नमस्कार दोस्तों आप सबका स्वागत है मेरे इस www.fasterjobselection.in पर आप सबको यह जानकारी लाभप्रद साबित होगी यही मेरी मेहनत का फल है आप सब को दिल से धन्यवाद। तो आइए आज हम आप लोगों को निचे दिए गए आज के नये पोस्ट के बारे में जानकारी देते है।
Chhattisgarh Ration Card List 2020 में ऑनलाइन नाम कैसे देखें?
यदि आप अपना नाम CG Ration Card List 2020 में देखना चाहते हैं। तो भी आप घर बैठे अपने मोबाइल से CG Ration Card List 2020 में अपना नाम देख सकते हैं।
CG Ration Card List 2020 में अपना नाम कैसे देख सकते हैं। साथ ही cg ration card, cg rashan card list 2020, राशन कार्ड खोजें cg, chhattisgarh ration card, cg rashan card search, राशन कार्ड ऑनलाइन cg, के बारे में आपको इस आर्टिकल के माध्यम से पूरी जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं।
CG Ration Card क्या है।
cg Ration Card क्या है। यह लगभग सभी लोगों को पता है। लेकिन फिर भी हम यहां पर बता देना चाहते हैं। कि cg Ration Card एक ऐसा दस्तावेज है। जिसकी सहायता से आप राज्य और केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए जा रहे राशन को बाजार मूल्य से कम रेट में हो प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही Ration Card का उपयोग आप अपने और परिवार के पहचान पत्र के रुप में भी कर सकते हैं। Ration Card मुख्यता देश के गरीबी रेखा से जीवन नीचे यापन करने वाले लोगों को प्रदान किया जाता है। ताकि ऐसे गरीब नागरिकों को बाजार से सस्ते रेट पर राशन उपलब्ध कराया जा सके।
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची में ऑनलाइन क्या क्या चेक कर सकते हैं?
01. राशन कार्ड हितग्राहियों की पूरी जानकारी।
02. ग्रामवार / वार्डवार सूची।
03. उचित मूल्य दुकानवार राशन कार्ड की जानकारी।
04. जाति / संवर्गवार जानकारी।
छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें
आइए दोस्तों अब हम शुरु करते हैं कि आप किस प्रकार से घर बैठे Chhattisgarh Ration Card List को चेक कर सकते हैं छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची ऑनलाइन चेक करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें-
01. सबसे पहले आप छत्तीसगढ़ शासन की ऑफिशियल वेबसाइट khadya.cg.nic.in में जाएं।
02. अब आपके सामने बहुत सारे विकल्प आएंगे छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा 2020 ऑनलाइन पर क्लिक करें।
03. अब आपके सामने राशन कार्ड का माड्यूल खुल जाएगा।
04. सार्वजनिक सेक्शन के नीचे दिए गए पहले लिंक “ BPL पीडीऍफ़ वितरण हेतु पावती (वार्ड/ पंचायत वॉर ) ” पर क्लिक करें।
05. अब आपको Cg State के सभी जिले का नाम दिखाई देगा इसमें अपने जिले का नाम चयन करें।
06. अब आपको चुने हुए जिले के विकासखंड और नगरी निकायों की सूची देखेगी।
07. उसके बाद अपने विकासखंड या नगरी निकाय का नाम पर क्लिक करें।
08. अब आपको उस क्षेत्र की उचित मूल्य की दुकानों की सूची दिखेगी अपने क्षेत्र की दुकान के नाम के आगे अपने राशन कार्ड के प्रकार के अनुसार राशन कार्डों की संख्या पर क्लिक करें।
09. अब आपको छत्तीसगढ़ राशन कार्ड की सूची मिल गया होगा।
अगर सूची में नाम नहीं है तो क्या करें?
अगर आपने हाल ही में राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो दस से पंद्रह दिनों का इंतज़ार करें अगर आवेदन स्वीकार लिया गया होगा तो कुछ दिनों में आपका नाम सूची में दिखने लगेगा अगर आपका नाम पहले सूची में था और अब नहीं है तो अपने ग्राम प्रधान (सरपंच) से सम्पर्क करें.
दोस्तों इस प्रकार से आप घर बैठे अपने मोबाइल लैपटॉप टेबलेट के माध्यम से आसानी से छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर यह पोस्ट आपके लिए फायदेमंद है तो आप अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें,और अगर कोई दिक्कत छत्तीसगढ़ राशन कार्ड लिस्ट के बारे आ रही है तो कमेन्ट करें हम आप जी जरूर सहायता करेँगे।
0 comments:
Post a Comment
Any Query Related Post Please Comments