ऑनलाइन नागरिक सेवा पोर्टल esathi में पंजीकरण कैसे करे
Uttar Pradesh Online Citizen Service Portal esathi पोर्टल पंजीकरण : esathi Portal उत्तर प्रदेश सरकार ने यह सुबिधा प्रदान की है सबसे पहले आपको यूपी ऑनलाइन की आधिकारिक वेबसाइट (uttar pradesh citizen services) पर जाना होगा।इसके बाद आपको (Register) बटन पर क्लिक करना होगा।क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा। जिसमे आपको अपने बारे में सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरकर निचे दिख रहे ‘सुरक्षित करे’ पर क्लिक करना होगा। अंत आपका पंजीकरण सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।इस पोर्टल से आप घर बैठे अपने मोबाइल या लैपटॉप से आसानी से 40 उपलब्ध सेवाये का लाभ ले सकते है नीचे हम आप को सभी सेवावो की लिस्ट दिखा रहे है
उत्तर प्रदेश ऑनलाइन नागरिक सेवा पोर्टल हेतु पंजीकरण करे
Uttar Pradesh Online Citizen Service Portal Online Registration. सबसे पहले आपको यूपी ऑनलाइन की आधिकारिक वेबसाइट (uttar pradesh citizen services) पर जाना होगा। इसके बाद आपको (Register) बटन पर क्लिक करना होगा। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा।
- जाति प्रमाणपत्र
- आय प्रमाणपत्र
- अधिवास प्रमाणपत्र
- खतौनी की नकल
- दैनिक राजस्व वाद तालिका
- राजस्व वाद न्यायालय आदेश
- राजस्व वाद विवरण
- रोजगार पंजीकरण के लिए आवेदन
- जन्म प्रमाण पत्र
- मृत्यु प्रमाण पत्र
- कुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन
- लाउड स्पीकर/लोक सम्बोधन प्रणाली/ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति
- नए राशन कार्ड के लिए आवेदन
- राशन कार्ड संशोधन के लिए आवेदन
- राशन कार्ड के समर्पण के लिए आवेदन
- छात्रवृत्ति के लिए आवेदन(सामान्य और अनु.जाति/जनजाति)
- विवाह और बीमारी अनुदान के लिए आवेदन
- वृद्धावस्था पेंशन
- पति की मृतुपरांत निराक्षित महिला (विधवा) पेंशन के लिए आवेदन
- दहेज योजना के अंतरगत महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता
- दहेज उत्पीड़न में महिलाओं को कानूनी सहायता
- विधवा बेसहारा महिलाओं की बेटी की विवाह के लिए अनुदान योजना
- दंपति पुरस्कार विधवा विवाह को बढ़ावा देने की योजना
- विधवा पेंशन
- विकलांग व्यक्ति द्वारा ऋण के आवेदन करने के लिए
- विकलांग व्यक्ति लिए विवाह अनुदान के लिए आवेदन
- विकलांग व्यक्ति लिए सहायता और उपकरणों आवेदन
- विकलांग पेंशन
- शिकायत पंजीकरण
- एफ आई आर स्थिति
- एफ आई आर स्थिति
- किरायेदार सत्यापन के लिए आवेदन
- घरेलु नौकर कर्मचारी सत्यापन के लिए अनुरोध
- कर्मचारी सत्यापन अनुरोध
- ई-एफ.आई.आर
- चरित्र प्रमाण पत्र अनुरोध
- जनसुनवाई
- मनोरंजन कर
- कृषि विभाग उत्तर प्रदेश
- धर्मार्थ
- तुरन्त indiabulls dhani app से 3 मिनट में 15 लाख तक लोन
ऑनलाइन नागरिक सेवा पोर्टल में पंजीकरण : दोस्तों आज की पोस्ट में हम आप लोगो को बताने जा रहे है esathi पोर्टल पर ऑनलाइन अकाउंट कैसे बनाते है .उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के नागरिकों को इतनी सुविधाएं प्रदान कर दी हैं। कि वह लगभग सभी सरकारी कार्यों को घर बैठे अपने लैपटॉप/मोबाइल के द्वारा पूरा कर सकते हैं। आज सरकार ने विभिन्न विभागों के सभी कार्यों को ऑनलाइन कर दिया है। फिर चाहे बात श्रम विभाग की हो नगर विकास विभाग की हो या फिर राजस्व विभाग की सारे काम अब ऑनलाइन ही कर दिए गए हैं।
ऑनलाइन नागरिक सेवा पोर्टल esath से आवेदन करना-
यदि आप किसी सरकारी योजना अथवा अन्य किसी कार्य के लिए आय जाति अथवा निवास प्रमाण पत्र बनवाना चाहते हैं। तो आप घर बैठे आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही जिन लोगों को तकनीकी का ज्ञान ज्यादा नहीं है। उनके लिए सरकार ने जन सेवा केंद्र की भी सुविधा प्रदान की है। जहां पर जाकर आप इन सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यदि आप खुद अपने आप यूपी आय जाति निवास प्रमाणपत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो आप बड़ी आसानी से इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। हम यहां आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी प्रदान करेंगे। जिसका उपयोग करके आप आसानी से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यूपी आय जाति निवास प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के बारे में जानने से पहले हमें यह जान लेना आवश्यक है। कि उत्तर प्रदेश आय जाति और निवास प्रमाण पत्र क्या होते हैं। और एक बार बन जाने के बाद के बाद इन की वैधता कितने समय तक की होती है।
ऑनलाइन नागरिक सेवा पोर्टल में अकाउंट कैसे बनाये
दोस्तों सबसे पहले आपको अपना यहां एक अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए आप न्यू यूजर रजिस्टर पर क्लिक करके अपना अकाउंट बना सकते हैं। और यदि आपका पहले से अकाउंट है। तो आप अपना लॉगिन ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर सकते हैं।यहां बताए जा रहे स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन अकाउंट बना सकते है –
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट http://164.100.181.16/citizenservices/login/login.aspx पर जाना होगा। आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं.
- आपको अपना यहां एक अकाउंट बनाना होगा। इसके लिए आप नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करे और पूरी डिटेल्स ध्यान से भरे स्क्रीन शॉट देखे
- सबसे पहले आप को अपना लॉग इन id बनाना होगा जो की 6-8 अक्षर का होगा
- इसके बाद नीचे सुरक्षित करे पर क्लिक करना होगा
- आप के मोबाइल पर एक otp आ जायेगा
- यह otp आप का पासवर्ड होगा इससे आप आसानी से esathi web portal पर अपना यूजर आई डी और मोबाइल पर प्राप्त otp जो की आप का पासवर्ड होगा और नीचे कैप्चा कोड दल कर लॉग इन कर सकेंगे .
- फ़ास्ट टाइम लॉग इन करने के बाद आप अपना अपने अनुसार पासवर्ड बदल सकते है,स्क्रीन शॉट देखे .
- ESATHI DASHBOARD खुलने के बाद आप आवेदन भरे पर एक बार क्लिक करे आप से सेवा चुनने का लिस्ट दिखाई देगा .
- फॉर्म के अच्छे से भरने के बाद दर्ज करे पर क्लिक करे आप का फोएम ऑनलाइन जमा हो जायेगा आप के मोबाइल पे आवेदन संख्या प्राप्त हो जायेगा .
- मोबाइल पर आया आवेदन संख्या को इसमें फिल कर submit पर क्लिक करे आप अपने netbanking/debitcard/upi किसी भी माध्यम से कर सकते है.अब आप का फॉर्म और फीस जमा हो गया है
- आपका एक सप्ताह में आय प्रमाण पत्र बन जायेगा आप इसकी स्थिति डैशबोर्ड में चेक कर सकते है .
दोस्तों यह जानकारी esathi से आय ,जाति ,निवास ,ब्रिध पेंशन ,बिकलांग पेंशन प्रमाण पत्र ,यूपी आय जाति निवास प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?आदि आप लोगो को कैसी लगी उम्मीद करता हूँ अच्छी लगी होगी अगर आप का कोई सवाल या कुछ न समझ आया हो नीचे कमेंट करे हम आप की तुरन्त रिप्लाई करेंगे ||आप का साथी दन्यवाद ||
0 comments:
Post a Comment
Any Query Related Post Please Comments