यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर ऑनलाइन स्टेटस कैसे चेक करें ,गन्ना पर्ची कलेंडर स्टेटस कैसे देखे, caneup.in web Portal से गन्ना पर्ची कलेंडर Status कैसे देखे,E-Ganna एप्प से गन्ना पर्ची कलेंडर स्टेटस कैसे देखे,यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर ऑनलाइन स्टेटस कैसे देखें, उत्तर प्रदेश गन्ना पर्ची कैलेंडर स्टेटस कैसे पता करें,यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर ऑनलाइन स्टेटस कैसे देखें , गन्ना पर्ची 2020 स्टेटस कैसे देखे , उत्तर प्रदेश गन्ना पर्ची कैलेंडर का स्टेटस कैसे पता करें .
यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर स्टेटस ऑनलाइन कैसे देखें .
गन्ना पर्ची कलेंडर स्टेटस कैसे देखे : दोस्तों आज की पोस्ट में हम लोग जानेंगे कि UP गन्ना पर्ची कैलेन्डर का स्टेटस कैसे देखें के बारे में , दोस्तों हम आप लोगों को बता दे हमारे इस पोस्ट में आपको बहुत ही आसानी से बताया गया है सभी तरीको से जिससे आप लोगों को कोई परेशानी न हो अपना गन्ना पर्ची कैलेन्डर 2020-2021 का स्टेटस पता करने में आप अपने घर से गन्ना पर्ची कैलेन्डर का स्टेटस चेक कर सकते है
उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानो को बहुत दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है उनकी गन्ने की खेती जो गन्ना मिलों को बेचते है कई बार ऐसा होता हो गन्ना किसानो को उनका सही दाम नहीं मिल पाता जिससे उन्हें काफी नुकसान होता है। कई बार किसान ने जो कर्ज उठाया होता है वो भी नहीं पूरा होता ये मिलों वाले बीच में ही खा जाते है| और इसका नुकशान किसान अपनी जान देकर करता है।
गन्ना पर्ची कैलेंडर का स्टेटस कैसे पता करें
गन्ना पर्ची 2020 स्टेटस कैसे देखे : अब हर किसान अपनी बेचीं गयी गन्ने की फसल का स्टेटस चेक कर सकता है। उसके गन्ना बेचने तथा गन्ना मिल तक पहुँचने तक तथा चीनी बनने तक का स्टेटस ऑनलाइन पोर्टल पर चेक कर सकता है। इसलिए किसान और चीनी मीलों के बीच जो डील होती है उसे सरकार ने डायरेक्ट कर दिया है।इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग ने एक पोर्टल तैयार किया है। जिसका नाम caneup.in web Portal है ।
इस पोर्टल पर आपको उत्तर प्रदेश के हर एक चीनी मिल की डिटेल्स मिलेगी। इस सुविधा से किसानो के समय की बचत के साथ साथ धन व्यय नहीं होगा। प्यारे दोस्तों आज हम अपने आर्टिकल के माध्यम से आपको बताने जा रहे है कि आप किस प्रकार गन्ना पर्ची कलेंडर 2020 का स्टेटस कैसे देखे देख सकते है ।अतः हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े ।
caneup.in web Portal से गन्ना पर्ची कलेंडर स्टेटस कैसे देखे
उत्तर प्रदेश में गन्ने की खेती करने वाले किसान ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी चीनी मील से सम्बंधित सर्वे ,पर्ची निर्गमन ,तौल भुगतान एवं विकास सम्बन्धी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते है , अब गन्ना किसानो को कही जाने की ज़रूरत नहीं है अब किसान घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से आसानी से UP Ganna Parchi Online Calendar 2020 का स्टेटस देख सकते है । देश के जो इच्छुक लाभार्थी गन्ना किसान गन्ना पर्ची कैलेंडर देखना चाहते है तो वह ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन देख सकते है और कई तरह के लाभ प्राप्त कर सकते है ।
E-Ganna एप्प से गन्ना पर्ची का स्टेटस कैसे देखे
यूपी सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी किसान भाई के लिए एक मोबाइल एप्प बनाया गया है जिससे वो बिना किसी परेसानी के अपना गन्ना पर्ची कैलेन्डर का स्टेटस चेक कर सकते है मोबाइल एप्प का नाम E Ganna है इसी एप्प से आप अपने गन्ने का भुगतान का स्टेटस भी चेक कर सकते है और किसान भाई अपना पिछला कितना गन्ना उत्पादन हुआ था उसका स्टेटस भी जान सकते है
अगर आप को e-Ganna मोबाइल एप्प को डाउनलोड करना चाहते है तो आप यहाँ से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते है नीचे हमने लिंक दे रखा है एक बार क्लिक करने पर e ganna एप्प डाउनलोड हो जायेगा .
- e ganna एप्प यहाँ से डाउनलोड करने के लिए लिंक e ganna एप्प डाउनलोड पर क्लिक करे
- या आप इस इ गन्ना एप्प को caneup.in की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है
- एप्प को अपने मोबाइल में इंस्टाल करने बाद आपको ओपन कर लेना है e गन्ना एप्प का होम पेज खुल जायेगा
- होमपेज पर आपको “किसान भाई अपने आंकड़े देखने के लिए निचे क्लिक करें ” लिंक पर जाना होगा।
- आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे कैप्चा को भरकर व्यू पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी सही भरनी होगी। फॉर्म के निचे आपको select grower का ऑप्शन मिलेगा वहां आपको अपना नाम भरना है और क्लिक कर दे।
- आपके सामने 4 ऑप्शन खुलेंगे उसमे से आपको गन्ना केलिन्डर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- आपकी गन्ना पर्ची कैलेन्डर की पूरी डिटेल्स दिख जाएगी।
यूपी गन्ना पर्ची कलेंडर 2020 का स्टेटस कैसे देखे
यूपी सरकार ने किसानो की मदद के लिए एक ऑनलाइन govt पोर्टल बनाया है जिससे किसान भाई अपनी खेती जो उन्होंने बेचीं है उसका स्टेटस और रूपए के भुगतान का स्टेटस देख सके। साथ ही फसल पर क्या रेट लगा है वो भी देख सकते है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फल्लो कर आप अपना गन्ना पर्ची कैलेंडर 2020 का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते है .
- सर्वप्रथम किसान भाई को चीनी उद्द्योग एवं गन्ना विकास मंत्रालय की ऑफिसियल साइट पर जाना होगा
- होमपेज पर आपको “किसान भाई अपने आंकड़े देखने के लिए निचे क्लिक करें ” लिंक पर जाना होगा।
- आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे कैप्चा को भरकर व्यू पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपको फॉर्म में दी गयी सभी जानकारी सही भरनी होगी। फॉर्म के निचे आपको select grower का ऑप्शन मिलेगा वहां आपको अपना नाम भरना है और क्लिक कर दे।
- आपके सामने 4 ऑप्शन खुलेंगे उसमे से आपको गन्ना केलिन्डर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- आपके सामने यूपी गन्ना पर्ची कलेंडर की डिटेल्स दिख जाएगी।
दोस्तों आपको मेरे द्वारा दी गयी जानकारी , उत्तर प्रदेश गन्ना पर्ची कैलेंडर स्टेटस कैसे पता करें,यूपी गन्ना पर्ची कैलेंडर ऑनलाइन स्टेटस कैसे देखें , गन्ना पर्ची 2020 स्टेटस कैसे देखे , उत्तर प्रदेश गन्ना पर्ची कैलेंडर का स्टेटस कैसे पता करें . कैसी लगी उम्मीद करता हूँ आप को आसानी से समझ आया होगा अगर गन्ना पर्ची कैलेन्डर से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो हमें जरूर कमेंट करें हम आप की तुरन्त मद्दद करेंगे अगर किसी और टॉपिक की जानकारी चाहिए तो नीचे कमेंट करके हमें बता सकते है ।
0 comments:
Post a Comment
Any Query Related Post Please Comments