Handicapped Disability Certificate Application Form Kaise Banaye | विकलांग प्रमाण पत्र कैसे बनवाये

Handicapped Disability Certificate kya hota hai –

विकलांग प्रमाण पत्र कैसे बनवाये : जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं , कि हमारे देश में बहुत से ऐसे विकलांग व्यक्ति हैं | जो कोई भी कार्य करने में असमर्थ हैं | कुछ विकलांग व्यक्ति जन्म से ही होते हैं | और कभी कभी किसी अप्रिय दुर्घटना से भी कुछ व्यक्ति विकलांग हो जाते हैं | इन विकलांग व्यक्तियों को जीवन में काफी  समस्याएं रहती हैं | सबसे ज्यादा समस्या आर्थिक होती है |  इन्हें अपने जीवन यापन करने के लिए आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है | क्योंकि किसी काम करने योग्य ना होने के कारण इन की इनकम बिल्कुल भी नहीं होती है | प्रदेश सरकार ऐसे विकलांग व्यक्तियों की आर्थिक मदद करने के लिए कई योजनाओं का संचालन कर रही है | ताकि प्रदेश के विकलांग व्यक्तियों को उनके जीवन यापन में आर्थिक सहायता प्रदान की जा सकती है | और उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सके |
Handicapped Disability Certificate Application Form Kaise Banaye
Handicapped Disability Certificate Application Form 

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं | कि सरकार प्रदेश के विकलांग व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई योजनाओं का संचालन कर रही है | इन योजनाओं में विकलांग व्यक्तियों को आर्थिक सहायता के साथ-साथ आरक्षण प्रदान प्रदान किया जाता है | विकलांग व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार काफी प्रयास कर रही है | ताकि उन्हें अपने जीवन यापन करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े | लेकिन  प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विकलांग योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आपके पास Handicapped Disability Certificate होना बेहद आवश्यक है | विकलांग सटिफिकेट एक ऐसा दस्तावेज है | जो आपको अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में भी जरूरत पड़ता है |

Handicapped Disability Certificate के लाभ –

सरकार द्वारा विकलांग व्यक्तियों को जारी किए जाने वाले Handicapped Disability Certificate बनवाने से आपको निम्नलिखित के लाभ प्राप्त होंगे –
  • Handicapped DisabilityCertificate के होने से आप को सरकार द्वारा चलाई जा रही विकलांग योजनाओं का सीधे तौर पर लाभ प्राप्त होगा |
  • रोडवेज बस ट्रेन और अन्य प्रकार के परिवहन साधनों में भी विकलांग प्रमाण पत्र  होने पर विकलांगता के प्रतिशत के हिसाब से आपको छूट प्रदान की जाएगी |
  • इसके साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं ने दी Handicapped Disability Certificate के माध्यम से आरक्षण प्राप्त किया जा सकता है |

Handicapped Disability Certificate के लिए आवश्यक दस्तावेज –

भारत सरकार द्वारा विकलांग व्यक्तियों को जारी किए जाने वाले Handicapped Disability Certificate को बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी –
  • Handicapped Disability Certificate के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन कर्ता के पास कोई ID प्रूफ ( आधार कार्ड , वोटर ID कार्ड , राशन कार्ड आदि) होना आवश्यक है |
  • Handicapped Disability Certificate बनवाने के लिए विकलांग व्यक्तियों को अपने अंग विकलांगता की दो फोटो भी होनी चाहिए |
  • साथ ही एक चेहरे की भी फोटो की आवश्यकता होगी |

Handicapped Disability Certificate बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म डाउनलोड करें –

यदि आप Handicapped Disability Certificate बनवाना चाहते है | तो इसके लिए आप को आवेदन फॉर्म की आवश्यकता होगी | आप यहां क्लिक कर के आवेदन फार्म डाउनलोड कर सकते हैं | 

Handicapped Disability Praman Patra Online कैसे बनवाएं ? Handicapped Disabilityg Certificate Kaise Banaye In Hindi-

यदि आपको विकलांग हैं और Handicapped Disability Certificate के लिए आवेदन करना चाहते हैं | तो आपको नीचे बताए गए कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा | जिनका उपयोग करके आप अपना Handicapped Disability Certificate बना सकते हैं –
  • सबसे पहले आपको Handicapped Disability Certificate बनवाने के लिए एक आवेदन फार्म की आवश्यकता होगी |आवेदन फॉर्म आप यहाँ क्लीक करके डाउनलोड कर सकते है  | 
  • आवेदन फॉर्म लेकर आपको इसमें सभी आवश्यक जानकारी सही सही भरना है |
  • सभी आवश्यक जानकारी भरने के पश्चात आपको इसके साथ आवश्यक दस्तावेजों को भी संलग्न करना है | और उसके बाद अपना पूर्ण रूप से भरा हुआ फार्म संबंधित अधिकारी के पास जमा कर दें |
  • संबंधित अधिकारी के पास फार्म जमा करने के पश्चात आपका Handicapped Disability Certificate जारी करने के लिए मेडिकल जांच होगी |
  • यदि उसी दिन टाइम होगा | तो आपको आपका मेडिकल जांच उसी दिन हो जाएगा  | नहीं तो आपको संबंधित अधिकारी द्वारा टाइम बता दिया जाएगा | आपको उसी दिन उसी टाइम पर फिर से वहां जाना होगा |
  • Handicapped Disability Certificate के लिए मेडिकल जांच होने के पश्चात आपको Handicapped Disability Certificate जारी कर दिया जाएगा |
  • ज्यादातर Handicapped Disability Certificate , विकलांग व्यक्तियों को उसी दिन प्रदान कर दिया जाता है | लेकिन कुछ प्रॉब्लम होने के कारण यदि आपको उसी दिन सर्टिफिकेट जारी नहीं किया जाता है | तो आपको 5 से 7 दिन के अंदर सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा |

Handicapped Disability Certificate के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें –

यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है  |  और Handicapped Disability Certificate बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं | तो आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं | इसके लिए आपको नीचे बताए गए ऑप्शन आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा |
  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://164.100.181.16/citizenservices/login/login.aspx पर जाना होगा | आप चाहे तो यहाँ क्लीक करके डायरेक्ट जा सकते है
  • वेबसाइट में पहुंचने के पश्चात आपको पहले अपने आपको वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा | इसके लिए आप रजिस्टर बटन पर क्लिक करें |
Handicapped Disability Certificate Application Form Kaise Banaye
Handicapped Disability Certificate Application Form 

  • और पूछी गई सभी जानकारी भर कर अपने आप को रजिस्टर करे  | यहाँ पर आपको यह ध्यान देना है की जो पासवर्ड आप यहाँ भरेंगे उसे कही सुरक्षित जगह नोट कर ले क्योंकि इसकी आवश्यकता आपको पडती रहेगी  |
  • वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात आप अपने अकाउंट में लॉगिन करें |
UP Viklang Praman Patra Online कैसे बनवाएं ? Viklang Certificate Kaise Banaye
Handicapped Disability Certificate Application Form

  • लॉगिन करने के पश्चात आप को आवेदन भरें बटन पर क्लिक करना है | आवेदन भरें बटन पर क्लिक करने के पश्चात आप सेवा चुने भी विकल्प में  विकलांग प्रमाण पत्र पर क्लिक करें |
  • जैसे ही आप विकलांग प्रमाण पत्र पर क्लिक करेंगे | आपके सामने एक फॉर्म  ओपन होकर आएगा |
  • इस फॉर्म  में पूछी गइ सभी जानकारी सही सही भरे | और आवश्यक दस्तावेज और फोटो स्कैन करके अपलोड करे | सब करने  के पश्चात फार्म को सबमिट  कर दें |
  • इसके बाद आपको सरकारी फीस Rs10/- की जमा करनी होगी | इसके लिए आप अपने ATM का इस्तेमाल कर सकते हैं |
  • फीस भरने के पश्चात आपको एक हफ्ते के अंदर Handicapped Disability Certificate जारी कर दिया जाएगा |
  • साथ ही आप कभी भी आप अपने आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है  |  इसके लिए इसी वेबसाइट पर साइड में उपलब्ध बॉक्स में आवेदन संख्या डालकर चेक कर सकते है  |
यदि आपको Viklang Certificate कैसे बनवाएं ? Viklang Praman Patra Online , Handicapped Disability Certificate Download, Handicapped -Disability Certificate Application Form , Handicap Certificate Online Up, Handicap Certificate Online Registration, Physically Handicapped Certificate Application Form जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें | साथ ही दि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो ,तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं |

0 comments:

Post a Comment

Any Query Related Post Please Comments

www.fasterjobselection.in. Powered by Blogger.

Search This Blog