Yono App Kya Hai Yono SBI Kaise Use Kare -Yono App Se Account कैसे खोलें

SBI YONO App क्या है, Account कैसे खोलें और बिना ATM कार्ड के पैसे कैसे निकालें

SBI का योनो एप ग्राहकों के लिए किताबें खरीदने, कैब बुक करने, मूवी, खाना पीना, ट्रैवल और मेडिकल सेवाएं भी इस अकाउंट में शामिल हैं.देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने नया एप लॉन्च किया है. इसे 'यू ऑनली नीड वन' (योनो) नाम दिया गया है. इस ऐप के जरिये एसबीआई की कई सुविधाओं का आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. 

Sbi बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोलें YONO एसबीआई नया खाता खोलने के ऑनलाइन


इसके जरिए सेविंग्स अकाउंट खोलने सहित कई सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है. योनो पर क्रेडिट कार्ड, लोन और इंश्योरेंस जैसी सर्विस भी मिलेंगी. इसे एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए बनाया गया है. एसबीआई के चैयरमेन रजनीश कुमार ने कहा कि इस एप के जरिये ग्राहक सभी तरह की फाइनेंशियल सर्विसेज का इस्तेमाल कर पाएंगे. हालांकि इसमें कैश जमा करने और पैसे निकालने की सुविधा नहीं होगी.

SBI YONO App से कौन सी सेवाएं मिलता है SBI YONO App Service Category

यह सेवाएं मिलेंगी अलग- अलग कैटेगरी में ग्राहकों के लिए किताबें, कैब बुक करना, मूवी, खाना पीना, ट्रैवल और मेडिकल सेवाएं शामिल होंगी. इसके अलावा फैशन, कैब और रेंट पर कार, डील्स, इलेक्ट्रॉनिक, फूड्स एंड इंटरटेनमेंट, गिफ्टिंग, ग्रॉसरी, जनरल स्टोर्स, हेल्थनएंड पर्सनल केयर, होम एंड फर्निशिंग, हॉस्पिटेलिटी एंड हॉलीडेज, ज्वैलर्स.


और कई अन्य सेवाएं एक ही ऐप SBI YONO App पर मिलेंगी. एसबीआई ने इसके लिए 60 प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ हाथ मिलाया है, जिनमें अमेजॉन, उबर, ओला, मिंत्रा, जबोंग, शॉपर्स स्टॉप, कॉक्स एंड किंग, थॉमस कुक, यात्रा, एयर बीएनबी, स्विगी और बाईजुस शामिल हैं.

SBI YONO App कैसे install करें? Yono SBI App Kaise Download Kare

योनो ऐप को इन्स्टाल करना काफी आसान है. इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए जो android या फिर iphone हो सकता है. इसमें से कोई सा भी फोन अगर आपके पास है तो आप उस फोन के app store पर जाएँ और सर्च बार में "SBI YONO App" सर्च करें. 

SBI YONO App क्या है Account कैसे खोलें

  1. आपके सामने ऐप आ जाएगा उसे पहले डाउनलोड करें और फिर इन्स्टाल करें. चाहे तो आप यहाँ से डायरेक्ट sbi योनो एप्प को डाउनलोड कर सकते है 
  2. app को डाउनलोड करने के बाद इसे install करे 
  3. YONO app को इन्स्टाल करने के बाद आपको उस पर रजिस्टर होना पड़ता है अपने अकाउंट की मदद से.

SBI YONO App पर रजिस्टर कैसे करें?


SBI YONO App को इन्स्टाल करने के बाद बारी आती है इसका रजिस्ट्रेशन करने की. इसका रजिस्ट्रेशन आप दो तरीके से कर सकते हैं. 

  • SBI YONO App पर रजिस्ट्रेशन करके 

  • SBI Net banking का इस्तेमाल करके 

SBI YONO App पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप चाहे तो अपनी इन्टरनेट बैंकिंग आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके पास SBI Net banking नहीं है तो आप अपने ATM card का उपयोग कर सकते हैं. 

1800-425-3800 – यह Toll-Free Number सभी Network Users के लिए 24×7 Available एसबीआई कस्टमर केयर नंबर है।


नरेगा का पैसा कैसे चेक करे 2020


SBI YONO App पर रजिस्टर करने का क्या है पूरा प्रोसेस 


  • SBI YONO App पर रजिस्टर होने के लिए नीचे कुछ तरीका को फालो करके आप आसानी से SBI YONO एप्प पर registar हो सकते है -.

  • जब आप SBI YONO app ओपन करेंगे तो आपको उस पर Existing customer का ऑप्शन दिखाई देगा. उस परआप को क्लिक करना होगा .

  • अगले पेज पर दो ऑप्शन आएंगे. 

  • I have internet banking ID और

  • I don't have internet banking ID. 

  • अगर आपके पास बैंकिंग आईडी है यानि नेट बैंकिंग है तो आप I have internet banking ID पर क्लिक करेंगे अगर बैंकिंग आईडी नहीं है तो आप I don't have internet banking ID पर क्लिक करेंगे. इसमें आप अपने एटीएम कार्ड की मदद से रजिस्टर हो सकते हैं.

  • अगर आप बैंकिंग आईडी की मदद से रजिस्टर कर रहे हैं तो आपको अपनी बैंकिंग आईडी और इन्टरनेट बैंकिंग की जानकारी यहाँ फिल करनी पड़ेगी जो की यह आप को अपने बैंक से लेना पड़ेगा.

  • अगर आप एटीएम कार्ड की मदद से रजिस्टर होना चाह रहे हैं तो आपको इसमें अपने एटीएम कार्ड की डीटेल देना पड़ेगी. जिसमें आपका कार्ड नंबर और फिर एटीएम पिन डालना होगा. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें .

  • इसके बाद आपको अपना Username और password बनाकर दर्ज करना है और सबमिट करना है.

योनो एप कैसे चलाएं
  • अगर आप पासवर्ड की जगह MPIN से लॉगिन करना चाहते हैं तो MPIN के Terms and condition को अच्छे से पढ़ें और फिर इस पर मार्क करें.

  • इसके बाद अपना 6 डिजिट MPIN सेट करें. अब जब आप लॉगिन करेंगे तो आपको यही 6 अंकों का पिन उपयोग करना है.उदहारण के लिए - 445566 ,232323,458911 आदि आप अपने अनुसार चुन सकते है 

योनो एसबीआई कस्टमर केयर नंबर

  • आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया है.

  • अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको यहाँ दर्ज करना है. 

  • इसके बाद आपका SBI YONO app काम करना शुरू कर देगा.

  • अब आपको SBI YONO app के homepage पर ला दिया जाएगा. यहाँ आकार आप अपने MPIN की मदद से लॉगिन कर सकते हैं. 

  • आप चाहे तो Netbanking User ID और password का भी उपयोग कर सकते हैं.

अपने मोबाइल में किसी का कॉल डिटेल्स कैसे निकाले

SBI YONO app पर अकाउंट कैसे ओपन करें? Yono Sbi Account Opening Process in Hindi


SBI YONO app पर अकाउंट बनाने के लिए आपको SBI YONO app एप्लिकेशन को ओपन करना है. इसमें आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें

  • Open a new digital account

  • Digital saving account 

  • Insta Saving account

Open a new digital account  पर क्लिक करना होगा. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने फिर से दो ऑप्शन दिखाई देंगे. पहला Digital saving account और दूसरा Insta Saving account. 

आप इन दोनों में से कोई भी एक अकाउंट खोल सकते हैं. इसमें आपको फॉर्म भरकर जमा करने की भी जरूरत नहीं होती है.जैसे ही आप इस पर अकाउंट के लिए रजिस्टर करते हैं तो अकाउंट को तुरंत ही एक्टिवेट कर दिया जाता है लेकिन ध्यान रहे की अगर आप digital saving account ओपन करवा रहे हैं तो आपको एक बार ब्रांच में बायोमेट्रिक वेरफिकेशन के लिए जाना पड़ेगा. इसके बाद आपके अकाउंट को एक्टिवेट किया जाएगा. इस अकाउंट में आपको 5 लाख रुपये का बीमा और एक Platinum कार्ड मिलता है जिसकी मदद से आप रोजाना ATM से 1 लाख रुपये तक निकाल सकते हैं.


Digital saving account कैसे खोलें?


Digital saving account काफी फायदेमंद रहता है. इसे ओपन करने के लिए आपको Apply Now पर जाना पड़ेगा. इसमें एक ऑप्शन Resume भी रहता है. ये इसलिए की अगर आप पहले से अकाउंट खोल रहे हैं और आपका सेशन एक्सपायर हो जाता है तो आप इस पर के वापस से अपने सेशन को वही से शुरू कर सकते हैं.

अब अगर आप apply now पर रहे हैं तो आपको कुछ जानकारी दी जाएगी जिसे आपको अच्छे से पढ़ना है.

  • सबसे पहले आप को अप्लाई now पर क्लिक करना होगा इसके बाद Next पर पर क्लिक करे.फिर आप अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालने और Referal Code डालें. 

  • अगर आपके पास कोई referal code नहीं है तो उसे छोड़ दें और सबमिट पर क्लिक कर दे .

  • अब आपके पास एक OTP आएगा जिसे आपको यहाँ एंटर करना है 

  • उसके बाद फिर से सबमिट पर क्लिक करें. 

  • अब अगले पेज पर आपको अपना password create करना है. ये 8 अंकों का होना चाहिए जिसमें आप अंग्रेजी के अक्षर, चिन्ह, नंबर ले सकते हैं. 

  • इसे करने के बाद Next पर क्लिक करना होगा .

  • अब FATCA/CRS Declaration आएगा जिसमें आपको Yes को select करना है. 

  • इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा 

  • जिसमें आपको अपनी पर्सनल डीटेल जैसे नाम, पता आदि भरना है. 

  • इसके बाद आपसे कुछ एडिशनल डीटेल मांगी जाएगी उसे भरें, फिर आपको अपने नॉमिनी की जानकारी को भरना है.

  • अब इसके बाद आपको अपनी नजदीकी ब्रांच चुनना है. 

  • यहाँ पर आपको लिस्ट दिखाई जाएगी उसमें से आपको कोई एक ब्रांच जो आपके नजदीक में हो वो चुनना है. फिर Next पर क्लिक करे. 

  • अब आपको एक रिफ्रेन्स कोड दिया जाएगा जो 15 दिनों के लिए वैध होगा. 

आपको अपना आधार कार्ड और रेफेरेंस कोड लेकर एसबीआई की उस ब्रांच में जाना है जिसे आपने सिलैक्ट किया था. यहाँ पर आपका बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन होगा जिसके बाद आपका अकाउंट वेरिफ़ाई क्या जाएगा.


SBI YONO app में पैसे कैसे ट्रांसफर करें?


  • YONO से पैसे ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले अपने YONO app को खोलें और लॉगिन करें. आप चाहे तो नेटबेंकिंग यूजर आईडी या फिर MPIN से लॉगिन कर सकते हैं. इसके बाद निम्न प्रोसेस फॉलो करें.

  • लॉगिन करने के बाद YONO app के dashboard में जाए. यहाँ आपको ढेर सारे ऑप्शन नजर आएंगे उनमें Fund transfer का ऑप्शन भी होगा उस पर क्लिक करें.

  • अब आपको सबसे लास्ट में Pay a beneficiary का ऑप्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें . यहाँ पर आपको अपना Internet banking profile password दर्ज करना है और फिर कन्फ़र्म करना है.

  • अब आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे की आप सामने वाले को किस जरिये से पैसा भेजना चाहते हैं. इसमें Account number को सिलैक्ट करें और Next पर क्लिक करें .

  • अब आप जिस भी व्यक्ति को पैसा भेजना चाहते हैं उसकी डीटेल जैसे अकाउंट नंबर, बैंक का नाम, व्यक्ति का नाम, IFSC code आदि जानकारी को फ़िल करें.

  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें और फिर आपके पास Your transaction is successful का मैसेज आएगा. इसका मतलब है की आपके पैसे ट्रांसफर हो गए हैं.



YONO app की मदद से ATM से पैसा कैसे निकालें?

अगर कभी आप अपना एटीएम कार्ड घर पर भूल आए तो आप अपने स्मार्टफोन में मौजूद YONO app की मदद से ATM से बिना कार्ड के पैसा निकाल सकते हैं. बिना कार्ड के योनो ऐप की मदद से पैसा निकालने के लिए निम्न प्रोसैस फॉलो करें.

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर YONO app को ओपन करें.

  2. इसमें YONO Cash सिलैक्ट करें.

  3. इसके बाद आपको जितने पैसे निकालना है उतने लिखें.

  4. अब आपको 6 अंकों का transaction PIN चुनना है. इसे आपको याद भी रखना है क्योंकि इसका उपयोग एटीएम में होगा.

  5. अब आपके मोबाइल पर के मैसेज आएगा जिसमें transaction number होगा.

  6. अब आप एटीएम में जाकर YONO cash का ऑप्शन चुने.

  7. अब आपको जो मैसेज के जरिये transaction नंबर मिला था उसे दर्ज करें.

  8. फिर आपको जितने पैसे निकालने है उतने लिखें. याद रहें यहा उतनी ही राशि डालें जितनी आपने अपने मोबाइल में डाली थी.

  9. अब अगले स्टेप में आपको 6 अंकों का वह PIN दर्ज करना है है जिसे आपने YONO app में डाला था और जिसे याद करने के लिए आपसे कहा गया था.

इस पिन को दर्ज करने के बाद आपको आपका कैश बिना एटीएम कार्ड की मदद से मिल जाएगा. 


दोस्तों कैसी लगी यह योनो एसबीआई अकाउंट कैसे बनाएं ,योनो एसबीआई कस्टमर केयर नंबर ,योनो एसबीआई कैसे यूज़ करें, Yono SBI App Kaise Download Kare, YONO एसबीआई पासवर्ड उदाहरण जानकारी उम्मीद करता हूँ आप लोगो को अच्छी लगी होगी इससे जुडी अगर कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कृपया नीचे कमेंट बॉक्स आप के लिए है जरूर कमेन्ट करे हम आप की तुरन्त जबाब देंगे ||आप का साथी धन्यवाद् ||


0 comments:

Post a Comment

Any Query Related Post Please Comments

www.fasterjobselection.in. Powered by Blogger.

Search This Blog