बिहार (KYP) कुशल युवा प्रोग्राम | कुशल युवा प्रोग्राम में आवेदन कैसे करें

बिहार (KYP) कुशल युवा प्रोग्राम | कुशल युवा प्रोग्राम में आवेदन कैसे करें

कुशल युवा प्रोग्राम क्या है : इस योजना के माध्यम से बिहार क्षेत्र निवासित छात्रों को कम्युनिकेशन स्किल्स, एवं कम्प्यूटर की प्राथमिक शिक्षा प्रदान की जाती है| योजना को अमल में लाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार के लिए सक्षम बनाना है|  का शुभआरंभ अक्टूबर 2016 में हुआ था ,बिहार सरकार द्वारा KYP (कुशल युवा प्रोग्राम) की जानकारी| इसमें किस तरह का Course करवाया जाता हैं और इसके लिए कितनी Fees लगती हैं? कौन कौन से स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं? इसका फॉर्म कहाँ से डाउनलोड करें और कौन कौन से Documents देने पड़ेंगे?                           

कुशल युवा प्रोग्राम में आवेदन कैसे करें
कुशल युवा प्रोग्राम में आवेदन कैसे करें

बिहार राज्य सरकार इस बात में विशवास रखती है की, उनके क्षेत्र निवासित छात्रों में प्रतिभा होने के उपरांत भी अंग्रेजी भाषा और कम्प्यूटर का ज्ञान कम होने के कारण वह स्पर्धा में पिछड़ जाते हैं| इसी त्रुटि को दूर करने हेतु बिहार KYP (कुशल युवा प्रोग्राम) का आह्वाहन किया गया है|

कुशल युवा प्रोग्राम (KYP )योग्यता

  • इस योजना का लाभ बिहार ने निवास करने वाले छात्र उठा सकते हैं|
  • छात्र को इस योजना का लाभ 10वी एवं 12वी कक्षा पास कर लेने के बाद ही मिल सकता है|
  • कुशल युवा प्रोग्राम के तहत छात्र की उम्र 15 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है|
  • एससी और एसटी के लिए उम्र सीमा 30 साल, ओबीसी के लिए 28 साल और दिव्यांग के लिए 30 साल है.

कुशल युवा प्रोग्राम (KYP ) Documents की सूचि

  • आधार कार्ड
  • 10वीं या 12वीं पास का प्रमाणपत्र
  • निवास स्थान का प्रमाण पत्र (पते का प्रमाण)
  • बैंक खाते की जानकारी (पासबुक कॉपी)

KYP / कुशल युवा प्रोग्राम के लिए Online Apply कैसे करें

  • #1 इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को ऊपर बताये सभी डाक्यूमेंट्स इकठ्ठा कर के निचे बताई वेबसाइट पर जाना होगा|
  • https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/ अधिकारिक वेबसाइट है इस पर क्लीक करें .
  • #2 अब आप को वेबसाइट के पहले ही पन्ने पर नया आवेदन पंजीकरण / new regestration का बटन मिलेगा|
  • #3 इस चरण में आप को अपना नाम, सरनेम, मोबाइल नंबर एवं ई मेल पता डाल कर खुद की इन डिटेल्स का वेरिफिकेशन कर लेना है|
  • #4 आप का पासवर्ड और आई डी आप के द्वारा पंजीकृत ई मेल पते पर भेज दिया जायेगा| जिसके माध्यम से आप इस वेबसाइट पर एक पंजीकृत यूजर की तरह लॉगिन कर सकेंगे|
  • #5 अब आप को सब से पहले आप का पासवर्ड बदल लेना है| उसके बाद लॉगिन कर के अपनी पूरी डिटेल्स भरनी होगी| जैसे की, डिस्ट्रिक्ट, गाँव का नाम, नगर निगम, बैंक अकाउंट, अभ्यास मार्कशीट, आधार कार्ड, जन्म तारीख, जाती, फोटो, परिवार माता पिता की डिटेल्स वगेरा|
  • #6 सारी डिटेल्स भर देने के बाद आप को बिहार क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा और मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं इन तीन योजना में से कुशल युवा योजना स्किम का चयन कर लेना है| और सबमिट कर देना है|
  • #7 इतना करते ही यह वेबसाइट आप को एक PDF फाइल  ई मेल कर देगा| जिसे आप को डाउनलोड कर के उस भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म में अपने 2 फोटो चिपका लेना है| उसके साथ अपने मार्क्सशीट और फॉर्म में मांगे गए अन्य प्रूफ का फोटो कॉपी (Zerox) जोड़ देना है|
  • #8 अब आप अपने इस फॉर्म को DRCC सेंटर पर ले जा कर जमा करा सकते हैं| फॉर्म के जमा होने के अगले 30 दिन के अंदर आप को इस योजना के लिए अप्रूवल मिल जाता है| अगर 30 दिनों में कोई जवाब ना आया तो आप खुद सेंटर जा कर भी पता कर सकते हैं|

कुशल युवा प्रोग्राम (KYP ) Course डिटेल्स

  1. कम्युनिकेशन स्किल्स – इस में हिंदी और अंग्रेजी लिखने पढ़ने की सिख दी जाती है| और इन दोनों भाषाओँ को बोलना भी सिखाया जाता है| भाषा उच्चारण, ग्रामर और शब्दकोष ज्ञान भी बढ़ाया जाता है| 
  2. कम्प्यूटर की जानकारी – इस में विद्यार्थी को इंटरनेट सर्फ़ करना, विंडोज़ ऑपरेट करना, गूगल एप्स की जानकारी, एम् इस वर्ड्स वगेरा की सिख दी जाती है| 
  3. सॉफ्ट स्किल्स – इसमें छात्र का व्यक्तित्व निखार किया जाता है| जिस से उनकी पर्स्नालिटी डेवलप होने लगती है|

कुशल युवा प्रोग्राम (KYP ) फॉर्म कहाँ से डाउनलोड करें

  • 10वी कक्षा  छात्रों का फॉर्म –
  • लिंक – https://skillmissionbihar.org/images/docs/KYP-Output-Form_10th-Pass-Candidates.pdf
  • 12वी कक्षा  छात्रों का फॉर्म –
  • लिंक – https://skillmissionbihar.org/images/docs/KYP-Output-Form_12th-Pass-Candidates.pdf

कुशल युवा प्रोग्राम (KYP ) Fees कितनी होगी


इस कोर्स को सिखने के इच्छुक विद्यार्थी को 1000 रुपियों की फ़ीस जमा करनी होती है| ज्ञान प्राप्त करने के बाद छात्र के पास परीक्षा पास करने के लिए तीन प्रयास होते हैं| जैसे ही छात्र परीक्षा पास कर लेता है तब उसके द्वारा दिए गए 1000 रुपये फ़ीस बैंक ट्रांसफर द्वारा उन्हें वापिस कर दी जाती है| अगर कोई छात्र तीन प्रयास के बाद भी उत्रिण नहीं हो पाता है तो उनकी फ़ीस जप्त हो जाती है.,
तो दोस्तों यह थी हमारी आज की जानकारी उम्मीद करता हूँ आप लोगों को अच्छी लगी होगी अगर इससे सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे हमें कमेंट जरूर करे आप का अपना साथी धन्यवाद ||

0 comments:

Post a Comment

Any Query Related Post Please Comments

www.fasterjobselection.in. Powered by Blogger.

Search This Blog