csc online portal jan seva kendra kaise milega | जनसेवा केंद्र कैसे खोला जाता है | CSC Center से पैसे कैसे कमाते है

csc login,csc online portal, csc registration 2021,csc registration 2020 online apply,csc new service 2021.

Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center क्या है

जनसेवा केंद्र कैसे खोलते है : सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center खोलने के बारे में जानकारी प्राप्त करने से पहले हमें यह जानना बेहद आवश्यक है। सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center क्या होता है। Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center एक ऐसा सर्विस सेंटर है। जिसे दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में निवास करने वाले नागरिकों को डिजिटल सुविधाएं प्रदान करने के लिए भारत सरकार की सहायता से खोला जाता है।   Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center खोलने का एकमात्र मुख्य उद्देश्य देश के दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले नागरिकों को  सभी प्रकार के डिजिटल सुविधाओं का लाभ प्राप्त कराना है।

ग्रामीण इलाकों में रहने वाले नागरिकों को आय प्रमाण पत्र , जाति प्रमाण पत्र , निवास प्रमाण पत्र , पेंशन योजना फार्म , राशन कार्ड योजना , जन्म प्रमाण पत्र , मृत्यु प्रमाण पत्र , आधार कार्ड आदि सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इसके साथ ही Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center के माध्यम से कृषि , स्वास्थ्य , शिक्षा , मनोरंजन , बैंकिंग और वित्ती


CSC Center खोलने के लिए आवश्यक योग्यता –

  • आप जिस क्षेत्र के लिए सहज जनसेवा केंद्र खोलना चाहते हैं। आपको उस क्षेत्र का स्थानीय निवासी होना चाहिए। इसके साथ ही आपके गांव में अन्य किसी व्यक्ति के पास सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center नहीं होना चाहिए। तभी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • CSC Center ओपन करने के लिए आयु सीमा भी महत्वपूर्ण है। योग्यता है। Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center के लिए आवेदन करने वाले आवेदनकर्ता की उम्र कम से कम18 वर्ष होनी आवश्यक है।
  • CSC Center खोलने के लिए आप को कम से कम 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। यदि आप 12वीं कक्षा पास नहीं है। तो आप सहज जनसेवा केंद्र के लिए आवेदन नहीं कर सकते 


 CSC Center के लिए आवश्यक सामग्री –


  • सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center की स्थापना करने के लिए आपके पास कम से कम 100 से डेढ़ सौ वर्ग मीटर का एक कमरा होना चाहिए।
  • आपके पास दो पर्सनल कंप्यूटर भी होने चाहिए। जिसमें कम से कम विंडो XP ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए। अथवा विंडो का लेटेस्ट वर्शन होना आवश्यक है।
  • कंप्यूटर एवं अन्य सिस्टम को संचालित करने के लिए आपके पास कम से कम 5 घंटे तक काम बैटरी बैकअप भी होना आवश्यक है।
  • इसके लिए आप बैटरी इन्वर्टर , जनरेटर अथवा सौर ऊर्जा आदि में से किसी का भी उपयोग कर सकते हैं।
  • सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center को सुचारु रुप से चलाने के लिए आपके पास 2 प्रिंटर भी होना चाहिए।
  • आपके कंप्यूटर में कम से कम 512 MB RAM और हार्ड डिक्स कम से कम 120 GB की होनी चाहिए।
  • इसके साथ ही आपके पास डिजिटल कैमरा / वेब कैमरा , इंटरनेट कनेक्शन , बायोमेट्रिक स्कैनर , सीडी-डीवीडी ड्राइवर आदि भी होना आवश्यक है।                                                                         

जनसेवा केंद्र के लिए आवेदन करने के लिए निर्धारित शुल्क –

ऑनलाइन CSC (Common Service Center) के लिए आवेदन करने किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होता है। Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center आवेदन प्रक्रिया पूर्णतया निशुल्क है।
जनसेवा केंद्र की सुविधा प्रदान करने वाली प्रमुख पोर्टल –
सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center की सुविधा प्रदान करने वाली सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी पोर्टल हैं। जिनमें प्रमुख पोर्टल निम्नलिखित है। जहां आप Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center के लिए आवेदन कर सकते हैं।

जनसेवा केंद्र / CSC Center के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –

यदि आप सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center खोलना चाहते हैं।तो आप यहां बताए जा रहे स्टेप्स को फॉलो करके सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आप को सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी जा सकते हैं।

  • वेबसाइट पर पहुंचने के पश्चात आपको नीचे दिखाई गई इमेज इमेज की तरह पेज ओपन होगा। जहां आपको ड्रॉप डाउन मेनू में से सहज मित्र को सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा। इस फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को सही-सही सही भरना होगा।
  • यहां पर आपको  अपना नाम मोबाइल नंबर , ईमेल ID , आधार कार्ड नंबर , अपना पूरा पता , बैंक डिटेल्स आदि की जानकारी भरनी होगी।
  • सभी जानकारियों को भरने के पश्चात आपको फार्म को सबमिट करना होगा।
  • फॉर्म सबमिट करते ही आपको एक रजिस्ट्रेशन स्लिप भी प्राप्त होगी। जिसमें आपका एप्लीकेशन नंबर भी दिया होगा।
  • आपको लगभग 1 हफ्ते तक का इंतजार करना होगा। इसके पश्चात आपको पोर्टल के माध्यम से CSC (Common Service Center) जारी कर दिया जाएगा। और आपको सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center ID प्राप्त हो जाएगी।

CSC Center के माध्यम से आप कैसे पैसे कमा सकते हैं –

Sahaj Jan Seva Kendra / CSC Center के माध्यम से आप आधार कार्ड , पैन कार्ड , वोटर ID कार्ड , पेंशन योजना फार्म , आय , जाति , निवास आवेदन आदि सुविधा के बदले नागरिकों से पैसे प्राप्त कर सकते हैं।
इसके साथ ही आप सहज जनसेवा केंद्र / CSC Center के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज , DTH रिचार्ज , मोबाइल बिल पेमेंट , मनी ट्रांसफर , डाटा रिचार्ज , एलआईसी प्रीमियम भरना , जॉब के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना , फोटो कॉपी करना , बस , ट्रेन आदि का टिकट बुक करना अन्य प्रकार की सुविधाएं प्रदान करके भी पैसे कमा सकते हैं।

0 comments:

Post a Comment

Any Query Related Post Please Comments

www.fasterjobselection.in. Powered by Blogger.

Search This Blog