UPI se Payment kaise kare | UPI से पैसा कैसे भेजें | UPI से पैसे भेजने की कितनी लिमिट है | मोबाइल से UPI पेमेंट कैसे करें

UPI se Payment kaise kare , UP से पैसा कैसे भेजें 

upi se paisa kaise bheje
UPI PAYMENT

UPI से पैसा कैसे भेजें : आजकल लगभग सभी Payment सिस्टम में आपको UPI Payment का ऑप्शन जरूर मिल जाएगा। UPI Payment एक बेहद सिक्योर ऑप्शन है। और UPI Payment ट्रांजैक्शन करने से आपकी बैंक डीटेल्स अथवा एटीएम या क्रेडिट कार्ड डीटेल्स किसी के साथ शेयर नहीं होती है। जिससे यह बेहद सिक्योर ट्रांजैक्शन करने में समर्थ है।

यूपीआई पेमेंट क्या है? UPI se Payment kaise kare

यूपीआई पेमेंट क्या है? : UPI Payment आप कैसे कर सकते हैं। यूपीआई पिन क्या है, उपि पिन क्या होता है, भीम उपि क्या है, उपि पिन कैसे बनाये, और इसके लिए आपको क्या-क्या चीजों की आवश्यकता होगी। इन सभी सवालों का जवाब प्राप्त करने के लिए आपको यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना होगा। हम आपको यहां पर पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं।

UPI का पूरा नाम Unified Payments Interface है। जिसकी मदद से आप कहीं भी कभी भी किसी भी समय अपने बैंक अकाउंट से कोई भी Payment कर सकते हैं। साथ ही आप किसी भी व्यक्ति के बैंक अकाउंट में भी आसानी से पैसे भेज सकते सकते हैं। UPI Payment का उपयोग करके किए गए ट्रांजैक्शन काफी सिक्योर होता है। साथ ही ही सरकार द्वारा कैशलैस इकोनामी इकोनामी की स्थापना करने के लिए UPI का उपयोग करने वाले नागरिकों को कैशबैक ऑफर भी प्रदान किया जाता है। समय-समय पर विभिन्न प्रकार के ट्रांजैक्शन में आपको कुछ न कुछ कैशबैक मिल जाता है। 

UPI Payment App का उपयोग करना काफी आसान है। सामान्य जानकारी का उपयोग कर UPI Payment कर सकते हैं। UPI Payment का उपयोग करने के लिए यह जरूरी नहीं कि आप UPI एप्प का ही उपयोग करें। आजकल लगभग सभी वॉलेट जैसे – पेटीएम, गूगल तेज, फोन पे और भीम इसके साथ ही सभी प्रकार के बैंकिंग बैंक के ऐप में भी UPI इनबिल्ट है। आप किसी भी एप का उपयोग करके UPI Payment का सेटअप कर सकते हैं।

UPI से पैसे भेजने की कितनी लिमिट है? What is the limit to send money from UPI?

भारत सरकार द्वारा UPI के माध्यम से पैसे भेजने की लिमिट भी निर्धारित की गई है। UPI के माध्यम से कोई भी नागरिक एक ट्रांजैक्शन में ₹100000 से अधिक पैसे नहीं भेज सकता है। एक लाख से अधिक रुपए भेजने के लिए आपको कई ट्रांजैक्शन के माध्यम से पैसे भेजने होंगे।

कौन-कौन से बैंक में UPI की सुविधा उपलब्ध है? Which banks have the facility of UPI?

UPI की सुविधा भारत में लगभग सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में उपलब्ध है। UPI enabled बैंकों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है –

  • Andhra Bank
  • Axis Bank
  • Bank Of Maharashtra
  • Canara Bank
  • Catholic Syrian Bank
  • DCB Bank
  • Karnataka Bank
  • Union Bank Of India
  • United Bank Of India
  • Vijaya Bank
  • Punjab National Bank
  • Oriental Bank Of Commerce
  • TJSB
  • Federal Bank
  • ICICI Bank
  • UCO Bank
  • South Indian Bank
  • HDFC Bank
  • State Bank Of India
  • Standard Chartered Bank India
  • Allahabad Bank
  • RBL Bank
  • IDFC Bank
  • Kotak Mahindra Bank

UPI से जरूर जरूर संबंधित कुछ महत्वपूर्ण सवाल –

यूपीआई क्या है? What is UPI?

UPI का फुल फॉर्म Unified Payments Interface है। और यह रियल टाइम में पैसे ट्रांसफर करता है। इस ऐप का का निर्माण एनपीसीआई के द्वारा किया गया है। और यहां IMPS पर आधारित Payment है।

कौन से ऐप में UPI का उपयोग करना चाहिए –

UPI की सुविधा आपको बहुत से टाइप में मिल जाती है। आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी ऐप में UPI का उपयोग कर सकते हैं। UPI का उपयोग आप पेटीएम, भीम एप, फोन पे, गूगल तेज आदि के माध्यम से कर सकते हैं।

यदि किसी यूज़र का UPI ट्रांजैक्शन फेल हो जाता है। और उसके बैंक अकाउंट से पैसे से पैसे बैंक अकाउंट से पैसे से पैसे कट जाते हैं। तो उसे क्या करना चाहिए –

यदि किसी यूज़र के बैंक अकाउंट से पैसे कट जाते हैं। लेकिन उसका ट्रांजैक्शन fail हो जाता है। तो ऐसी स्थिति में उसके बैंक अकाउंट में 1 घंटे के अंदर पैसे वापस जमा कर दिए जाते हैं। यदि 1 घंटे के अंदर पैसे वापस जमा ना किए जाएं। तो यूजर को कस्टमर केयर से संपर्क करना चाहिए। 


UPI के माध्यम से आप ज्यादा से ज्यादा कितने पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं –

UPI के माध्यम से कोई भी यूजर एक समय में Rs-100000 तक का ट्रांसफर कर सकता है। Rs-100000 से अधिक पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको कई ट्रांजैक्शन के द्वारा ट्रांसफर करना पड़ेगा।

यदि आपको कोई कंप्लेंट करनी है। तो आप कहां कर सकते हैं –

UPI से संबंधित किसी प्रकार की कंप्लेंट करने के लिए आपको UPI एप में ही ऑप्शन दिया रहता है। वहां पर आप कंप्लेंट कर सकते हैं।

क्या आप UPI के माध्यम से छुट्टी के दिनों में भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं –

UPI के माध्यम से आप कभी भी कहीं भी 24*7 पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आप छुट्टी के दिनों में भी आसानी से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।

अगर आपको upi payment से सम्बंधित कोई भी दिक्कत आती है तो इस पोस्ट पर Comment Box में  कमेंट करके हमे सूचित कर सकते है .आपकी सहायता करके हमें अधिक ख़ुशी होगी धन्यवाद

0 comments:

Post a Comment

Any Query Related Post Please Comments

www.fasterjobselection.in. Powered by Blogger.

Search This Blog