PM स्वनिधि योजना क्या है ,पीएम स्वनिधी योजना online रजिस्ट्रेशन कैसे करें
नमस्कार दोस्तों आप सबका स्वागत है मेरे इस www.fasterjobselection.in पर आप सबको यह जानकारी लाभप्रद साबित होगी यही मेरी मेहनत का फल है आप सब को दिल से धन्यवाद। तो आइए आज हम आप लोगों को निचे दिए गए आज के नये पोस्ट के बारे में जानकारी देते है।
पीएम स्वनिधि योजना क्या है(What is PM Swanidhi scheme)
आज इस post में हम आपको इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे. जैसे कि यह योजना क्या है? इसके तहत कितने स्ट्रीट वेंडर्स को लाभ मिलेगा? इसके लाभ के दायरे में कौन-कौन से काम आएंगे? और इसके लिए आवेदन किस प्रकार से किया जा सकता है? आदि। आइए शुरू करते हैं-
पीएम स्वानिधि योजना में ऑनलाइन आवेदन |
देश में स्ट्रीट वेंडर्स यानी कि सड़क किनारे कपड़े, कॉपी किताबें, जूते, खाने पीने का सामान बेचकर अपना गुजारा करने वाले छोटे-मोटे विक्रेताओं, फड़ रेहड़ी लगाने वाले लोगों की संख्या करोड़ों में है। लॉक डाउन के बाद से उनकी रोजी-रोटी पर बुरा असर पड़ा है। शहरों में पाबंदियां लागू होने की वजह से यह लोग बाहर निकल कर अपना व्यवसाय नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे लोगों को उनका काम जमाने और आर्थिक सहायता देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना शुरू की है।
pm swanidhi yojana apply online kaise kare:-
- योजना का नाम -स्वनिधि योजना
- किनके द्वारा शुरू की गयी -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा
- लॉन्च की तारीक -1 जून 2020
- लाभार्थी -रेहड़ी पटरी वाले
- उद्देश्य -लोन प्रदान करना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक जून, 2020 को हुई कैबिनेट बैठक में पीएम स्वनिधि योजना शुरू करने पर निर्णय हुआ। इस योजना के तहत तय किया गया कि देश के रेहड़ी और पटरी वालों को अपना खुद का काम नए सिरे से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार 10 हजार रुपये का लोन देगी। इस राशि को ही स्वनिधि की संज्ञा दी गई है।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के पात्र लाभार्थी कौन कौन है:-
- नाई की दुकानें
- जूता गांठने वाले (मोची)
- पान की दूकानें (पनवाड़ी)
- कपड़े धोने की दूकानें (धोबी)
- सब्जियां बेचने वाले
- फल बेचने वाले
- रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड
- चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले
- ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले
- फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं
- किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले
- कारीगर उत्पाद
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में आवेदन कैसे करे :-
पूरे देश में जून में शुभारंभ होगा और जुलाई के महीने में लोन मिलना शुरू हो जाएगा। प्रारंभिक कार्यशील पूंजी ऋण प्राप्त करने के लिए बैंकों में ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे।
pm sva nidhi yojana online registration :
- सर्वप्रथम आवेदक को योजना की प्रधानमंत्री स्वनिधी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर होम पेज खुल जायेगा।
- इस होम पेज पर आपको Planning to Apply for Loan का ऑप्शन दिखाई देगा ।
- जिसके बाद Planning to Apply for Loan के सेक्शन सभी 3 स्टेप्स को ध्यान से पढ़ कर आगे बढ़ना है और View More के बटन पर क्लिक करना होगा ।
- View More के बटन पर क्लिक करने बाद कुछ इस तरह से दिखाई देगा
- इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको View / Download Form के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा क्लिक करने बाद कुछ इस तरह से दिखाई देगा।
- जिसके बाद आपके सामने स्वनिधि योजना के फॉर्म की पीडीएफ खुल जायेगा।
- आप इस योजना की पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते है। एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के बाद आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी। सभी जानकारी भरने के बाद आपको एप्लीकेशन के साथ अपने सभी जरुरी दस्तावेज़ों को अटैच करना होगा।
- इसके बाद आपके एप्लीकेशन फॉर्म को नीचे बताये गए संस्थानों में जाकर जमा करना होगा। नीचे संस्थानों की सूची दिखाई गयी है |
लोन देने वाले संस्थानों की सूची कैसे देखे:-pm sva nidhi yojana official website
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री स्वनिधी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- प्रधानमंत्री स्वनिधी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको नीचे View More के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
- इस पेज पर आपको Lenders List का विकल्प दिखाई देगा।
- Lendars List कुछ इस तरह दिखायी देगा। और Lender List में चार cotegory दिया गया है जैसे -सबसे पहले आप जहा के है वह का state चुने ,इसके बाद जिला ,फिर Lender cotegory और अंत में Lender नाम डाल कर search पर click करे .
- आपको इस विकल्प करने के बाद आपके सामने अगले पेज पर आपके सामने बैंक की सूचि खुल जाएगी।
- इस सूची को देखने के बाद आप जिसमे चाहे वहाँ जाकर अपना एप्लीकेशन फॉर्म जमा कर सकते है।
अपनी सर्वेक्षण स्थिति / सड़क विक्रेता सर्वेक्षण खोज की जाँच करें?
- सबसे पहले आपको प्रधानमंत्री स्वनिधी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा। इस होम पेज पर आपको नीचे view more के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर स्क्रीन पर अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको Vendor Survey List का विकल्प दिखाई देगा |
- आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा। विकल्प पर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा। आपको इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे राज्य का नाम, शहरी स्थानीय निकायों (ULB), Street Vendor यानि अपना नाम, पिता / पत्नी / पति का नाम, मोबाइल नंबर, certificate of vending no. आदि भरनी होगी .
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको Search के बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपनी सर्वेक्षण स्थिति / सड़क विक्रेता सर्वेक्षण खोज की जाँच कर सकते है।
पीएम स्वनिधि मोबाइल ऍप डाउनलोड कैसे करे?
- जैसे की आप सभी लोग जानते है कि आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने 29 जून 2020 को http://pmsvanidhi.mohua.gov.in/ वेबसाइट को पहले ही लॉन्च कर दिया है। अब MoHUA ने PM Svanidhi मोबाइल ऐप लॉन्च किया है।
- देश के लोग इस मोबाइल ऍप डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने एनरोइड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा।
- गूगल प्ले स्टोर पर जाने के बाद आपको सर्च बार में पीएम स्वनिधि ऍप को सर्च करना होगा और फिर आपको इन्टॉल के बटन पर क्लिक करना होगा।
- Google Play Store से PM Svanidhi Mobile App डाउनलोड करने का सीधा लिंक जल्द ही यहां अपडेट किया जाएगा। उसके बाद आप बड़ी ही आसानी से इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
दोस्तों, यह थी पीएम स्वनिधि योजना से जुड़ी जानकारी ,प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना ऑनलाइन आवेदन करना है,प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना 2020 में आवेदन,प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना आवेदन लास्ट डेट क्या है. आशा करते हैं कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित हुई होगी। यदि आप इसी तरह की कोई जनहित से जुड़ी योजना के बारे में जानकारी हमसे चाहते हैं तो उसके लिए हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके भेज सकते हैं।आपकी प्रतिक्रियाओं का हमें हमेशा की तरह से शिद्दत से इंतजार है ।।धन्यवाद।।
0 comments:
Post a Comment
Any Query Related Post Please Comments