Kotak 811 Savings Account Kotak Mahindra Bank Account Kaise Khole :-
कोटक महिंद्रा बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले : आजकल Kotak Mahindra Bank Saving Account Kotak 811 काफी चर्चा में है | Kotak Mahindra Bank में आप मात्र 5 मिनट में ही अपना सेविंग अकाउंट जीरो बैलेंस पर ओपन कर सकते हैं | और साथ ही इस Saving Account को ओपन करने के लिए आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट की भी जरूरत नहीं पड़ती है | और ना ही आपको ब्रांच विजिट करने की जरूरत पड़ती है | आपका Saving Account तुरंत ही एक्टिवेट भी कर दिया जाता है |
Kotak Mahindra Bank Account Kaise Khole |
Kotak Mahindra Bank जहां ग्राहकों को अपने मोबाइल द्वारा ही 5 मिनटों में Saving Account ओपन करने की सुविधा प्रदान कर रही है | वहीं दूसरी तरफ वह अन्य बैंकों की तुलना में सबसे ज्यादा इंटरेस्ट भी प्रदान कर रही है | आमतौर पर अब सभी बैंकों में Saving Account पर 3.5% का ब्याज प्रदान किया जाता है | वही Kotak 811 Savings Account में ग्राहकों को बैंक द्वारा 6% तक का ब्याज प्रदान किया जाता है |जो कि अन्य बैंकों की तुलना में काफी ज्यादा है |
कम डॉक्यूमेंट और सुविधापूर्ण Saving Account ओपन करने की प्रक्रिया के साथ ही Kotak Mahindra Bank अपने ग्राहकों को आज कल की लगभग सभी आवश्यक सुविधा प्रदान करती है | बैंक Saving Account से आप ऑनलाइन मनी ट्रांसफर , आईएमपीएस , RTGS , नेफ्ट जैसी सुविधाओं का फ्री में लाभ उठा सकते हैं | इसके साथ ही बैंक द्वारा प्रदान किए जाने वाले वाले डेबिट कार्ड का उपयोग करके आप ऑनलाइन शॉपिंग अथवा ऑफलाइन शॉपिंग भी कर सकते भी कर सकते हैं |
Kotak 811 Savings Account ओपन करने पर मिलने वाली सुविधाएं –
Kotak Mahindra Bank अपने ग्राहकों को कई सुविधाएं प्रदान कर रही है | जिनमें प्रमुख सुविधाएं निम्नलिखित हैं –
- कोटक Bank अपने ग्राहकों को Saving Account पर 6% तक का ब्याज प्रदान करती है |
- Kotak Mahindra Bank में कोई भी ग्राहक जीरो बैलेंस पर Saving Account ओपन कर सकता है |
- बैंक द्वारा ग्राहकों को वर्चुअल डेबिट कार्ड भी प्रदान किया जाता है | जिसका इस्तेमाल ग्राहक ऑनलाइन पेमेंट , शॉपिंग आदि में भी कर सकते हैं |
- यदि ग्राहक को फिजिकल डेबिट कार्ड की आवश्यकता हो तो वह इसके लिए भी आवेदन कर सकता है |
- कोटक महिंद्रा बैंक 811 सेविंग अकाउंट में आपको नेट बैंकिंग , मोबाइल बैंकिंग , नेफ्ट , आरटीजीएस आदि कि सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं |
Kotak 811 Savings Account ओपन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज –
अपने मोबाइल के द्वारा घर बैठे 5 मिनट में Kotak Mahindra Bank में Saving Account ओपन करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होती है –
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- और Android/IOS मोबाइल
Kotak 811 Savings Account Saving Account कैसे ओपन करें –
यदि आप Kotak 811 Savings Account को ओपन करना चाहते हैं | तो आप नीचे बताए जा रहे आसान से स्टेप्स को फॉलो करके चंद मिनटों में ही अपना Saving Account ओपन कर सकते हैं –
- सबसे पहले आपको अपने Android अथवा आईओएस में Kotak Mahindra Bank का मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा | आप चाहें तो यहां क्लिक करके डायरेक्ट भी डाउनलोड कर सकते हैं |
- एप्लीकेशन इंस्टॉल करने के पश्चात आपको इसे ओपन करना होगा | और उसके पश्चात होम स्क्रीन पर दिखाई देने वाले गेट स्टार्ट नाउ बटन पर क्लिक करना होगा |
Kotak Mahindra Bank Account Kaise Khole |
- जैसे ही आप गेट स्टार्ट नाउ बटन पर क्लिक करेंगे | आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा | यहां पर आपको अपना पूरा नाम और मोबाइल नंबर भरना होगा | और फिर Continue Button पर क्लिक करना होगा |
- मोबाइल नंबर इंटर करने पर आपके मोबाइल पर एक वन टाइम पासवर्ड आएगा | जिससे आपको इंटर करने के पश्चात अब Continue Button पर क्लिक करना होगा |
- मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के पश्चात आपको अगले स्टेप्स में अपना 12 अंकों आधार नंबर डालना होगा | आधार नंबर डालने के पश्चात Continue Button पर क्लिक करें |
Kotak Mahindra Bank Account Kaise Khole |
- अगले स्टेप्स में आपको अपना जेंडर सेलेक्ट करना होगा | और डेट ऑफ बर्थ भरनी होगी | और फिर नीचे दिए गए Continue Button पर क्लिक करना होगा |
- अब अगले स्टेप में आपको अपना एड्रेस भरना होगा | और फिर Continue Button पर क्लिक करें |
- अब अगले स्टेप में में आपको अपना पैन कार्ड नंबर , अपना व्यवसाय , अपनी एनुअल इनकम आदि की जानकारी की जानकारी देनी होगी | सभी जानकारी भरने के पश्चात Continue Button पर क्लिक करें |
- इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा | जहां पर आपको अपने Marital स्टेटस , अपनी माता का नाम , अपने पिता का नाम और ईमेल एड्रेस भरना होगा | और Continue Button पर क्लिक करना होगा |
Kotak Mahindra Bank Account Kaise Khole |
- इसके पश्चात आपको अगले स्टेप में अपना एमपिन सेट करना होगा | जिसका उपयोग करके ही आप भविष्य में Kotak Mahindra Bank के मोबाइल एप्लीकेशन में लॉगइन कर पाएंगे | आपको यह याद रखना होगा | अथवा आप कहीं पर इसे नोट कर के रख लें |
- MPIN में सेट करने के पश्चात अब Continue Button पर क्लिक करें |
- जैसे ही आप Continue Button पर क्लिक करेंगे | आपका Saving Account ओपन हो जाएगा | और आपके मोबाइल स्क्रीन पर आपका Saving Account नंबर , सी आर एन नंबर , IFSC कोड और UPI ID दिखाई देगा |
- आप चाहें तो अपने Saving Account में में में तुरंत ऑनलाइन ही कुछ पैसे डिपाजिट कर सकते हैं | या फिर आप इसे ऐसे ही छोड़ सकते हैं |
- अब आपका Saving Account ओपन हो चुका है | आप इसका उपयोग कहीं भी भी किसी काम जैसे – ऑनलाइन फंड ट्रांसफर , शॉपिंग अथवा रिचार्ज आदि में उपयोग कर सकते हैं |
Kotak 811 Savings Account के बारे में सामान्यता पूछे जाने वाले सवाल –
अक्सर लोगो द्वारा Kotak 811 Savings Account के बारे में निम्न सवाल पूछें जाते हैं –
1. Kotak 811 Savings Account ओपन होने के बाद क्या करें –
आपका Saving Account ओपन होने के पश्चात आप अपने मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से अपने Saving Account में लॉगिन कर सकते हैं | और आप अपने सेविंग अकाउंट का उपयोग किसी फंड ट्रांसफर , रिचार्ज , शॉपिंग आदि में कर सकते हैं |
2. अपने खाते में पैसे कैसे जमा करें –
आप चाहें तो ऑनलाइन ही अपने Saving Account में पैसे जमा कर सकते हैं | और यदि आप ऑनलाइन नहीं जमा करना चाहते हैं | तो आप Kotak Mahindra Bank की किसी नजदीकी शाखा में जाकर अपने Saving Account में पैसे जमा कर सकते हैं |
3. वर्चुअल कार्ड क्या होता है ? और इसका आप कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं –
Kotak Mahindra Bank द्वारा आपको आपके मोबाइल एप्लीकेशन में एक वर्चुअल डेबिट कार्ड भी प्रदान किया जाता है | जिसका उपयोग आप ऑनलाइन शॉपिंग आदि में कर सकते हैं |
4. क्या आप फिजिकल डेबिट कार्ड ले सकते हैं –
आप चाहे तो आप फिजिकल डेबिट कार्ड भी बैंक ब्रांच से प्राप्त कर सकते हैं | फिजिकल डेबिट कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको एप्लीकेशन देना होगा | और इसका प्रतिवर्ष आपको Rs-299/= का चार्ज भी देना होगा |
5. आप अपने Saving Account में कितने पैसे जमा कर सकते हैं –
जब तक आप अपने Saving Account का फुल केवाईसी नहीं करते हैं | तब तक आप मंथली सिर्फ Rs-20000/= तक का ही लोन लेन देन कर सकते हैं | और अपने सेविंग अकाउंट में ज्यादा से ज्यादा Rs-100000/= तक रख सकते हैं | यदि आपको यह लिमिटेशन को रिमूव करना है | तो आप बैंक में जाकर अपनी फुल केवाईसी करवा सकते हैं |
6. अपने Saving Account की फुल केवाईसी कैसे करें –
यदि आपको अपने Saving Account की लिमिटेशन को रिमूव करना चाहते हैं | तो आपको Kotak Mahindra Bank की किसी नजदीकी शाखा में जाकर अपना केवाईसी वेरिफिकेशन करवा सकते हैं | और आप चाहें तो 1807 26626 66 पर कॉल करके किसी बैंक कर्मचारी को अपने घर बुलाकर भी अपने Saving Account की फुल केवाईसी करवा सकते हैं |
7. क्या आपको चेक बुक मिल सकती है –
यदि आप तो अपने Saving Account को अपग्रेड कराते हैं | तो आप चेक बुक के लिए भी आवेदन कर सकते हैं | जब तक आप अपने सेविंग अकाउंट को अपग्रेड नहीं करेंगे | तब तक आपको चेक बुक प्रदान नहीं की जा सकती है |
8. बैंक Saving Account ओपन करने के नियम और शर्ते –
Kotak Mahindra Bank में Saving Account ओपन करने के कुछ नियम और शर्तें भी हैं | जो इस प्रकार हैं-
- आवेदनकर्ता ग्राहक का नाम आधार कार्ड में एक ही होना चाहिए |
- कोटक महिंद्रा सेविंग अकाउंट 811 ओपन करने के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए |
- आवेदनकर्ता के पास आधार कार्ड और पैन कार्ड होना आवश्यक है |
Kotak 811 Savings Account Saving Account लिमिटेशन –
क्योंकि आपका Saving Account आपके किसी भी डॉक्यूमेंट को बिना वेरीफाई किए ही ओपन किया गया है | इसलिए इस Saving Account की कुछ लिमिटेशन है | जैसे कि आप कोटक महिंद्रा सेविंग अकाउंट 811 में केवल Rs-20000/= तक का ही मंथली लेन देन कर सकते हैं | आप चाहे तो बैंक ब्रांच में विजिट करके अपने Saving Account को अपग्रेड कर सकते हैं | और इस लिमिटेशन को रिमूव कर सकते हैं |
दोस्तों आप इस तरह से अपने मोबाइल के द्वारा ही मात्र 5 मिनटों में Kotak Mahindra Bank में अपना एक Saving Account ओपन कर सकते हैं | और इसका उपयोग आप ऑनलाइन ऑफलाइन किसी भी प्रकार की सुविधा को प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं | यदि आपको Kotak 811 Savings Account क्या है ? मोबाइल से 5 मिनट में कोटक 811 अकाउंट कैसे ओपन करें ? जानकारी अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल भी ना भूलें | साथ ही यदि आपका किसी भी प्रकार का सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें | हम जल्दी ही आपके सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे |
0 comments:
Post a Comment
Any Query Related Post Please Comments