें.
- इसके बाद आपको Get Report पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी.
- जिन किसानों को इस योजना का लाभ सरकार की तरफ से दिया गया है उनके भी नाम राज्य/जिलेवार/तहसील/गांव के हिसाब से देखे जा सकते हैं.
- First, visit the official website @ pmkisan.gov.in.
- Now, the candidate can find Right Side Below the Farmer Corner.
- After that, click on Beneficiary Status.
- Choose Any One Option To Fill Aadhar Number, Account Number or Mobile Number to check the installment status Seen Below Screen shot
- After entering details, click on the Get Data button.I Show You Below In This Screen Photo Open Your Data As It is.
- Your PM Kisan Samma Nidhi status will be displayed on the screen And You Can Print It For Feauture Refrences
किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें.
1 अगस्त से आएगी Rs-2000 की छठीं किस्त - :किसानों को जल्द ही इस साल की तीसरी किस्त मिलेगी। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान योजना) के तहत इस साल की तीसरी किस्त किसानों को 2000 रुपये मिलने शुरू हो जाएंगे। यानी 1 अगस्त से मोदी सरकार इस योजना से जुड़े किसानों के बैंक खातों में 2 हजार रुपये की किस्त ट्रांसफर करेगी।
pmkisan.gov.in: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि ऑनलाइन चेक करें स्टेटस
अगर आपने योजना का फायदा लेने के लिए आवेदन किया है और अब अपना नाम लाभार्थियों की सूची में देखना चाहते हैं तो सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं.
How To Check PM Kisan Samman Beneficiary Status?
Helpline Number : पीएम किसान सम्मान निधि योजना बेनिफिशियरी
दोस्तों आपको ये जानकारी कैसे लगी उम्मीद है आप लोगो को लाभप्रद साबित होगा आज की पोस्ट में हमने आपको बताया pm किसान सम्मान निधि की नई लाभार्थी सूचि ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में अपना नाम कैसे देखे ,pm kisan samman nidhi 2020 status,PM Kisan Samman Nidhi Yojana List 2020 : pmkisan.gov.in New List 2020, PM kisan Kist Check Status की जानकारी दिया है अगर कोई सलाह या आप का कोई प्रशन है तो हमें जरूर नीचे कमेंट करे ||आप का अपना दोस्त ||
0 comments:
Post a Comment
Any Query Related Post Please Comments