Jio Phone में IPL मैच कैसे देखें,JioTV पर कैसे देखें IPL 2020 मैच,Jio Phone में IPL कैसे देखें २०२०,jio phone me ipl kaise देखे,Jio Phone में IPL Live,Jio Phone Se IPL 2020 Live Match Kaise Dekhe आदि की जानकारी आप को इस वेबसाइट पर आप को मिलेगी .
Jio Phone में IPL Match कैसे देखे .
Jio Phone में IPL Live Match कैसे देखें : घर बैठे आईपीएल मैच का लुत्फ डिज़नी प्लस हॉटस्टार, एयरटेल टीवी और जियो टीवी पर ऐसे उठा सकते हैं।हर बार की तरह एक बार फिर IPL 2020 शरू हो गया हैं औऱ भारत के साथ पूरी दुनिया मे आईपीएल मैचों का बहुत अधिक क्रेज हैं ऐसे में अगर आपके पास जिओ फ़ोन है तो आपके मन मे सवाल आता है कि Jio Phone में IPL Live Match कैसे देखें।
|
IPL Live Match Streaming
|
आज Jio फ़ोन को भारत के करोड़ों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता हैं और इसमें किसी एंड्राइड स्मार्टफोन की तरह फ़ीचर भी मिलते हैं तो यह सवाल आना लाज़मी है कि Jio Phone में IPL Match कैसे देखें।क्योंकि हर घर मे किसी न किसी के पास जिओ फ़ोन तो ज़रूर मिल ही जाता हैं औऱ इंटरनेट के सस्ता और फ़ास्ट होने के कारण आज अधिकतर लोगो Jio Phone में IPL देखने का शौक़ भी रखते हैं लेकिन Jio Phone में IPL Live Match कैसे देखें इसकी जानकारी सभी कोई नही होती है।इसलिए आज हम आपकों Jio Phone में IPL Match कैसे देखे इसके बारे में जानकारी प्रदान करने वाले हैं.
Jio Phone में IPL Live Match कैसे देखें
दोस्तों आप को बता दे Free में Jio Phone में IPL देखने को कोई तरीका नहीं हैं और अगर यह भी तो Jio Phone इस्तेमाल करने वालो के लिए वह बहुत मुश्किल होगा क्योंकि जिओ फ़ोन भले ही स्मार्टफोन की तरह हो लेकिन यह स्मार्टफोन नही हैं, IPL 2020 का लाइव प्रशारण Hotstar पर किया जाएगा पीछे साल आप फ़्री में 5 मिनट तक हॉटस्टार पर मैच देख सकते थे लेकिन अबकी बार आप बिना Hotstar सब्सक्रिप्शन के लाइव मैच नही देख पायेगें।
इसलिए अगर आप IPL Cricket Match प्रेमी है और बिना किसी परेशानी के लाइव मैच देखने चाहतें हैं तो आप दो तरीको के इस्तेमाल से IPL Live Cricket Match देख सकते हैं पहला हॉटस्टार की मद्त से दूसरा अपने जिओ फ़ोन में रिचार्ज के द्वारा सच्चाई ही है कि आप Free Jio Phone में IPL देखने के चक्कर मे इंटरनेट पर केवल अपना समय बर्बाद करेगें क्योंकि जिओ फ़ोन में यह करना आसान नही हैं हालांकि एक बार अगर आप Cricket Pack जिओ फ़ोन में लेते है तो आप 1 साल के लिए Hotstar का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Jio Phone में IPL Live Match Free में कैसे देखें
19 सिंतबर से IPL 2020 शरू हो चुका हैं औऱ पिछली बार की तरह अबकी बार भी डिज्नी+ हॉटस्टार के पास ही IPL 2020 के लिए विशेष डिजिटल टेलीकास्ट के अधिकार हैं लेकिन डिज्नी+ हॉटस्टार से IPL देखने के लिए आपको इनका सब्सक्रिप्शन प्लान लेना पड़ता हैं।
Up Ganna Payment 2019-20 कैसे चेक करे
अगर डिज्नी+ हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन की बात करें तो डिज्नी+ हॉटस्टार प्रीमियम का महीने का रिचार्ज 299 रुपये का होता है जबकी अगर आप यह पैक पूरे साल के लिए करते है तो आपको 1499 रुपये देने पड़ते हैं इसके साथ ही एक और प्लान है जिसका नाम डिज्नी+ हॉटस्टार VIP नाम है जिसमें आपको 399 रुपये पर पूरे साल के लिए मिलता हैं।
Jio Phone में IPL Live Match कैसे देखें
अगर आप IPL Matches का घर बैठे लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए डिज़नी+ हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन होना जरूरी है। इस बार फ्री सर्विस नहीं है तो ऐसे में आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें की डिज़नी+ हॉटस्टार के वार्षिक सब्सक्रिप्शन प्लान अभी प्रमोशनल ऑफर के तहत 399 रुपये के बजाय 365 रुपये में ऑफर किया जा रहा है।
मगर 365 रुपये में ये प्लान आपको तब मिलेगा जब सब्सक्रिप्शन लेने के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जाए। Disney+ Hotstar Premium के मंथली प्लान की कीमत 299 रुपये और वार्षिक प्लान की कीमत 1499 रुपये है।
Jio Phone से फ्री में IPL Live Match कैसे देखें
Disney+ Hotstar Subscription में ऐसे पाएं फ्री सब्सक्रिप्शन -रिलासंय जियो (Reliance Jio) और कुछ Airtel prepaid plans हैं जो डिज़नी प्लस हॉटस्टार सर्विस अपने रीचार्ज प्लान्स के साथ ही ऑफर कर रहे हैं। इसका मतलब आप 401 Jio Plan, 598 Jio plan, 448 Airtel plan या फिर 599 Airtel plan के अलावा भी कई ऐसे प्लान्स हैं जो आपको डिज़नी प्लस हॉटस्टार की फ्री सर्विस मुहैया कराएंगे।
बस इनमें से किसी भी प्लान से अपना मोबाइल नंबर रीचार्ज कराएं और फ्री में डिज़नी प्लस हॉटस्टार का लुत्फ फिर आप घर बैठे ही उठा सकेंगे। इतना ही नहीं, कुछ JioFibre Plans भी हैं जिनके साथ यूज़र्स को फ्री डिज़नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी एक्सेस दिया जाता है।
JioTV पर कैसे देखें IPL 2020 मैच
Reliance Jio ने डिज़नी+ हॉटस्टार के साथ हाथ मिलाया है, ऐसे में जियो के कुछ चुनिंदा प्लान्स यूज़र्स को फ्री सर्विस ऑफर कर रहे हैं। Jio 499 Plan और Jio 777 Plan ये दो जियो क्रिकेट प्लान्स हैं जो डेटा और अन्य सुविधाओं के साथ डिज़नी प्लस हॉटस्टार का मुफ्त एक्सेस भी आपको ऑफर करेंगे। इन प्लान्स की एक खास बात ये है की ये दोनों ही जियो प्लान्स डिज़नी प्लस हॉटस्टार वीआईपी के वार्षिक प्लान्स ऑफर करते हैं।
IPL 2020 मैच AirtelTV पर कैसे देखें
रिलायंस जियो की तरह एयरटेल के पास भी Airtel 401 Plan है जो वार्षिक डिज़नी प्लस हॉटस्टार के साथ 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 30GB डेटा भी फ्री ऑफर कर रहा है। एयरटेल का ये एक ऐसा प्लान है जो Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर करता है।
Jio Phone से फ्री में IPL Live Match देखने की लिए बेस्ट प्लान
JIO यूजर्स कैसे DISNEY+ HOTSTAR पर देख सकते हैं IPL 2020 LIVE STREAMING
- इसके लिए आपके पास एक वर्किंग रिलायंस जियो का कनेक्शन होना अनिवार्य है, अगर ऐसा है तो आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर के माध्यम से Hotstar App को डाउनलोड करना होगा.
- इसके बाद आपको अपने इसी फोन में Jio TV App को भी डाउनलोड करने की आवश्यकता है
- इसके बाद आपको Jio TV App पर स्टार क्रिकेट के चैनल्स पर जाना होगा
- इसके बाद आपको यहाँ परेशान होने की जरूरत नहीं है, यह अपने आप ही आपको Hotstar पर रीडायरेक्ट कर देने वाला है, इसका मतलब है कि इसके बाद आप अपने मोबाइल फोन पर IPL 2020 Matches को Online Free में देख सकते हैं।
- JIO-FIBER के यूजर्स के लिए IPL 2020 की लाइव स्ट्रीमिंग : आपको बता देते हैं कि Rs 849 की कीमत में ऊपर आने वाले सभी जियोफाइबर प्लान्स के साथ आपको IPL 2020 की लाइव स्ट्रीमिंग का एक्सेस मिलने वाला है। यह सभी प्लान Disney+ Hotstar के एक साल के VIP Content के सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं
- RS 2,599 वाला रिलायंस जियो प्लान : इस सालाना प्रीपेड प्लान में आपको 2GB डेली डाटा मिल रहा है, यह आपको 365 दिनों के लिए मिल रहा है। इसके अलावा 10GB डाटा आपको अलग से दिया जा रहा है। इसका मतलब है कि आपको इस प्लान में 12 महीने के लिए कुल 740GB डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान में आपको एक साल का Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।
- RS 401 वाला रिलायंस जियो प्लान : इस प्लान में आपको जियो टू जियो फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है, इसके अलावा 1000 मिनट अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए आपको दिए जा रहे हैं, हालाँकि इतना ही नहीं इस प्लान में आपको 100 SMS डेली भी दिए जा रहे हैं। इस प्लान में आपको जियो एप्स का कोम्प्लेमेंट्री एक्सेस भी मिल रहा है, इन एप्स में Jio Cinema, Jio TV और अन्य शामिल हैं।
दोस्तों यह थी आज की जानकारी Jio Phone में IPL Live Match कैसे देखें,उम्मीद करता हूँ आप लोगो को अच्छी लगी होगी इस तरह से आप Jio Phone से फ्री में IPL Live Match देख सकते है ,इससे सम्बंधित अगर आप का कोई सवाल है या आप आईपीएल 2020 लाइव मैच फ्री में नहीं देख पा रहें है तो जरूर आप नीचे कमेंट कर सकते है हम आप की जरूर मदद करेंगे ||आप का अपना साथी धन्यवाद ||
0 comments:
Post a Comment
Any Query Related Post Please Comments