How to Pay Electricity Bill Online | Pay Electricity Bill Online in Hindi | बिजली बिल कैसे जमा करे ऑनलाइन

Online bijli ka bill kaise jma kare | pay electricity bill online in hindi | bijli ka bill jma kare | electricity bill online in hindi | 5 मिनट में बिजली बिल जमा करे ऑनलाइन | electricity bill pay through airtel money in hindi | bijli ka bill kaise jama kare | How to Pay Electricity Bill Online | Pay Electricity Bill Online in Hindi | How to pay electricity bill online in up hindi | Bijli ka bill online kaise jma kare | electricity bill kaise kam kare | electricity bill pay by paytm in hindi | 

How to pay electricity bill online in up


बिजली बिल जमा करे ऑनलाइन : नमस्कार दोस्तों आप सबका स्वागत है मेरे इस www.fasterjobselection.in पर आप सबको यह जानकारी लाभप्रद साबित होगी यही मेरी मेहनत का फल है आप सब को दिल से धन्यवाद। तो आइए आज हम आप लोगों को निचे दिए गए आज के नये पोस्ट के बारे में जानकारी देते है।
यदी आप को Electricity Bill Payment करना हो तो अब आपको किसी ऑफिस के चक्कर नहीं काटने होंगे। आप घर बैठे ही अपने मोबाइल , लैपटॉप , PC से 2 मिनट में Electricity Bill Payment Online कर सकते हैं। आज हम यहां पर आपको बताने जा रहे हैं। कि आप घर बैठे अपने मोबाइल का उपयोग करके Electricity Bill Payment Online कैसे कर सकते है।

Electricity Bill Payment Online कैसे करे –

सभी बिजली कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं को सुविधा प्रदान करने के लिए ऑनलाइन Electricity Bill Payment Online करने की व्यवस्था की है। किसी भी कंपनी के Electricity Bill Payment करने के लिए आपको उनकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। और वहीं पर आपको Electricity Bill Payment करने का ऑप्शन भी मिल जाएगा।
लेकिन उससे आपको थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आज हम आपको यहां पर Electricity Bill Payment Online करने के लिए सबसे आसान तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसका उपयोग करके आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन ही Electricity Bill Payment कर सकते हैं।

PayTM का उपयोग करके Electricity Bill Payment Online कैसे करें –

पेटीएम का उपयोग आज लगभग सभी लोग कर रहे हैं। यह एक बेहतरीन फीचर वाला मोबाइल पेमेंट एप है। इसका उपयोग करके आप बड़ी आसानी से किसी भी प्रकार के पेमेंट को कर सकते हैं। और Electricity Bill Payment करने के लिए Paytm का उपयोग करना बहुत ही अच्छा है। आप नीचे बताए गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करके बिजली बिल को Paytm एप्प के द्वारा बड़ी ही आसानी से जमा कर सकेंगे।
  • Paytm मोबाइल ऐप से पेमेंट करने के लिए सबसे पहले आपको PayTM एप्प ओपन करना होगा। उसके पश्चात यहां पर आपको Electricity वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
                                               

  • आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। यहां पर आपको सबसे पहले अपना राज्य सेलेक्ट करना है। उसके पश्चात बोर्ड का नाम सेलेक्ट करना है। ( एक राज्य में एक से अधिक बिजली बिल सप्लायर कंपनियां हो सकती हैं इसलिए इस डिटेल को कंफर्म करने के लिए आप अपने बिजली बिल पर अपने क्षेत्र के सप्लायर कंपनी का नाम देखकर यहां पर सेलेक्ट करें।)
  • उसके पश्चात आपको अपना BP नंबर या कंजूमर ID भरना होगा। इसकी भी जानकारी आपको बिजली के बिल में ही मिल जाएगी। इन सभी डिटेल्स को निकलने के पश्चात Proceed विकल्प पर क्लिक करें।
                                               
  • अब आपके सामने उपभोक्ता का नाम, बिल नंबर कितना पेमेंट और किस महीने का बिल है। यह सभी डिटेल्स खुलकर आ जाएंगी। आपको सारी डिटेल्स बारीकी से चैक करके कंफर्म करना होगा।
  • कंफर्म करने के पश्चात आपको Proceed ऑप्शन पर क्लिक करें। यहां पर आपको Paytm के कुछ ऑफ़र्स भी दिखाए जा सकते हैं।
  • साथ ही आपको कुछ प्रमोशन कोड भी मिल सकते हैं। जिनका उपयोग करके आप के कुछ पैसे वापस आपके Paytm अकाउंट में आ सकते है।
  • Paytm के अतिरिक्त आप अपने राज्य के बिजली सप्लाई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भी अपने बिजली बिल को आसानी से जमा कर सकते हैं।                                                                
इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से अपने Electricity Bill Payment Online अपने मोबाइल के माध्यम से कर सकते हैं। यदि आपको या जानकारी अच्छी लगे।  हम तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें साथ ही किसी भी प्रकार के सवाल के लिए नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।

2 comments:

  1. Solar panels electricity is created through photovoltaic (PV) panels which are, basically, sets of treated silicon cells that are adjusted in a string with the goal that electric power is delivered when presented to daylight. Installateur zonnepanelen

    ReplyDelete

Any Query Related Post Please Comments

www.fasterjobselection.in. Powered by Blogger.

Search This Blog