Aadhar Me Mobile Number Kaise Badle | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े | आधार कार्ड से मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन

Aadhar Me Mobile Number Kaise Badle ?

आधार के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का तरीका
आधार के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का तरीका

Aadhar Me Mobile Number Kaise Badle : हेलो दोस्तों स्वागत है आज के नए पोस्ट की जानकारी में ज हम लोग जानेंगे अपने आधार कार्ड ने अगर मोबाइल नम्बर जोड़ना हो तो कैसे आधार से नम्बर लिंक करते है ऑनलाइन सुबिधा से आप को एक बेहतर बिकल्प बताऊंगा अपने आज के इस पोस्ट में कृपया इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें जिससे आपको कोई परेशानी न हो लिंक करते समय आइये बिस्तार से समझते है यह जानकारी आधार से अपना नम्बर कैसे रजिस्टर करते है . 

मैसेज/CALL से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े ?

दोस्तों आजकल हर काम बहुत ही कम समय में हो जा रहा है , और ऐसे में कौन घंटो लाइन में खड़े होकर अपना काम कराना चाहते है , इसी समय और भीड़ के चलते भारत सरकार एक नया प्लान लेकर आया है जिसके माध्यम से घर बैठे अपने मोबाइल से मैसेज भेज कर अपना नम्बर आधार से लिंक करा सकते है कैसे करना है आइये नीचे समझते है कृपया ध्यान पुर्बक इस पोस्ट को पढ़ें नहीं तो थोड़ा मुस्किल हो सकता है .
  • सबसे पहले आपको uidai द्वारा दिया गया नम्बर जोकि टूल फ्री है उसपर काल करना होगा .
  • याद रहे आप आधार को जिस नम्बर से लिंक करना है आप उस से ही काल करे , आप के लिए अच्छा होगा आप दुशरे नम्बर से काल न करें .
  • टोल फ्री नंबर 14546 पर कॉल करना होगा. इस पर कॉल करने के बाद आप से आधार नंबर पूछा जाएगा. आपको अपना आधार नंबर एंटर करना है. 
  • जैसे ही आप अपना आधार नंबर यहां एंटर करेंगे, आधार के साथ रजिस्टर आपके मोबाइल नंबर पर 'वन टाइम पासवर्ड' आएगा, वैसे ही इस otp को इंटर करना होगा .
  • इतना करने के बाद आप का नम्बर आधार से लिंक हो जायेगा .
  • जानकारी दर्ज करते वक्त ये जरूर ध्यान रखें कि आप सही-सही जानकारी दें क्योंक‍ि जैसे ही आप अपनी आधार डिटेल यहां एंटर करेंगे, वैसे ही यूआईडीएआई का सिस्टम इसे वेरीफाई करेगा. जानकारी सही होने के बाद ही आपका नंबर लिंक होगा.

SSUP के माध्यम से आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर करना ?

SSUP के माध्यम से आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर (Register Mobile Number with Aadhar)  करने के लिए एक ऑनलाइन सुविधा होती थी। लेकिन अब इस सुविधा को बंद कर दिया गया है और आवेदक को आधार में मोबाइल नंबर रजिस्टर या अपडेट करने के लिए आधार एनरोलमेंट / अपडेट सेंटर जाना पड़ता है। अपडेट की प्रक्रिया में 90 दिन लगते हैं। आधार में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करना होगा -

  • आधार को नम्बर से लिंक करने के लिए UIDAI के अधिकारिक पेज पर जाएं
  • https://appointments.uidai.gov.in/easearch.aspx
  • आधार कार्ड सुधार फॉर्म भरें
  • आधार में जिस मोबाइल नंबर को अपडेट करना है, वह नंबर भरें
  • फॉर्म जमा करें और प्रमाणीकरण के लिए अपना बायोमेट्रिक्स प्रदान करें
  • कार्यपालक आपको एक रसीद देगा
  • रसीद में एक अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) होता है
  • URN का उपयोग करके आधार अपडेट स्टेटस (Aadhar Update Status) को ट्रैक किया जा सकता है
  • आधार में मोबाइल नंबर अपडेट (Upadte Mobile Number with Aadhar) करने के बाद आपको दूसरा आधार कार्ड लेने की आवश्यकता नहीं है
  • जैसे ही आपकामोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर हो जायेगा,आपके नंबर पर आधार के OTP आने लगेंगे जिनके माध्यम से आप विभिन्न सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं
  • आप UADAI के टोल-फ्री नंबर1947 पर कॉल करके भी आधार का अपडेट स्टेटस देख सकते हैं

आधार में अपना मोबाइल नंबर क्यों रजिस्टर करना चाहिए

आपके मोबाइल नंबर को आधार में रजिस्टर (Register Mobile Number with Aadhar) करने के कई कारण हैं।

  • आधार से संबंधित अधिकांश सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTPभेजा जाता है। सेवा का लाभ उठाने के लिए जो OTP भेजा जाता है उस से आधार की सुरक्षा और अधिक बेहतर होती है । यदि आपका नंबर आधार के साथ लिंक नहीं है, तो आप इन सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे
  • आधार सम्बन्धी समस्त ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर यूआईडीएआई के साथ रजिस्टर करवाना होगा
  • यदि आप अपना आधार ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपकोअपने मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP प्रदान करना होगा
  • यदि आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर है तो ही आपmAadhaar ऐप डाउनलोड करके अपना आधार अपने फोन में रख सकते हैं।

आधार में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करने का शुल्क

आधार में अपने मोबाइल नंबर को रजिस्टर करने (Register Mobile Number with Aadhar) या अपडेट करने के लिए आवेदक को आधार एनरोलमेंट / अपडेट केंद्र में जाने पर 25 / – रुपये बतौर शुल्क देना होगा। जितनी बार आप अपना मोबाइल नंबर अपडेट करेंगे, हर बार आपको रुपया 25 / – बतौर शुल्क देना होगा। हर बार अपडेट का अनुरोध करने पर शुल्क लिया जाता है। हालांकि, यदि एक साथ कई विवरणों को अपडेट करना होता है, तो आवेदक से इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता है।

आधार से संबंधित सवाल(Q&A)?

प्रश्न. पहली बार आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे रजिस्टर करें?
उत्तर: आधार में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर (Register Mobile Number with Aadhar) करने के लिए आपको नज़दीकी एनरोलमेंट केंद्र पर जाना होगा, आधार एनरोलमेंट फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर दर्ज़ करके फॉर्म जमा करना होगा। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको 25 रुपये बतौर शुल्क देना होगा।

प्रश्न. आधार कार्ड से अपनी ई-मेल आईडी को ऑनलाइन कैसे रजिस्टर करें ?
उत्तर: UIDAI द्वारा आधार से ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर को रजिस्टर करने की सुविधा बंद कर दी गई है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको आधार एनरोलमेंट केंद्र पर जाना होगा।

प्रश्न. आधार कार्ड (Aadhar Card) में दर्ज मोबाइल नंबर को अपडेट/ बदलने करने में कितने दिन लगते हैं?
उत्तर: आधार में विवरण अपडेट होने/ बदलने में लगभग 90 दिन लगते हैं। हालांकि, सफल रजिस्टर के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक पुष्टिकरण संदेश भेजा जाएगा।

प्रश्न. क्या मैं आधार कार्ड नंबर में एक से अधिक मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकता हूं?
उत्तर: नहीं, केवल एक नंबर को आधार के साथ रजिस्टर किया जा सकता है। हालांकि, एक ही मोबाइल नंबर को एक से अधिक आधार कार्ड के साथ रजिस्टर किया जा सकता है।

प्रश्न. यदि किसी उपयोगकर्ता को उसके रजिस्टर फोन नंबर पर आधार OTP प्राप्त नहीं हो रहा है तो क्या करे?
उत्तर: यदि उपयोगकर्ता को उसके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP नहीं मिल रहा है, तो वह यह जांच कर सकता है कि रजिस्टर नंबर सही है या नहीं। इसके लिए, यूआईडीएआई पोर्टल पर, मोबाइल नंबर वेरीफाई करें विकल्प पर क्लिक करें।

प्रश्न. क्या दो आधार कार्ड को एक ही मोबाइल नंबर से लिंक किया जा सकता है?
उत्तर. हां, एक मोबाइल नंबर को दो आधार कार्ड से लिंक किया जा सकता है। व्यक्ति अपना या अपने किसी भी पारिवारिक सदस्य का मोबाइल नंबरआधार से लिंक कर सकता है।

प्रश्न. यदि मेरा मोबाइल नंबर पहले से ही आधार के साथ रजिस्टर हैतो क्या मुझे फिर से अपने मोबाइल नंबर को लिंक करना होगा?
उत्तर. आपको अपना मोबाइल नंबर केवल एक ही बार आधार के साथ लिंक करना होगा। बार-बार एक ही मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने की आवश्यकता नहीं है

प्रश्न. मेरा मोबाइल नंबर आधार में रजिस्टर नहीं है। क्या मैं ऑनलाइन आधार सुविधा का लाभ उठा सकता हूं?
उत्तर. यदि आपका फ़ोन नंबर आधार के साथ रजिस्टर नहीं है, तो आप ऑनलाइन सेवाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे। उपयोगकर्ता के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाता है, जिसे दर्ज करके ही आप ऑनलाइन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

तो दोस्तों ये थी हमारी आजकी जानकारी आपको कैसे लगा हमे जरूर नीचे कमेन्ट करें , अगर कोई चीज समझ में न आया हो और आप का कोई सवाल तो जरूर पूँछ सकते है , यह जानकारी हमने कई समाचार पेपर और इसके ऑफिसियल वेबसाइट से हासिल करके आप तक पहुंचा रहे है , ताकि सभी की मदद मिल सके .

Madhya Pradesh Bijli Bill Kaise Dekhe | मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें | Mp बिजली बिल कैसे देखे मोबाइल से

Madhya Pradesh Bijli Bill Kaise Dekhe ?

मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें : मध्य प्रदेश बिजली बिल ऑनलाइन घर बैठे कैसे देखें? यह सवाल राज्य के काफ़ी लोगों के किये समस्या का सबब बन चुका है क्योंकि कई बार देखा जाता है कि हमारे बिजली तो आती है लेकिन उसका बिल कितना हो गया है इसकी जानकारी उपभोक्ता को समय और नही मिल पाती है इस बिल से जुड़ी जानकारी पाने के किये बिजली घर आदि के चक्कर लगाने पढ़ते है लेकिन शायद ही इसकी उचित जानकारी मिल पाती है। ऐसी कई समस्याएं भी जिस कारण MP Bijli उपभोक्ता समय पर अपना बिल जमा नही कर पाते है।

MP Electricity Bill Online
Check MP Electricity Bill Online

MP बिजली बिल कैसे चेक करें ?

अगर आप मध्य प्रदेश राज्य में रहते है और आपके यहाँ बिजली कनेक्शन है तो आपके लिए यह जानकर बेहद खुशी होगी कि मध्य प्रदेश सरकार अपने राज्य के नागरिकों के लिए MP Bijli Bill Status Check करने के लिए Online Portal लांच कर दिया है जहां से राज्य के बिजली उपभोक्ता घर बैठे बिजली बिल स्टेटस चेक कर सकते है। अब कैसे कर सकते है और इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया क्या है, और इसके लिए जरूरी दस्तावेज़ क्या होने चाहिए? आदि जैसी जुड़ी सभी जानकारी को शेयर करने जा रहे हज So इसलिए आज हमारा यह लेख आपके आर्टिकल आपके लिए बहुत Useful होने वाला है।

मध्य प्रदेश MP बिजली बिल कैसे चेक करें?

मध्य प्रदेश बिजली बिल चेक करना काफी आसान है लेकिन आपको जानकारी दे दे कि MP में मुख्य रूप 3 कंपनियों के द्वारा अलग – अलग क्षेत्र में बिजली supply की जाती है। तो आप किस क्षेत्र में रहते है और आपके क्षेत्र में कौन सी कंपनी बिजली सप्लाई करती है उसकी वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से Bijli Status को चेक कर सकते है। बाकी नीचे हमने कंपनी के नाम और उनकी वेबसाइट ओर विजिट करके किस तरह Bijli Bill Status Check कर सकते है उसकी पूरी प्रक्रिया के बारे में आप नीचे जान सकते है –

MP बिजली बिल कैसे देखे मोबाइल से ?

दोस्तों एमपी में अलग – अलग क्षेत्रो में 3 कंपनी के द्वारा बिजली प्रदान की जाती है जिनकी ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने की अलग – अलग प्रक्रिया है। नीचे हमने एक – एक प्रक्रिया के बारे में स्टेप by स्टेप बताया है तो जिस क्षेत्र में रहते है उसके अनुसार MP Bijli Bill Status Check कर सकते है , मध्य के पश्चिम क्षेत्र में MPKVVCL कंपनी बिजली सप्लाई करती है तो अगर आप इस प्रदेश के पश्चिम क्षेत्र में रहते है तो नीचे दी गयी स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपने बकाया बिजली बिल के बारे में जान सकते है –

मध्य प्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण बिजली बिल कैसे चेक करें?

दोस्तों ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने की अलग – अलग प्रक्रिया है। नीचे हमने एक – एक प्रक्रिया के बारे में स्टेप by स्टेप बताया है तो जिस क्षेत्र में रहते है उसके अनुसार MP Bijli Bill Status Check कर सकते है , आइये जानते है पूरा प्रोसेस -
  • सबसे पहले आपको MPKVVCL की Official website पर जाना है जिसका लिंक हमने यहां भी दिया है। तो इस लिंक ओर क्लिक करके सीधे इस वेबसाइट ओर जा सकते है।
मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें
मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे चेक करें
  • वेबसाइट के होमपेज पर आते ही यहां आपको कुछ ओप्शन मिलेंगे अब आपको इन दिए गए विकल्प में Retail Bill Payment पर क्लिक करके नीचे Enter IVRS No Enter करना है।
  • IVRI no एंटर करने के बाद आपको View &pay Energy Bill के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
Mp बिजली बिल कैसे देखे मोबाइल से
Mp बिजली बिल कैसे देखे मोबाइल से
  • अब यहां आपके सामने आपके बकाया बिजली बिल की सारी डिटेल निकल कर आ जायेगी।
  • यदि आप चाहें तो इस बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश पूर्ब विद्युत वितरण बिजली बिल कैसे चेक करें?

अगर आप मध्य प्रदेश पूर्व बिजली कंपनी से बिजली ले रहे है तो आप नीचे दिए गए पॉइंट को फॉलो करके आसानी से अपने बिजली बिल का स्टेटस चेक कर सकते है –
Mp बिजली बिल कैसे चेक करें
Mp बिजली बिल कैसे चेक करें
  • इसके बाद वेबसाइट पर आते ही इसके होमपेज पर आपको कुछ पूछी गयी जानकारी को आपको सही – सही भर देना है।
  • भरने के बाद आपको इसे सबमिट कर देना है। सबमिट करते ही आपके सामने आपके बिल की जानकारी निकलकर आ जायेगा।
  • यदि आप चाहें तो इस बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।

फ़ोनपे ऐप पर एमपी बिजली बिल कैसे चेक करें?

आप अपना MP बिजली बिल फोन-पे App पर भी देख सकते हैं। यह उन Mobile यूजर्स के लिये है, जो लेनदेन के लिये फोन-पे ऐप इस्‍तेमाल करते हैं।
  • सबसे पहले अपने मोबाइल में PhonePe App Download करके रजिस्‍टर कर लें। इसके बाद ऐप Open कीजिये।
  • होम-पेज पर आपको Electricity का विकल्‍प नजर आएगा। इस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप Billers चयन करें। ध्‍यान रहे आप जिस State में रहते हैं आपको उसी राज्‍य का Billers का चयन करना होगा।
  • Next Step में Business Partner Number (BP Number) Fill करने को बोला जाएगा। आप BP अपना नंबर भरें। यह आपका अकाउंट नंबर है। जिसे प्राप्‍त करने का तरीका ऊपर बताया गया है।
  • आप BP नंबर डालने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें।
  • बिजली नंबर सबमिट करने पर फोन-पे ऐप आपसे रिमाइंडर भेजने की अनुमति मांगेगा। आप रिमांइडर प्राप्‍त करना चाहते हैं तो आप Yes पर Click कर सकते हैं। अन्‍यथा इसकी कोई जरूरत नहीं है।
  • इतना करते ही आपको अपना एमपी बिजली बिल मोबाइल स्‍क्रीन पर दिखाई पड़ने लगेगा। यदि आप चाहें तो इस बिल का भुगतान भी कर सकते हैं।
तो दोस्‍तों यह थी हमारी आज की पोस्‍ट मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे देखें – एमपी ग्रामीण बिजली बिल कैसे चेक करें Bijli Bill Check MP यदि आप Bijli Bill Online Check in MP, Check MP Electricity Bill Online से संबंधित कोई अन्‍य प्रश्‍न पूछना चाहते हैं, तो आप हमसे कमेंट बॉक्‍स के जरिये पूछ सकते है ||धन्यवाद ||

Kaise Dekhe Bihar Bijli Bill 2021 | कैसे चेक करें बिहार का बिजली बिल | बिहार बिजली बिल का भुगतान कैसे करें

Kaise Dekhe Bihar Bijli Bill 2021 (बिहार बिजली बिल कैसे देखें)?

बिहार बिजली बिल कैसे देखें : दोस्तों नमस्कार हमारे इस जानकारी में आप सभी का स्वागत है आज हम लोग जानने वाले है बिहार बिजली बिल कैसे देखें की जानकारी ,जैसा की आप को पता है इस समय सभी कंपनियां अपना सभी काम ऑनलाइन माध्यम से ओपरेट कर रही है .

बिहार बिजली बिल का भुगतान कैसे करें
बिहार बिजली बिल का भुगतान कैसे करें

दोस्तों इसी ऑनलाइन की जो पहल है इसके तोर तरीके क्या है जिससे आप बिहार बिजली बिल कैसे देखें की जानकारी जान पाएंगे , आइये जानते है वह सभी प्रोसेस जिसके माध्यम से आप घर बैठे अपने एलेक्टिसिटी का बिल जमा या चेक कर सकते है . 

कैसे चेक करें बिहार का बिजली बिल (Kaise Check Kare Bihar Ka Bijli Bill Online)?

कैसे चेक करें बिहार का बिजली बिल : हमारे बिहार के सभी सदस्य जिनका भी घर बिजली से जगमग रोशन है और वह अपना ऑनलाइन तरीके से विहार राज्य का बिजली बिल का भुगतान करना या बिहार का ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी बिल जमा या चेक करना चाहता है तो ये जानकारी आप के लिए बहुत ही ज्यादा लाभकारी साबित होने वाली है . अगर आपको पता है कैसे जमा करते है ऑनलाइन विहार का बिजली बिल तो ठीक है अथवा मै आपको नीचे बहुत ही आसन भाषा में स्टेप बाई स्टेप बताने जा रहा हूँ आप से अनुरोघ है कृपया इस जानकारी को पूरा पढ़ें आइए जानते है क्या है प्रोसेस .

बिहार का बिजली बिल कैसे भुगतान करें?

बिहार का इलेक्ट्रिसिटी बिल कैसे भुगतान करें : जैसा की आप को पता है बिहार राज्य में दो कंपनियां अपना विस्तार पूरे बिहार राज्य में फैलाये हुए है जिससे पूरे बिहार में बिजली की आपूर्ति होती है , जिससे आप के घर में रोशनी जलती   है आइये जानते है वह कौन सी दो कंपनियां है जो पूरे बिहार राज्य में अपना बिजली दिया हुआ है .
पहला - North Bihar Power Distribution Company Ltd
दूसरा - South Bihar Power Distribution Company Ltd


दोस्तों आइये जानते है इन दो कंपनियों में आप सब अपना बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे जमा करेंगे , बिहार बिजली चेक करना काफ़ी आसान है बस इसके लिए आपके पास मोबाइल, कंप्यूटर होना चाहिए साथ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने के लिए आपके आप आपका बिजली कनेक्शन 12 नंबर का उपभोक्ता नंबर होना जरूरी है अगर आपको अपना उपभोक्ता नंबर याद नही है तो आप पिछले महीने जमा की गई बिल कॉपी में देख सकते है- बाकी अब आप बिहार बिजली बिल कैसे चेक इसके बारे में आप नींचे डिटेल में पढ़ सकते है.

नॉर्थ बिहार ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करें? | How to Check Online North Bihar Electricity Bill ?

नॉर्थ बिहार बिजली बिल कैसे चेक करे :बिहार राज्य के नार्थ जोन में NORTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD (NBPDCL) के द्वारा बिजली सप्लाई किया जाता है। नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने अपनी सभी उपभोक्ताओं के लिए ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने की सुविधा प्रदान किया है। लेकिन बहुत लोगों को इस सुविधा की जानकारी नहीं होने के कारण इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए हमने यहाँ बताया है कि घर बैठे नॉर्थ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करे ?


स्टेप 1 सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र खोल लीजिये। जैसे – गूगल क्रोम। इसके बाद एड्रेस बार में nbpdcl.co.in टाइप करके एंटर करें। या आप सीधे वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का भी उपयोग कर सकते है – nbpdcl quick bill paymen.

स्टेप 2 अब आप अपना जो पुराने बिल होगा उसमे से उपभोक्ता संख्या भरकर सबमिट करें आपके बिजली बिल में उपलब्ध है। डेमो के लिए नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट को देखें.

बिहार बिजली बिल कैसे देखें?
नॉर्थ बिहार बिजली बिल कैसे देखें?

स्टेप 3 जैसे ही दिए गए निर्धारित बॉक्स में अपना उपभोक्ता संख्या भरकर सबमिट करेंगे, नीचे बिजली का बिल दिखाई देगा। इसमें उपभोक्ता का नाम, बिल माह के साथ बिल अमाउंट दिखाई देगा। इसमें आप चेक कर सकते है कि इस माह आपका कितना बिजली बिल आया है।

साउथ बिहार बिजली बिल कैसे देखें?
साउथ बिहार बिजली बिल कैसे देखें?

स्टेप 4 अगर किसी माह आपको बिजली बिल प्राप्त नहीं हो या आप NBPDCL की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने बिल अमाउंट को वेरीफाई करना चाहे तब ऑनलाइन नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की वेबसाइट से अपना बिजली का चेक कर सकते है। इसके लिए बस आपको NBPDCL की वेबसाइट में जाना है। फिर अपना उपभोक्ता संख्या भरकर सबमिट कर देना है। जैसे ही उपभोक्ता संख्या सबमिट करेंगे आपको वर्तमान माह बिजली बिल दिखाई देगा।

साउथ बिहार ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करें? | How To Check Online South Bihar Electricity Bill

ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करें : अगर आप साउथ बिहार में रहते है तो नीचे दी गयी स्टेप को फॉलो करके साउथ बिहार बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है –

स्टेप 1 सबसे पहले आपको बिहार साउथ बिजली कंपनी की NBPDCL ऑफिसियल वेबसाइट पे जाना है।

स्टेप 2 वेबसाइट पर आते ही इसके होमपेज पर आपको Quick Bill Payment का Option मिलेगा जहां आपको क्लिक कर देना है।

स्टेप 3 अब यहां आपको एक फॉर्म मिलेगा जहां आपको उपभोक्ता नंबर डालना है और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।

ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करें?
ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करें?

स्टेप 4 सबमिट बटन पर क्लिक करते ही यहां आपके नाम के साथ आपके बकाया बिल से जुड़ी जानकारी निकल कर आ जाएगी।

स्टेप 5 यही आपको लास्ट में View Bill, Pay Bill के 2 ऑप्शन मिलेंगे।

स्टेप 6 अब अगर आप अपना बिल जमा करना चाहते है तो Pay bill पर क्लिक करके अपना बिल जमा कर सकते है। वही अगर आप View Bill पर क्लिक करते है तो आपके सामने आपके बिजली बिल की सम्पूर्ण जानकारी निकल कर आ जायेगी जिसे आप प्रिंट या डाउनलोड भी कर सकते है।

बिहार बिजली कैसे जमा करें? | How To Pay Electricity in Bihar

दोस्तों समय-समय पर बिजली बिल जमा करना काफी जरूरी होता है ताकि आपको एक साथ अधिक रकम जमा करनी ना पढ़े लेकिन बिजली बिल कितना हो गया और बिहार बिजली बिल ऑनलाइन कैसे जमा करें ? इसके उचित जानकारी नही होती है जिस कारण लोग अपना बकाया बिजली बिल नही जमा कर पाते है – इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमने बिजली बिल कैसे चेक कर इसके बारे में बताया है बाकी आप बिजली बिल कैसे जमा कर सकते है इसके लिए नीचे दी गयी स्टेप फॉलो कर सकते है –

  • सबसे पहले आपको उस वेबसाइट पर जाना है जहाँ आप रहते है जैसे कि नॉर्थ या साउथ अपने एरिया के अनुसार वेबसाइट पर विजिट करना है।
  • अब आपको सिंपल ऊपर दिए गए तरीक़े को अपनाते हुए अपना उपभोक्ता नंबर डालना है और सबमिट पर क्लिक कर देना है।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही यहां आपके नाम के साथ आपके बकाया बिल से जुड़ी जानकारी निकल कर आ जाएगी।
  • यही आपको लास्ट में View Bill, Pay Bill के 2 ऑप्शन मिलेंगे। अब अगर आप अपना बिल जमा करना चाहते है तो Pay bill पर क्लिक करना है।
  • अब यहां आपके सामने बिल जमा करने के कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे की क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड तो आप जिससे भी इस बिल को जमा करना चाहते है उसका चुनाव करके आसानी से पूछ गयी डिटेल के साथ बिजली बिल जमा कर सकते है।
तो दोस्तो ये था हमारा आज का जानकारी जिसमे हमने बिहार बिजली कैसे चेक करें?बिहार बिजली बिल कैसे जमा करे इसके बारे में आपको विस्तार से बताया है। आशा करता हूँ कि आपको दी गयी जानकारी महत्व पूर्ण रही होगी और आप सफलतापूर्वक बिहार बिजली चेक और जमा कर चुके होंगे।अगर आप का कोई सवाल है तो दोस्तों आप नीचे कमेंट बॉक्स में हमें कमेंट कर सकते है हम आपकी जरूर उत्तर देंगे ||धन्यवाद||

www.fasterjobselection.in. Powered by Blogger.

Today Post

Aadhar Me Mobile Number Kaise Badle | आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े | आधार कार्ड से मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन

Aadhar Me Mobile Number Kaise Badle ? आधार  के साथ  मोबाइल नंबर  रजिस्टर करने का तरीका Aadhar Me Mobile Number Kaise Badle : हेलो दोस्तों स्...

Search This Blog