ऑनलाइन बिजली बिल कैसे भुगतान करे
मोबाइल एप्प से बिजली बिल कैसे जमा करे
अब NPCI ने BHIM एप के लेटेस्ट वर्जन में वन-टाइम मेंडेट फीचर को जोड़ दिया है। इस नए फीचर के जरिए यूजर्स उनकी पेमेंट्स बाद में किसी भी डेट पर शेड्यूल कर सकते हैं। उदहारण के लिए अगर आप महीने की 15 तारीख को अपने घर का किराया देना चाहते हैं तो आप 15 तारीख से पहले कभी भी अपने किराए को उस तारीख के लिए शेड्यूल कर सकते हैं। यहां नोट करने वाली बात यह है कि आपके शेड्यूल किए गए पैसे रहेंगे तो आपके अकाउंट में ही, लेकिन पेमेंट होने तक ब्लॉक रहेंगे। अच्छी बात यह है कि आपको उन पैसों का इंटरेस्ट मिलना बंद नहीं होगा।
एप्प से बिजली बिल भुगतान ऑनलाइन
स्टेप 1
दोस्तों सबसे पहले आप BHIM एप को ओपन करें और अपना 4 अंकों का पासकोड डालें और लॉगइन करें। अब होम स्क्रीन पर आपको Bill Pay ऑप्शन के नीचे एक नया UPI Mandate ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें चार टैब्स होंगे, जिनमें My Mandates, Create, Scan और Gift ऑप्शन होंगे। इनमें से My Mandates आपको आपके खुद से बनाए मेंडेट दिखाएगा और स्कैन ऑप्शन आपको रिसीवर के QR code को स्कैन कर मेंडेट बनाने देगा।
स्टेप 2
अब Create के अंदर शामिल UPI Mandate पर क्लिक करें। उसके बाद आपको रीसेंट रिसीवर्स की लिस्ट मिलेगी, जिन्हें आपने पहले भी पैसे भेजे होंगे। आप इनमें से एक को चुन सकते हैं और नई UPI ID भी एड कर सकते हैं।
स्टेप 3
अब जितनी राशि शेड्यूल करना चाहें आप उतनी राशि डालें और बॉटम में दिया गया Next बटन दबाए। अब एप आपसे इसकी फ्रिक्वेंसी पूछेगी, जो कि डिफॉल्ट रूप से ‘वन-टाइम’ यानी ‘एक बार’ में सेट हुआ होता है।
स्टेप 4
यह आपसे एक बार और UPI पिन कोड मांगेगा, PIN वेरिफाई होने के साथ ही आपकी पेमेंट शेड्यूल डेट तक के लिए ब्लॉक हो जाएगी और रिसीवर तक इसकी नोटिफिकेशन पहुंच जाएगी। रिसीवर के रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करते ही अमाउंट उसके अकाउंट में पहुंच जाएगा .
uppcl वेबसाइट से बिजली बिल कैसे भरें
दोस्तों आज का पोस्ट आप लोगो को कैसा लगा up बिजली बिल कैसे जमा करे ,भीम एप्प से बिजली बिल कैसे जमा करे ,गूगल पे से इलेक्ट्रिक बिल कैसे भरें ,paytm से बिजली बिल कैसे जमा करते है जाने किसी भी मोबाइल एप्प से बिजली बिल कैसे जमा करना है आदि की जानकारी हमने इस पोस्ट में आप को दिया है अगर इससे सम्बंधित कोई भी सवाल है नीचे कमेंट करे हम आप की जरूर हेल्प करेंगे || आप का अपना साथी धन्यवाद ||
0 comments:
Post a Comment
Any Query Related Post Please Comments